गिरिडीह:सरकारी अमीन से मापी कराकर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग,ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन
गिरिडीह:जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ खेल मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में उपस्थित सीओ अविनाश रंजन को सेरुआ के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंप कर सेरुआ खेल मैदान का सरकारी अमीन से मापी करवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने लिए एक ज्ञापन सौंपा है।
![]()
उक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा कि सेरुआ खेल मैदान का स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। खेल मैदान 5 एकड़ 72 डिसमिल में है। अतिक्रमण होने से खेल मैदान संकरा हो गया है, जिससे बच्चों के साथ साथ युवाओं को खेल खुद करने में काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने सीओ से सरकारी अमीन से मापी करवा कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
मौके पर रविंद्र प्रसाद यादव, शिवपूजन यादव, अर्जुन मिस्त्री, उमेश यादव, अंकज सिंह, सीतो यादव, जयदेव सिंह, विपिन कुमार, अमित कुमार समेत कई उपस्थित थे।
Dec 05 2023, 19:31