देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139 वी जयंती मनाई गई
बेगूसराय: भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के अनूठे योद्धा और भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की 139 वी जयंती शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति द्वारा हर- हर महादेव चौक, उनकी आदमकद प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।
इस कार्यक्रम में बेगूसराय के जिला अधिकारी व अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जयंती और पुण्यतिथि मनाने का अर्थ है, हम उन महापुरुषों को याद करते हैं जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम में या जो देश की आजादी में शहीद हुए उनका जयंती और स्मृति उनके सद्गुणों को हर कक्षा के बच्चों के पाठ्यपुस्तक में रखा जाए। ऐसे महापुरुषों को शत-शत नमन
नगर निगम के पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महान योद्धा व भारतीय जनमानस के अमूल्य निधि थे। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन
नगर निगम के मेयर पिंकी देवी ने कहा कि सत्य ,अहिंसा ,अहिंसा ,दया, क्षमा, सहनशीलता करुणा के साधक थे। उनके सद्गुणों की व्याख्या चंद मिनटों में नहीं की जा सकती। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन
उपमेयर अनिता राय ने कहा कि भारतीय संविधान सभा के सदस्यों ने एकमत से उनको राष्ट्रपति के रूप में चयन किया। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन।
उपमेयर अनिता राय ने कहा कि भारतीय संविधान सभा के सदस्यों ने एकमत से उनको राष्ट्रपति के रूप में चयन किया। ऐसे महापुरुष को सत सत नमन।
इस अवसर पर वार्ड परिषद उमेश राय, विजय कुमार राय वार्ड परिषद, पुष्कर प्रसाद सिंह,मोहम्मद जुल्फिकार अली जदयू नेता, सरिता देवी वार्ड परिषद, कामेश्वर प्रसाद राय, राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी, विजय कुमार सिंह भाजपा नेता, राम उजागर सिंह, रंजीत ठाकुर, विजय कुमार भाजपा नेता, विशाल कुमार सिंह, अलख निरंजन चौधरी कवि, वरुण पंडित, आचार्य सीताराम शास्त्री, पुष्कर प्रसाद प्रत्यक्ष गवाह, उमेश पटेल शोषित समाज के अध्यक्ष, केदार भास्कर, अमेरिका ने अनेकों ने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण की
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Dec 03 2023, 20:40