/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :आगामी 04 दिसम्बर को जिले के छः प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे लगेगी पंचायत स्तरीय शिविर saraikela
सरायकेला :आगामी 04 दिसम्बर को जिले के छः प्रखंड तथा तीन नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे लगेगी पंचायत स्तरीय शिविर

 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी दिनांक 04 दिसंबर 2023 दिन सोमवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत तथा 03 नगर निकाय क्षेत्र के चार वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 02 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला- मुड़कुम

▪️ कुचाई- तिलोपदा

▪️ राजनगर- गेंगेरुली 

▪️ गम्हरिया- नुवागढ़

▪️ चांडिल- भादुडीह

▪️ नीमडीह- गौरडीह

▪️ नगर पंचायत सरायकेला- वार्ड संख्या-03

▪️ नगर निगम आदित्यपुर- वार्ड संख्या 13, 14

▪️ नगर परिषद कपाली- संख्या - 06

सरायकेला :नीमडीह के लावा निवासी सरस्वती देवी का विधायक ने कराया टीएमएच से एक लाख 95 हजार का बिल माफ।

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के लावा निवासी सरस्वती देवी का तवीयत खराब होने से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान सरस्वती देवी का तवीयत ठीक हुई और अस्पताल में उनका बकाया बील काफी हो गया। 

उनके पति संजय गोराई ने अस्पताल के बिल चुकाने में असमर्थकता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया। विधायक सविता महतो ने मामले को गमभीरता से लेकर अस्पताल प्रवंधक से वार्ता कर उनके एक लाख 95 हजार बिल माफ कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाई और घर भेजा। 

विपदा के समय विधायक के इस नेक कार्य के लिए संजय गोराई ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

सरायकेला :महिलाओं के हक - अधिकार, उचित सम्मान के लिए हमेशा आजसू तत्पर रहती हैं : हरेलाल महतो।

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक में अखिल झारखंड महिला संघ की बैठक हुई, जहां ईचागढ़ प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू नेता हरेलाल महतो उपस्थित थे। 

मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि आज पंचायत चुनाव में महिलाओं को समान भागीदारी सुनिश्चित करने का काम आजसू ने ही किया है। यहाँ तक कि आज महिला समूह जो गांव गांव में एक सशक्त संगठन बनकर उभरा है वह भी आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो को दूरगामी सोच का परिणाम है।

 उन्होंने कहा कि आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो जब उपमुख्यमंत्री थे, तब महिलाओं के समान भागीदारी और उचित सम्मान दिलाने में हर संभव प्रयास किया था। हरेलाल महतो ने कहा कि केवल नाममात्र महिला नेतृत्व होने से नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान के लिए दूरगामी सोच रखने वाला नेतृत्व की जरूरत है।

 उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में महिलाओं के हक - अधिकार, उचित सम्मान, आरक्षण की बात करने वाला कोई नहीं है, लेकिन आजसू ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो महिलाओं के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इस अवसर पर आजसू बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष योगेंद्र महतो, आजसू महिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमला मुर्मू, शिवेश्वर महतो, दामोदर सिंह मुंडा, पार्वती महतो, गोपेश महतो, दुर्योधन गोप, अरुण महतो, रेणुका पुराण, रेखा प्रमाणिक, गंगा मणी महतो, तपन उरांव, शिव चरण महतो, जीतू महतो, तुलसी महतो, दिलीप दास, भगत सिंह मुंडा, अक्षय महतो आदि ने बैठक को संबोधित किया। 

इस अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला के अखिल झारखंड महिला संघ के जिला सचिव के रूप में गंगामणी महतो को मनोनीत किया गया। वहीं, ईचागढ़ प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को आजसू नेता हरेलाल महतो ने बधाई दी एवं पार्टी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। 

आजसू महिला महासभा ईचागढ़ प्रखंड कमिटी गठन 

अध्यक्ष - शिवानी महतो

सचिव - शर्मिष्ठा महतो

उपाध्यक्ष - सरला महतो, इंद्रा देवी, वीणा देवी

कार्यकारी अध्यक्ष - कल्पना महतो

सह सचिव - लक्ष्मी देवी, सुकुरमनी देवी, बांसती देवी

कोषाध्यक्ष - सविना देवी

संगठन सचिव - साधना गोप

मीडिया प्रभारी - पंचमी महतो, तरुलता महतो

चाईबासा :पुलिस नें गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र से एक 8 किलो का आईईडी बम बरामद किया।

पुलिस को उड़ाने के लिए बिछा रखा था नक्सलियों नें बम

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। 

इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष कुमार शेखर नें बताया कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में 10 अक्तूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। अभियान के दौरान शनिवार को संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगी:-

1. 08 KG का 01 I.E.D.

आजीविका सखी मण्डल, से जुड़कर बिधूमुखी जी रही है सम्मानजनक जिंदगी

सरायकेला : समूह में जुड़ने से पहले विदुमुखी ने दारू बेचती थी साथ में पति अकेले सब्जी की खेती करते थे और परिवार में कुल तीन सदस्य हैं जिस कारण घर चलाने में दिक्कत होती थी जरुरत को पूरा नहीं कर पाते थे, चाह कर भी अपने पति की मदद करने के लिए कार्य नहीं कर पाती थी।

 समूह में जुड़ने के बाद की स्थिति -

सीआरपी टीम के दौरान गांव में वर्ष 2020 में 15 दिन के लिए ड्राइव टीम आई थी जिन्होंने समूह के बारे में ट्रेनिंग दिया गया और समूह में जुड़ने के बाद समूह संगठन 11 दीदी मिलकर एक सखी मंडल का गठन हुआ।

 पांच सूत्रों का पालन करते हुए अच्छे से समूह चलाने लगे। 

जेएसएलपीएस के माध्यम से फूलों झानों आशीर्वाद योजना के तहत सर्वे करके बिना ब्याज रहित ₹25000 दिया गया। अभी गाय,बत्तख पालन करके प्रत्येक माह 10,000 आए हो रहा है।

 समूह में जुड़ने से पहले दीदी को कई तरह का दिक्कतों का सामना करना पड़ता था एवं परिवार में इनको सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता था फूलो झानों आशीर्वाद योजना के तहत आजीविका के अन्य से साधनों से जुड़कर एवं हड़िया - दारू बेचना छोड़कर एक सम्मानजनक जिंदगी जी।रही है उन्होंने बताया कि उनका सपना है अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना।

सरायकेला :चांडिल अनुमण्डल स्तरीय विद्यार्थी प्रतिभा खोज परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से ।

सरायकेला : युवा विद्यार्थी केंद्र संगठन द्वारा संचालित अनुमंडलीय स्तरीय प्रतिभा विद्यार्थी खोज परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर यानी शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 13 जनवरी तक चलेगी।

इसके लिए संगठन की ऑफिशियल संपर्क/व्हाट्सएप नंबर : 9431991382 में टैक्स मैसेज भेजने पर एक गूगल फॉर्म दिया जायेगा या फिर QR code को स्कैन कर के भी आप गूगल फॉर्म पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है। या फिर अपने विद्यालय के कार्यालय से फार्म प्राप्त कर भरा जा सकता है।

फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा का संचालन श्री चिरंजीत महतो और श्री धनपति महतो की देखरेख में होगी।

संगठन के संस्थापक श्री सुवर्ण महतो तथा संरक्षक श्री सुशांत महतो एवं मुख्य संरक्षक श्रीमती मधुश्री महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा की लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड में निर्धारित केंद्रों पर दिनांक 28 जनवरी होगी। फॉर्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थीयों को अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देना है। इसके लिए 4 परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराई जाएगी। जो एडमिट कार्ड पर अंकित होगा।

इस वर्ष प्रतिभा विद्यार्थी खोज परीक्षा में कक्षा सातवीं से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां के तौर पर 2 साइकिल सह 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा और 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां के तौर पर 2 साइकिल सह 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए चांडिल अनुमंडल के किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में कक्षा 7वीं से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे, आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से किए जा सकेंगे। पात्र विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन/ अपने ही विद्यालय में भेजे जाएंगे। 2023 में तकरीबन तीन सो विद्यार्थी प्रतिभा विद्यार्थी खोज परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 20 सफल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 15 हजार रुपये दिए गए थे।

*सरायकेला : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जिले में आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक*


सरायकेला : माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के संभावित (06 दिसंबर) सरायकेला खरसावां जिले में आगमन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आज पुलिस अधीक्षक सरायकेला डॉक्टर विमल कुमार उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त नें माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की रूप रेखा पर बिंदुवार चर्चा करते हुए बताया कि आगामी 6 दिसंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री का सरायकेला खरसावां जिला में आगमन संभावित है। उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खरसावां प्रखंड के फुटबॉल मैदान खरसावां में संभावित है।

इस क्रम में उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, हेलीपैड,पार्किंग, विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल, विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन तथा विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण आदि तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित विभाग एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लाभुकों की आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों की वितरण संबंधित सूची 3 दिसंबर 2023 तक गोपनीय शाखा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 30 स्टॉल जैसे- कृषि, पशुपालन,कल्याण,समाज कल्याण, आवास,परिवहन,जल संसाधन, उद्योग, विद्युत, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, जेएसएलपीएस, मनरेगा, आवास, राजस्व, आधार केंद्र, बैंक, आई.पी.आर.डी, शिक्षा, श्रम एवं नियोजन, मत्स्य , पुलिस 100, जल संसाधन, विधुत, भूमि संरक्षण आदी) अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी तथा योजना संबंधित आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त में विभागीय पदाधिकारी को स्टॉल पर विभाग स्तर से पदाधिकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा योजना संबंधित आवेदन, पंपलेट/बैनर आदी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिए।वही संबंधित पदाधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर विधुत आपूर्ति, पेयजल तथा चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के विभिन्न वार्ड में शिविर का किया गया आयोजन

सरायकेला : आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के चिलकु, कुचाई प्रखंड के अरुवां, चांडिल प्रखंड के रसुनिया , तथा नीमडीह प्रखंड के आदरडीह तथा कुकड़ू प्रखंड के जानुम पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। वही नगर निकाय क्षेत्र के नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 9-10 में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।

खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत में विधायक दशरथ गागराई तथा नीमडीह प्रखंड के जानुम पंचायत में विधायक सबिता महतो हुए उपस्थित

'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई खरसावां विधानसभा, तथा नीमडीह प्रखंड के आदरडीह एवं कुकड़ू प्रखंड के जानुम पंचायत में माननीय विधायक श्रीमती सबिता महतो, इचागढ़ विधानसभा मुख्य अतिथि के रूपये में उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई एवं श्रीमती सबिता महतो जी के द्वारा सरकार द्वारा तीसरे चरण में चलाई जा रही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य तथा इससे होने वाले लाभ एवं सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की गई। साथ ही लोगो से अपने अपने पंचायतो में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करने के अपील की गई। इसके पश्चात शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है

▪️ खरसावां (चिलकु)- 1742 आवेदन/533 निष्पादन

▪️ कुचाई (अरुवां)- 1691 आवेदन/6311 निष्पादन

▪️ चांडिल (रसूनिआ)- 1693 आवेदन/ 519 निष्पादन

▪️ नीमडीह (आदरडीह)- 1624 आवेदन/ 613निष्पादन

▪️ कुकड़ू (जानुम)- 1535 आवेदन/622 निष्पादन

▪️ नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड-9, 10)- 276 आवेदन/00 निष्पादन

सरायकेला : आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत 02 दिसंबर 2023 को पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन

सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 02 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के तीन वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक भागीदारी का किया गया आयोजन

इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला- हद्दू

▪️ राजनगर- गम्हरिया

▪️ गम्हरिया- दुगनी

▪️ चांडिल- चिलगू

▪️ इचागढ़- टीकर

▪️ नगर निगम आदित्यपुर- वार्ड संख्या 11, 12 (सामुदायिक भवन आदित्यपुर)

▪️ नगर परिषद कपाली- संख्या - 05

चांडिल पुलिस ने बालू लदे एक हाइवा किया जब्त,चालक फरार

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के एन-एच 33 कान्दरबेड़ा आसपास चांडिल थाना पुलिस बल ने एक बालू लॉडेट हाईवा संख्या JH05CF0396 गाड़ी को पकड़ा। पुलिस बल को देखते ही हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले वहीं चांडिल पुलिस ने हाइवे को अपने कब्जे में लेकर बालू की चालान की जांच कर रही है।

चाण्डिल महिला पुलिस अधिकारी को पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इनका चालान का टाइमिंग फेल रहा ।

बालू लदा हाईवे पश्चिम बंगाल के गोपी बल्लवपुर से बालू ला रही थी । हाईवे गाड़ी नंबर संख्या JH05,CF, 0396 गाड़ी का 28/11/2023/-5 बज कर 17-मिनीट/,PM/ वैलिडिटी टाइम है । 29/11/2023/ 8 बजकर 17 मिनीट AM तक था ।

वही 1/12/2023 दिसंबर को सुबह चांडिल पुलिस ने कान्दरबेड़ा आसपास यह बालू लादे हाईवे को जप्त किया ।

चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की बालू लदा हाईवे पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिला गोपीबल्लभपुर से आ रही थी जो कि उसके पास चालान हे या नहीं इसका जांच जिला खनन अधिकारी करेगी।

बालू लोड हाईवा ट्रक पकड़ा जाने पर पं0बंगाल या बिहार का चालान पेश किया जाता है, जैसे सरकार को लाखों रुपया राजस्व नुकसान हो रहा है।

मिली सूत्र के अनुसार झारखंड राज्य के राजस्व का मिली भगत लुटहोता है। सरायकेला खरसावां जिला के कुछ पदाधिकारी की मिलीभगत से बालू माफिया हो रहा हे मालामाल जेसे पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिला के गोपीबल्लभपुर का चलाना की खरीदारी से और बालू सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत सुवर्णरेखा नदी के विभिन्न बालू घाट जेसे मानिकुई ,नीमडीह,चांडिल,ईचागढ़,तिरुलडीह , सोड़ो,जगरोडीह ,आदि घाटों से बालू की उठाव और चालान पश्चिम बंगाल की दिखाया जाता । एन एच 33 मुख्य राज्य मार्ग हाइवे में गाड़ी पहुंच जाने के बाद उक्त चालक का सो किया जाता । इससे अंदाजा लगाया जाए कितना गाड़ी लोकेल से अवेध बालू की धुलाई किया जाता हे।पश्चिम बंगाल की बालू के नाम पर ऊंचे स्तर से खरीदबिक्री होता हे।जिसे आप नागरिक को पीएम आवास बनाने के लिए मोटा रकम देकर बालू खरीदारी होता ।बालू के कारण आज कोई पीएम आवास अधर में लटके हुए हे।