/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़: जागरुकता ही एड्स से बचाव का मुख्य इलाज Azamgarh
आजमगढ़: जागरुकता ही एड्स से बचाव का मुख्य इलाज

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'विश्व एड्स दिवस' के अवसर पर जागरूकता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को एड्स कैसे फैलता है,उसके लक्षण क्या है, उससे कैसे बचा जाए आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अरविंद कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स को पूरी तरह से ठीक या ख़त्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसकी रोकथाम और जागरूकता ही इसका बचाव है। और कहा कि ऐसी घातक बीमारियों की चपेट में आने से बचने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिंह यादव ने कहा कि एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। एड्स का पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एड्स की पहचान संभावित लक्षणों के दिखने के पश्चात ही हो पाती है। महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा एड्स जागरूकता से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर मे पूजा मौर्या,अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार, सुशील त्रिपाठी,प्रगति दूबे, रानी राय एवं प्रवीण कुमार उपस्थित रहे । महाविद्यालय की छात्राओ में रीना,रुचि , शालू, करीना,श्रद्धा, सोनी, अर्चिता, प्रीती,मनीषा उजाला आदि ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत के जागरूक किया ।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल एवं धन्यवाद ज्ञापन अरूण प्रताप यादव ने किया।

आजमगढ़ :स्मार्टफोन का हुआ वितरण समारोह,स्मार्टफोन पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चे

आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के खोरसो स्थित रामबचन यादव महाविद्यालय में गुरुवार को सरकार द्वारा भेजे गए।स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कालेज के 458 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण हुआ।इस दौरान स्मार्ट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व शिक्षा मन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर घूप,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कालेज के प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के द्वारा 458 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

मुख्य अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चो के लिए चलाई गई यह योजना आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ देश और दुनिया से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन जानकारियां प्राप्त करेंगे।

राम आसरे विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन शिक्षा की ललक के साथ ही साथ आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में इनकी मदद करेगा।उन्होंने आगे कहा कि बच्चे ही इस देश के भविष्य है और शिक्षा ही उनका भविष्य तय करती है।

उन्हें इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए। जिससे छात्र और छात्राएं अपना सपना साकार कर सके।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राम आश्रय विश्वकर्मा,योगेश उपाध्याय अज़रा आज़मी,सपा नेता लईक अहमद,मनोज आदि थे।अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य राम प्रताप विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आजमगढ़- विज्ञान, गणित और कामर्स प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील के अनवार पब्लिक स्कूल एवं दिलजहा गर्ल्स इंटर कालेज गोधना में गुरुवार को विज्ञान, गणित एवं कामर्स प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल प्रदर्शित किए।

बच्चों ने रक्त जांच, थ्रीडी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, इंटरनेट बैंकिंग, ई-कॉमर्स, सौरमंडल सिस्टम, आवर्त सारणी, एयर कूलर, झरना, चंद्रयान, डायलिसिस, मानव हार्ट, मानव फेफड़ा, मानव डायलिसिस आदि के मॉडल प्रदर्शित किए।

अंत में विज्ञान, गणित एवं कामर्स प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले अनवार पब्लिक स्कूल के 10 बच्चों एवं दिलजहा मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज की 10 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। अनवार पब्लिक स्कूल के मॉडल मानव हार्ट एवं दिलजहा मेमोरियल इंटर कालेज के मॉडल इसरो को प्रथम स्थान मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सोहराब सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय कार्य करते हैं।

इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया।

मॉडलों को देखने के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। प्रधानाचार्य डॉ ऋचा गर्ग ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान, गणित एवं कामर्स विषय के प्रति रुचि पैदा करना है। ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें। बच्चों की प्रदर्शन से मुझे गर्व हो रहा है।

विभिन्न स्कूलों से अध्यापकों एवं बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शन का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए मॉडलों की प्रशंसा भी की। डॉ सोहराब सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मोहम्मद सलमान, आराधना शुक्ला, मनोज सिंह, सुमन सिंह, कृष्ना यादव,अरविंद मौर्य, बबलू राय, राम अवतार यादव, दिव्यांशु यादव आदि रहे।

निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था एवं ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के सम्बन्ध में मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ ।मण्डलायुक्त मनीष चौहान के निर्देश पर उद्योग विभाग द्वारा वृहस्पतिवार को उनके कार्यालय सभागार में निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था एवं ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में किये गये सुधारों से सम्बन्धित जानकारी देने हेतु मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए इन्वेस्ट यूपी लखनऊ के विषय विशेषज्ञ दिनेश मौर्य ने कहा कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत शासन द्वारा निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था में वर्तमान में अनेकों सुधार किए गये हैं तथा आवश्यकतानुसार अभी भी सुधार किये जा रहे हैं।

मौर्य ने बताया कि वर्तमान में निवेश मित्र पोर्टल पर 37 विभागों से सम्बन्धित 450 से अधिक सेवायें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि किये गये सुधार में छोटे व्यापारियों सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है तथा फैक्ट्री एक्ट में कतिपय सुधार करते हुए लाइसेंस की वैधता 5 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से लाइसेंस प्राप्त करने हेतु विभागों को अब अलग अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि पोर्टल पर एक साथ ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा एक ही क्लिक में एक साथ सभी लाइसेंस शुल्क भी जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।

इसके साथ ही आवेदन हेतु आवेदक द्वारा जिन जिन अभिलेखों को प्रस्तुत किया जाना है उसका पूरा विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध है। निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था में किए गये सुधारों के सम्बन्ध में श्री मौर्य ने बताया कि पूर्व में इस प्रकार के आवेदन में कमियॉं मिलने की दशा अलग अलग समय पर कमियॉं इंगित की जाती थीं, जिससे आवेदकों को काफी दिक्कतें होती थीं, परन्तु अब आवेदन में कमियॉं मिलने पर एक साथ ही अवगत करा दिया जाता है।

तथा सात दिन के अन्दर कमियों को पूरा कराया जाता है। कार्यशाला के अन्त में संयुक्त आयुक्त, उद्योग रंजन चतुर्वेदी ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर पूरी चेक लिस्ट उपलब्ध है, जिसमें सभी 37 विभागों और उनकी सेवाओं का पूरा विवरण उपलध है।

उन्होंने कार्यशाला में आये सभी उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों, विषय विशेषज्ञों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आज़मगढ़ परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया क्रमशः एसएस रावत, राजेश रोमन एवं मयाराम सरोज, सहायक आयुक्त उद्योग मऊ सगीर अहमद सहित तीनों जनपद के अद्यमी, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*आजमगढ़: मोदी ने दुनिया में भारत का बढ़ाया सम्मान : सूरज प्रकाश श्रीवास्तव*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के हुबीबगंज बाजार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव स्वागत किया गया। जैसे ही वे अपने काफिले के साथ पल्थी बाजार में पहुंचे , पहले से उपस्थित भाजपा जनों ने अपने अजीज नेता की आगवानी की और सुरज प्रकाश श्रीवास्तव जिंदाबाद भाजपा जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाते हुए काफिले के साथ हुबीबगंज बाजार पहुंचे। 

जहां पर उपस्थित सैकड़ों पार्टी कार्य कर्ताओं पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को केंद्र तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए यह भी कहा कि आज 

प्रधान मंत्री मोदी जी की देन है कि भारत का नाम पूरी दुनिया में सम्मान के साथ लिया जा रहा है। साथ-साथ उन्होंने उपस्थित लोगों से हाथ उठवाकर यह कहलवाया कि हम 2024में पुनः केंद्र में भाजपा की सरकार बनाएंगे।

 उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि प्रधान मंत्री मोदी जी तथा मुख्य मंत्री योगी जी जाति धर्म और मजहब की बात नही करते हैं ये लोग सभी धर्मो का सम्मान करते हैं आज देश तरक्की कर रहा है कोरोना काल में लोगो को मुफ्त खाद्यान्न देने का कार्य किया सबको पक्का आवास उपलब्ध कराया किन्ही कारणों से जिनको आवास नहीं मिल पाया है उनको भी 2024तक पक्का मकान मिल जाएगा केंद्र की भाजपा सरकार की देन है कि आज आयुष्मान कार्ड धारक परिवार पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकता है अन्नदाता किसान भाईयों को साल में छ हजार रुपए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के रुप में दी जा रही है बृद्धा, दिब्यांग पेंशन,और दिब्यांग जनों को जीवन सिगम बनाने के लिए मुफ्त उपकरण दिए गए हैं।

 विश्वकर्मा योजना से हुनर मंद लोगों के लिए ॠण, इस अवसर पर अल्पसंख्यक समाज के रईस अहमद बरईपुर, हिफ्जूर रहमान मीरअहमदपुर शाहजादा, मो0  साबिर भोरभऊ ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद बरईपुर गांव में रईस अहमद के घर पहुंच कर गांव के लोगों से परिचय कर उनकी समस्यों को सुना तथा अतिशीघ्र समस्यों के समाधान का आश्वासन दिया। तथा समस पुर गांव में वोटर चेतना अभियान में कार्य कर्ताओं को सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर डॉक्टर अभिषेक रावत पासी प्रदेश शोध प्रमुख अनुसूचित मोर्चा, राम स्वारथ राजभर,ठाकुर प्रसाद सिंह,सौरभ सिंह मोनू , अजय सिंह, इंद्रपति सेवक, राघवेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, सुबास चौहान, संजय राजभर, कमला सिंह, गुलाब मौर्या, अरुण राजभर, अशोक यादव, राम सरित , अनिल मिश्र, सुनील दूबे, मनीष सिंह, साबिर हुसैन, डॉक्टर अनमोल मौर्याआदि लोग उपस्थित थे।

*पुलिस विभाग में गोरखपुर जोन में मलाईदार जगह पर लगे बाबू व स्टेनों स्थानांतरण के बाद भी नई जगह पर जाने को तैयार नहीं*

 

गोरखपुर।पुलिस विभाग में नियुक्त बाबू और स्टेनों को कुछ अवधि के लिए अजनपदीय शाखाओं में स्थानांतरित किये जाने का प्राविधान है, जिसके क्रम में जिसके क्रम में जनपदीय शाखा का कार्य कल पूर्ण कर लिए बाबू स्टेनो का ट्रांसफर और जनपदीय पुलिस से अजनपदीय शाखा के लिए करीब 1 साल पूर्व पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से हुआ है लेकिन इनके रिलीविंग हेतु मुख्यालय का बार-बार पत्र आने के बाद भी इन्हें अब तक नई नियुक्ति स्थल के लिए प्रस्थान नहीं कराया गया है न ही यह जाना चाहते हैं कागज में इनका डेट फिक्स कर दिया जाता है ।

वह अपने टेबल पर बने रहकर कार्य कर रहे हैं क्योंकि यह जिले की मलाईदार जगह छोड़कर अजनपदीय शाखा में जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं और अधिकारीगण का भी इन्हें प्रश्रय प्राप्त है यदि अधिकारी कड़ाई से रिलीव का डेट फिक्स कर पालन करावे तो यह क्यों नहीं जाएंगे।

मजे की बात तो यह है कि पुलिस मुख्यालय को इनके रिलीविंग का अनुपालन भी भेज दिया जा रहा है लेकिन यह अपने स्थान पर पड़े हुए हैं इस श्रेणी में जनपद श्रावस्ती गोंडा परिक्षेत्रीय कार्यालय गोंडा संत कबीर नगर जोन कार्यालय गोरखपुर देवरिया महाराजगंज सहित जोन के लगभग सभी जिलों से कुछ न कुछ बाबू व स्टेनो को रिलीव होना है।

अतः पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में स्थानांतरित बाबू एवं स्टेनों को उनके नई नियुक्ति स्थलके लिए प्रस्थान कराया जाना औचित्य पूर्ण होगा।

*प्रशिक्षित जनप्रतिनिधि समाज को देंगे सही दिशा:रविकिशन*

पीपीगंज/गोरखपुर।ब्लाक सभागार भरोहिया में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उक्त बातें सदर सांसद रविकिशन ने कही।

श्री रविकिशन सफल व्यक्ति के संघर्षों पर विचार करते हुए कहा कि जीवन‌ मे‌ लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनवरत परिश्रम और आदर्श व्यक्तित्व के दिनचर्या से लेकर हर बात पर गौर करना होगा।

जिस तरह अच्छे इलाज के लिए अच्छे डाक्टर की आवश्यकता होती है ठीक उसी तरह किसी भी कार्य को ठीक से करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। और जनप्रतिनिधि को प्रशिक्षित करने के कार्य के लिए भाजपा संगठन को बधाई दी। 

प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता संतराज यादव के भाजपा संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान पर चर्चा किया। वहीं दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां, योजनाएं, और क्रियान्वयन पर विस्तार में चर्चा किया।

तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने संगठन की कार्यशैली, सम्पर्क,प्रवास आदि पर चर्चा किया।

अलग अलग सत्र में अलग भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंच की अध्यक्षता व संचालन किया ।

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, जिलामंत्री सदानंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष पीपीगंज राकेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष कैंपियरगंज धीरज त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष सोनौरा गणेश सहानी, मंडल अध्यक्ष कौड़ियां चन्द्र प्रकाश दुबे, ब्लाक प्रमुख भरोहिया डाक्टर सुनीता सिंह, ब्लाक प्रमुख कौड़ीया बृजेश यादव, ब्लाक प्रमुख कैम्पियरगंज अश्विनी जायसवाल, संजय सिंह,कौलबास सिंह,संगम द्विवेदी,सहित तीनों ब्लाकों के भाजपा समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

*वैशपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष ,पहुंची पुलिस टीम ,गांव के कुछ लोगों ने पुलिस गाड़ी पर किया हमला, वाहन क्षतिग्रस्त*

सन्तोष मिश्रा

अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव में बीती देर रात मामूली विवाद को लेकर आपस में दो पक्ष से भिड़ गए। सूचना पर अतरौलिया पुलिस टीम मौके पर पहुंची ।गांव के कुछ लोगों द्वारा पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया ।जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।

 इस बात की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बताते थाना क्षेत्र के वैशपुर गांव में 26 नवंबर को राजू निषाद पुत्र हीरा निषाद व अरुण कुमार सिंह पुत्र श्याम कुंवर सिंह के बीच मारपीट की घटना हुई थी ।उसी दिन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों पक्षों को में झगड़ा होने की आज भी संभावना है।

 थाना प्रभारी अतरौलिया सविंद्र राय व उनकी पुलिस टीम मौके पर गांव में पहुंची ।गांव के कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया है। जिसमें पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया ।मौके पर ग्रामीण एसपी अरूण कुमार सिंह, सीओ बूढ़नपुर किरन पाल सिंह सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई ।दोनों पक्षों से वार्ता पुलिस ने किया ।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि तहरीर प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आजमगढ़:-ओरिल गांव में हमारा भारत विकसित भारत के तहत योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ओरिल हमारा संकल्प रथ यात्रा रथ पहुँची। इस दौरान हमारा भारत विकसित भारत के तहत योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

हमारा संकल्प विकसित भारत के संकल्प रथ यात्रा का स्वागत अहरौला ब्लाक के ओरिल में पहुँचने पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर ब्लाक के अधिकारियों ने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना। गांव के लोगों ने आवास ,पेंशन राशनकार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि आदि की समस्याओं के बारे अवगत कराया गया ।

हमारा संकल्प ,विकसित भारत रथ यात्रा में पहुची वैन में लगी टीबी स्क्रीन पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि गोरखपुर के क्षेत्रीय युवा उपाध्यक्ष रानुप्रताप राजभर ने सरकार की योजनाओं का बखान किया ।

एडीओ पंचायत सजंय श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी ग्रामीणों की समस्याएं आयी है उनका विभाग के संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा ।

अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि एवं संचलन गुलाब चंद योगी ने किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम अवतार यादव ,तुलसी राजभर ,फैसल ,ब्रजेश यादव ,रामप्रीत मौर्य, दिलशाद ,बृजेश मौर्य आदि लोग रहे । प्रधान राम अवतार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

आजमगढ़:-रुपाली मिश्रा का केवीएस में चयन से हर्ष

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। रूपाली मिश्रा पुत्री संजय मिश्रा निवासी सिंगारपुर फूलपुर का चयन केवीएस टीजीटी में होंने से हर्ष व्याप्त है। रूपाली 2014 में बीए और 2016 में एमए गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी से की थी। रूपाली 3 बार नेट और एक बार जेआरएफ भी क्वालीफाई किया है।

वर्तमान समय मे वह पीएचडी कर रही हैं। उनके चयन से शुभचिंतकों सहित महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उदयभान यादव ने बताया कि रूपाली काफी होनहार छात्रा रही है।

रूपाली ने 3 बार नेट और एक बार जेआरएफ भी क्वालीफाई किया है। अभी वह काफी आगे जाएगी। रूपाली की सफलता से पूरा स्टाफ खुश है।