नीतीश के विधायक ने तेजस्वी के डॉक्टर को बताया गुंडा कहा-अभी इलाज करता हूं, रंगबाजी करोगे, नौकरी खत्म कर दूंगा; जवाब मिला-कोई दिक्कत नहीं
बेगूसराय सदर अस्पताल में JDU विधायक राजकुमार सिंह और डॉक्टर चंदन कुमार के बीच जमकर बहस हुई। इस बहस का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मटिहानी विधायक उंगली दिखाकर डॉक्टर को धमकाते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने डॉक्टर को गुंडा बताया। कहा कि तुम खुद बीमार हो, तुम्हारा इलाज करवाते हैं। तुम्हारी नौकरी खत्म कर दूंगा, इस पर डॉक्टर ने जवाब दिया कि कोई दिक्कत नहीं है।
विधायक राजकुमार सिंह डॉक्टर चंदन कुमार के बात करने के तरीके से नाराज दिखे, वहीं डॉक्टर बार-बार बोलते नजर आ रहे हैं कि बर्न वार्ड में उनकी ड्यूटी नहीं है, उनकी ड्यूटी इमरजेंसी में है।
विधायक : नर्स से, यहां कौन डॉक्टर हैं बुलाइए (नर्स ने इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर चंदन को बुलाया
विधायक : इलाज में लापरवाही क्यों हो रही है ?
डॉक्टर : मेरी ड्यूटी यहां नहीं है
विधायक : आपकी ड्यूटी नहीं है तो यहां क्यों हैं, लोग मर जाएंगे तब देखेंगे?
डॉक्टर : बच्चों के डॉक्टर को बुलाए और मेरी ड्यूटी नहीं है।
विधायक : तमीज से बात करो आप टेंशन में हैं, बीमार हैं क्या?
डॉक्टर : हां हम बीमार हैं।
विधायक : हम तुम्हारा इलाज कर दें, तुम्हारी नौकरी खत्म करेंगे, कहां घर है तुम्हारा ?
डॉक्टर : कोई दिक्कत नहीं है, मुंगेर घर है। ड्यूटी ही नहीं है मेरी, तो हम क्यों जिम्मेदारी लेंगे
दरअसल, मंगलवार को नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में एक खंडहरनुमा घर में रखे बम के ब्लास्ट होने से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज सदर अस्पताल सहित अन्य जगहों पर चल रहा है। राजकुमार सिंह घायल बच्चों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी।
विधायक परिजनों की शिकायत पर नाराज हो गए। उसके बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के कैबिन में पहुंच गए। वहां डॉक्टर चन्दन कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई। इस दौरान विधायक काफी गुस्से में नजर आए। राजकुमार सिंह ने सिविल सर्जन प्रमोद कुमार को फोन कर सदर अस्पताल बुलाया तो डॉक्टर प्रमोद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Nov 30 2023, 21:26