/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz ग्रामीण सम्पर्क मार्ग की हालत खराब,वाहन चलने मे परेशानी Amethi
ग्रामीण सम्पर्क मार्ग की हालत खराब,वाहन चलने मे परेशानी

अमेठी। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के परिक्षेत्र मे ग्रामीण सम्पर्क मार्ग खस्ताहाल हो चली है। सड़क मार्ग पर जगह जगह गडढे उभर आए है। कही कही जलभराव भी हो चला है। मरम्मत कार्य की गैग महज शो पीस बनकर रह गई है। पटरी पर झाडी उगी है। कही कही पटरी क्षतिग्रस्त हो चली है ।लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

कई ग्रामीण सम्पर्क मार्गो का कोड नंबर लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के अभियन्ताओ अब तक नही कर पाये है। जिस कारण उत्तर प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त और पुर्ननिर्माण की योजनाओ मे शामिल नही हो पा रही है।

सालिकराम पाल,श्याम नारायण पाल,राम करन कश्यप, वीरेंद्र कुमार बरनवाल,पुरुषोत्तम प्रकाश पाण्डेय,विद्या सागर तिवारी,अमर सिंह वनवासी,हरीलाल वनवासी,राम बली यादव,आदि बताते है कि इलाके की ग्रामीण सडके जर्जर हो चली है। जिन पर चलना मुश्किल हो चला है।

शिकायत भी हुई लेकिन कार्यवाही भी कागज पर सिमट जा रही है। ऐसी जर्जर सड़क जिसमे भरेथा लिंक मार्ग,गुगवाछ-पूरे काशी दत्त सम्पर्क मार्ग , गनेश लाल-पूरे मोतीराम सम्पर्कमार्ग,राजापुर-

सरायपान-ठेगहा सम्पर्क मार्ग,ठेगहा-शुकुलपुर सम्पर्क मार्ग, कडेरगाव-अलीपुर सम्पर्क मार्ग,बहोरापुर सम्पर्क मार्ग,परसोली सम्पर्क मार्ग की हाल बेहाल है। ग्रामीणो का कहना है कि सांसद और विधायक अपने निजी कामो मे व्यस्त है।

अखिर जनता कहा जाए।

अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि सरकार के पास भरपूर बजट है। ग्रामीण सड़को का कोडिंग नम्बर डालवाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए मेट और बेलदार को लगया गया है। कोडिंग नम्बर आते ही सड़क मार्ग की मरम्मत कार्य के लिए बजट की डिमांड भेजी जायेगी।

खबर है कि भरेथा लिंक मार्ग का कोडिंग नम्बर ऐलाट हो गया। बजट के डिमांड भेजा गया है। जर्जर सड़क को गड्ढा मुक्त अभियान मे शामिल किया जायेगा ।जल्द शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।

प्रधानमंत्री के बयान के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा

देश।देश के कई राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गैस सिलेंडर के दाम कम करने के दिये जा रहे बयान के खिलाफ अमेठी में कांग्रेसी आज सड़क पर उतर आये।गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में निकले कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ग्योण अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

कांग्रेसियों का आरोप था प्रधानमंत्री चुनावी रैली में जुमलेबाजी कर रहे है और सिलेंडर को पांच सौ रुपए में देने की बात कर रहे है जबकि जिन रज्यो में उनकी सरकार है वहाँ सिलेंडर महंगे दामो पर मिल रहा है।

दरअसल अभी हाल ही में कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए।चुनाव प्रचार कब दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन प्रदेशों में भाजपा सरकार आने पर 450- से 500 रुपए में सिलेंडर मिलने की बात कही।प्रधानमंत्री के इसी बयान को लेकर कांग्रेसी आज कांग्रेसी सड़क पर उतर आए।

हाथों में तख्ती बैनर लेकर गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय से निकले कांग्रेसियों ने पूरे कस्बे के भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट जाकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा पांडेय को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश सचिव ने कहा कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान जुमलेबाजी कर रहे है और 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कर रहे है जबकि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लेकिन यहां एक हजार रुपए से ज्यादा का सिलेंडर मिल रहा है।यूपी में भी सिलेंडर के दाम पांच सौ रुपए होने चाहिए।

जिला अद्यक्ष ने कहा वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि कांग्रेस शासित रज्यो में प्रधानमंत्री सिलेंडर पांच सौ रुपए मव देने की बात कर रहे है जबकि प्रदेश में भी उन्हीं की सरकार है तो यहां भी पांच सौ रुपए में सिलेंडर देना चाहिए।

आज इसी को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा गया है।

उद्यान विभाग अनुदान पर उपलब्ध करायेगा संकर प्रजाति के सब्जी बीज

अमेठी।सब्जी क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्य शिमला मिर्च 10 हेक्टेयर, संकर टमाटर - 40 हेक्टेयर, संकर पत्ता गोभी - 30 हेक्टेयर, संकर फूल गोभी - 40 हेक्टेयर, संकर कद्दूवर्गीय - 55 हेक्टेयर के सापेक्ष कुल 426 कृषकों का पंजीकरण कराया जा चुका है।

नवीन शासनादेश के अनुसार उद्यान निदेशालय से कुल 6 कम्पनियों में कलश सीड्स प्रा लि, मे बापना सीड्स प्रा लि, मे नामधारी सीड्स प्रा लि, मे इण्डो-अमेरिकन हाइब्रिड सीड्स (इण्डिया) प्रा लि, एडवाण्टा इण्टरप्राइजेज लि एवं मे नामदेव उमाजी एग्रीटेक (इण्डिया) प्रा लि को इम्पैनल्ड किया गया।

कृषको द्वारा इम्पैनल्ड कम्पनियों को जिनसे वे बीज क्रय कर रहे है, उन्हें बैंक के माध्यम से ही भुगतान किया जायेगा। तदोपरान्त बीज क्रय की रसीद कार्यालय में जमा कर डी बी टी के माध्यम से अनुदान का भुगतान कृषक के खाते में किया जायेगा।

इस प्रकार कृषकों को उन्नत प्रजाति के संकर शाकभाजी का बीज उद्यान विभाग से साब्सडी पर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और कृषकों की आय में वृद्धि होगी।संजय यादव, जिला उद्यान अधिकारी', अमेठी - 66 कृषक कार्यालय में जिस कम्पनी का बीज क्रय करना हो उसके नाम से चेक अंकित कर जमा करने के उपरान्त एक सप्ताह में बीज प्राप्त कर सकते है।

प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ने कहा कि कृषक अपना पंजीकरण कराने के उपरान्त कार्यालय में इम्पैनल्ड कम्पनियों से बीज क्रम की रसीद / बिल जमा करने के उपरान्त डी बी टी के माध्यम से अनुदान की धनराशि अपने खाते में प्राप्त कर सकते है।

विमल बने ब्लाक अध्यक्ष, विनोद कुमार बने मंत्री

शाहगढ़/अमेठी ।उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ विकास खंड शाहगढ़ इकाई का चुनाव सम्पन्न हो गया। जिसमें ब्लाक के कुल 53 सफाईकर्मी मतदाता थे, जिसमें 52 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया एक मत अवैध रहा।

मतदान के नतीजे के बाद अध्यक्ष के लिए विमल कुमार ने राम अवध को हराया, वही मंत्री पद के प्रत्याशी विनोद कुमार ने तेज प्रताप को हराया, संगठन मंत्री शरद कुमार यादव ने राम दुलारे, सम्प्रेक्षक पद प्रत्याशी संजय कुमार ने शिवशंकर को हराकर जीत हासिल किया, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार निर्विरोध चुने गए।

मतदान प्रक्रिया में चुनाव नामित अधिकारी सुरेश कुमार मिश्र और जीत लाल मौर्य की देखरेख में हुआ। चुनाव परिणाम के बाद सफाई कर्मियों ने विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर दीपू कश्यप, कामता प्रसाद, तुलसी राम, राम उजागिर यादव, राम सिंह यादव, प्रेम लाल, शेष राम, जंग बहादुर, राम यश विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।

शिक्षा के गहन ज्ञानार्जन के शिक्षा की आधुनिक तकनीक अपनाना नितान्त आवश्यक

पवनदूवे

अमेठी।स्पर्श महाविद्यालय सकरा रामनगर कल्याणपुर में शासन से प्रदत्त उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत बी.एड.पास कर चुके लगभग 100छात्र एवं छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया ! स्मार्ट फोन पाकर छात्र एवं छात्राओं ने खुशी का इजहार किया।इस अवसर पर समाज सेवी पवनदूवे ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आन लाइन क्लासेज के लिए स्मार्ट फोन के प्रयोग से छात्र एवं छात्राओं को काफी मदद मिलेगी।

शिक्षा के गहन अध्ययन के लिए शिक्षा की आधुनिक तकनीक अपनाना नितान्त आवश्यक है।छात्र एवं छात्राओं को इसके समुचित उपयोग की सलाह दी गई। छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की गई! वितरण समारोह में प्रबंधक श्री अंजनी द्विवेदी शिक्षक बलराम मौर्य दिवाकर तिवारी राम सुन्दर संजीव यादव इन्दरावती मौर्य मंशा राम राकेश प्रजापति राजकुमार एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षणोत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे!!

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।

अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विगत 27 अक्टूबर से चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।

बैठक में उन्होंने अभियान के दौरान अब तक बूथवार प्राप्त फॉर्मों की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को बीएलओ के माध्यम से अधिक से अधिक फार्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं का फार्म भरवाया जाए इसके लिए ग्राम पंचायत के साथ-साथ विद्यालयों में भी अभियान चलाकर फॉर्म भरवाने की कार्यवाही की जाए साथ ही जो मृतक या शिफ्टेड हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ स्वयं गांवों का भ्रमण करें एवं बूथों पर जाकर पुनरीक्षण कार्य की स्थिति को देंखे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

दो लाख रुपए नगद ,लकडी की शादी मे पूर्ण सहयोग करेंगे-अशोक तिवारी

प्रतापगढ। जिले के लोक सभा के प्रत्याशी अशोक तिवारी रहे। जिनके अनुज अनिल तिवारी ने सांगापटटी पहुंचे। जहाँ पर मृतक के घर पहुंचे ।परिजनो को भरोसा दिलाया ।और आश्वासन दिया। कि पुत्री की शादी मे तन,मन, धन से सहयोग करूगा।

 परिवार के पोषण के लिए मृतक के परिजनो को लोकसभा प्रतापगढ पूर्व प्रत्याशी के अनुज अनिल तिवारी ने दो लाख रुपए की सहायता राशि दिए। इस पुनीत कार्य के साक्षी पूर्व उप ब्लाक प्रमुख सण्डवा चन्द्रिका सन्त राम मिश्र, सरूवावा पूर्व प्रधान अविनाश तिवारी , सन्तोष कुमार पाण्डेय(पत्रकार),मनीपुर बृजभान तिवारी,पूर्व प्रधान दादूपुर दौलत मुन्ना तिवारी आदि सैकड़ो लोग की मौजूदगी रही ।

ऐसे पुनीत कार्यो से समाज को मजबूती मिलती है। लोगो ने ऐसे नेक काम की सराहना की है ।

पूर्व लोक सभा प्रत्याशी अशोक तिवारी ने कहा कि जनहित के लिए सदैव हमारा प्रयास रहेगा। मृतक के पुत्री की शादी मे तन मन धन से समर्पित रहूंगा। 

लोगो का सहयोग करना हमारा फर्ज है। नेक काम के लिए भरपूर मदत करने का मेरा वायदा है।

एएसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण,परेड की सलामी

अमेठी।अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली।इस दौरान उन्होंने मान प्रणाम ग्रहण करते हुए परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने के निर्देश दिए।एएसपी ने भोजनालय परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दरअसल आज मंगलवार को अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार अमेठी के रिजर्व पुलिस लाइन पहुँचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले मान प्रणाम ग्रहण करते हुए परेड का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहते हुए आम जन मानस से उचित व्यवहार और अपराधों की रोकथाम और समाज मे शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु आवश्यक हिदायतें दी।

एएसपी ने पुलिस लाइन के भोजनालय, बैरक,परिवहन शाखा में साफ सफाई रखने के साथ ही क्वार्टर गार्ड,स्टोर,कैश और गणना कार्यालय का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एएसपी ने कहा वही निरीक्षण को लेकर एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि आज पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई है।साथ ही भोजनालय बैरक आदि में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं।क्वार्टर गार्ड,परिवहन शाखा,कैश स्टोर और गणना कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया है।

आम जनमानस के प्रति पुलिस कर्मियों का व्यवहार अच्छा हो इसके लिए भी हिदायत दी गई है साथ ही अपराध पर रोकथाम और समाज मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के भी हिदायत दिए गए है।

9 कुण्डीय यज्ञशाला में गायत्री मंत्रों से आहुतियां देकर सम्पन्न हुई गायत्री महापुरश्चरण साधना की पूर्णाहुति

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर 15 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चली सामूहिक गायत्री महापुरश्चरण साधना (24 लाख गायत्री मंत्र जप) की पूर्णाहुति देव दीपावली पर्व कार्तिक पूर्णिमा को सैकड़ों लोगों द्वारा आहुतियां देकर सम्पन्न हुई।

 इस अवसर पर विश्व शांति, आतंकवाद समाप्ति और राष्ट्र रक्षा के लिए बलिदान होने वाले हुतात्माओं की आत्म शांति हेतु आहुतियां प्रदान कीगई।अपने व्यक्तित्व विकास हेतु इस जप अनुष्ठान में अनेक साधकों ने सवा लाख मंत्र जप तथा कुछ लोगों ने 51 हजार मंत्र जप किया। 300 से अधिक लोगों ने मन्त्र लेखन कर अपने जीवन में सर्वविध उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया ।

साधकों में प्रमुख रूप से सुभाष चन्द्र द्विवेदी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,डा चन्द्रावती सिंह,चन्द्रभान मिश्र, अरविंद कुमार सिंह, डा विजय लक्ष्मी सिंह, चिरौंजी लाल, संगीता शर्मा, इन्द्र देव शर्मा, संगीता तिवारी, त्रिवेणी प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने सहभागिता प्रदान की।

इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डा त्रिवेणी सिंह ने इस जप अनुष्ठान में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि अखण्ड ज्योति एवं वन्दनीया माता जी की जन्मशताब्दी 2026से पूर्व अमेठी में मार्च 2025 में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं युवा अभ्युदय कार्यक्रम सम्पन्न होना है जिसमें साधकों (मंत्र जप करने या मंत्र लेखन अनुष्ठान करने वाले लोगों) को ही देव पूजन का सुअवसर प्राप्त होगा। 

इस विशिष्ट आयोजन में युवाओं को विशेष भूमिका का निर्वहन करना होगा। इसमें कन्या कौशल और किशोर कौशल के कार्यक्रम के साथ ही एक अतिविशिष्ट सत्र आयोजित होगा जिसमें हजारों युवाओं को आज के विवेकानंद देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्याजी जीवन जीने की कला के गुह्य सूत्रों पर प्रकाश डालेंगे।

इस कार्यक्रम के साथ ही गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उत्तरोत्तर विकास हेतु शिक्षक गरिमा समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने के लिए शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में नवल किशोर सिंह, आलोक कुमार सिंह,डा राकेश कुमार मिश्र, मनोज कुमार द्विवेदी,राम शंकर पाठक आदि रहे। संयोजक राधेश्याम त्रिपाठी ने बच्चों में संस्कार,अपनी संस्कृति की आवश्यकता एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस परीक्षा में भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी को सहयोग देने का आह्वान किया।

अमेठी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया संविधान दिवस

अमेठी।अमेठी संसदीय क्षेत्र के पांचो विधानसभा में संविधान दिवस मनाया गया कार्यकर्ताओ ने संविधान दिवस के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए देश के प्रति उनके योगदान को अहम बताया

इस दौरान कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार संविधान दिवस पर अपने अपने विचार प्रकट किये।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पहले से सुनिश्चित कार्यक्रम दलित गौरव चौपाल आज संविधान दिवस के दिन गौरीगंज विधानसभा के मुसाफिरखाना ब्लाक अंतर्गत मुबारक़ पुर गांव में नवनियुत प्रदेश सचिव फरहान वारसी / जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल व ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव की अगुवाई मे हुआ।

तिलोई विधानसभा के कमई विराज गांव में जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल व धर्मराज बहेलिया की अगुवाई में सैकड़ो वरिष्ठ सामाजिक एवं समाज को नई दिशा की ओर दलितों की आवाज बुलंद करने वाले नेताओ ने कांग्रेस दलित गौरव चौपाल के माध्यम से संविधान दिवस मनाया।

जगदीशपुर विधानसभा के रानीगंज में दलित गौरव सवाद चौपाल के माध्यम से संविधान दिवस को नवनियुक्त प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र की अगुवाई में रामेश्वर पासी, राजकुमार पासी, सत नरायण पासी व वरिष्ठ कॉग्रेस नेता कामता मिश्र ने दलित गौरव संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की व गुरुप्रसाद त्रिपाठी सलाउद्दीन,अकमल, सतीश सिंहने डॉ भीमराव पर प्रकाश डाला।

अमेठी विधानसभा में विधानसभा प्रभारी बीरेंद्र मिश्र की अगुवाई में खाझा (वरियार शाह )में सैकड़ो संभ्रांत दलित नेताओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

सलोन के गांव खम्भरिया पूरे कुशल में सर्वेश सिंह व अर्जुन पासी की अगुवाई मे दलित गौरव संवाद चौपाल में डॉ, वकील,प्रधान, शिक्षक सहित दर्जनों दलित नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त क़र संविधान दिवस मनाया।