निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था एवं ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के सम्बन्ध में मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आज़मगढ़ ।मण्डलायुक्त मनीष चौहान के निर्देश पर उद्योग विभाग द्वारा वृहस्पतिवार को उनके कार्यालय सभागार में निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था एवं ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में किये गये सुधारों से सम्बन्धित जानकारी देने हेतु मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए इन्वेस्ट यूपी लखनऊ के विषय विशेषज्ञ दिनेश मौर्य ने कहा कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत शासन द्वारा निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था में वर्तमान में अनेकों सुधार किए गये हैं तथा आवश्यकतानुसार अभी भी सुधार किये जा रहे हैं।
मौर्य ने बताया कि वर्तमान में निवेश मित्र पोर्टल पर 37 विभागों से सम्बन्धित 450 से अधिक सेवायें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि किये गये सुधार में छोटे व्यापारियों सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है तथा फैक्ट्री एक्ट में कतिपय सुधार करते हुए लाइसेंस की वैधता 5 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से लाइसेंस प्राप्त करने हेतु विभागों को अब अलग अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि पोर्टल पर एक साथ ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा एक ही क्लिक में एक साथ सभी लाइसेंस शुल्क भी जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।
इसके साथ ही आवेदन हेतु आवेदक द्वारा जिन जिन अभिलेखों को प्रस्तुत किया जाना है उसका पूरा विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध है। निवेश मित्र-एकल मेज व्यवस्था में किए गये सुधारों के सम्बन्ध में श्री मौर्य ने बताया कि पूर्व में इस प्रकार के आवेदन में कमियॉं मिलने की दशा अलग अलग समय पर कमियॉं इंगित की जाती थीं, जिससे आवेदकों को काफी दिक्कतें होती थीं, परन्तु अब आवेदन में कमियॉं मिलने पर एक साथ ही अवगत करा दिया जाता है।
तथा सात दिन के अन्दर कमियों को पूरा कराया जाता है। कार्यशाला के अन्त में संयुक्त आयुक्त, उद्योग रंजन चतुर्वेदी ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर पूरी चेक लिस्ट उपलब्ध है, जिसमें सभी 37 विभागों और उनकी सेवाओं का पूरा विवरण उपलध है।
उन्होंने कार्यशाला में आये सभी उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों, विषय विशेषज्ञों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आज़मगढ़ परीक्षित खटाना, उपायुक्त उद्योग आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया क्रमशः एसएस रावत, राजेश रोमन एवं मयाराम सरोज, सहायक आयुक्त उद्योग मऊ सगीर अहमद सहित तीनों जनपद के अद्यमी, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।























Nov 30 2023, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k