चिगड़ा पारकीडीह पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार महत्वकांक्षी योजना संपन्न हुआ
सरायकेला : जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चिगड़ापारकीडीह पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में हर विभाग में स्टोल देखा गया।हर विभाग के विभिन्न योजनाओं का भी पोस्टर लगाया गया। प्रखंड से पंचायत स्तर कर्मी उपस्थित थे।
![]()
अबुआ आवास, वन पट्टा,आधारकार्ड,जन्म मृत्यु, जोब कार्ड, अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, पशुपालन विभाग के डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद, प्रखंड शिक्षा कर्मी,श्रम विभाग, कल्याण विभाग के कर्मी, ग्राम प्रधान, मुखिया दमवंती सिंह, पंचायत सेवक धनंजय मंडल, रोजगार सेवक तारा चंद्र महतो, कंप्युटर आपरेटर परेश राजक,कुल 19 विभाग ने अपने अपने स्टोल लगाया।बाल विकास परियोजना शिविर में 12बालिका सावित्री बाई फुले किशोरी योजना के तहत स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। किशोरी को कक्षा अनुसार राशि प्रदान की जाएगी।
Nov 29 2023, 19:53