बेगुसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र के एक खंडहर मकान में बम फटने से छह बच्चे घायल हो गये हैं
खेलते समय यह हादसा हुआ
घर पर एक बच्चा गेंद निकालने के लिए अंदर गया और एक गेंद लेकर टेप लगा हुआ बक्सा लेकर बाहर आया और बक्सा खोला।
दीवार से टकराने के क्रम में विस्फोट हो गया. सभी ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चों का इलाज कराया गया.बेगुसराय के निजी अस्पताल में भेजा गया है. जिसमें तीन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
सभी बच्चों की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है. दुर्घटना में नीतीश कुमार पिता-विजय साह, सिंटू कुमार पिता-सुनील साह, भुल्ली कुमारी पिता-सुनील साह, अंकुश कुमार पिता-सुनील साह, स्वाति कुमारी पिता-जितेंद्र महतो, ये सभी गंभीर रूप से घायल हो गये, पहसारा थाना- नावकोठी.
हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही एफएसएल टीम और बम स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया. किरकिरी हो रही है. स्थिति पूरी तरह शांति है. इस संबंध में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नावकोठी के पहसारा गांव में बैद्यनाथ सिंह का खंडहर मकान खाली है. हादसे में छह बच्चे घायल हुए हैं, सभी की उम्र करीब 10 साल है.
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Nov 29 2023, 19:18