सिमरिया घाट पर मजदूर की गई जान:सीढ़ी निर्माण में काम कर रह था, करंट लगने से तोड़ा दम
बेगूसराय के सिमरिया घाट पर सीढ़ी निर्माण में कार्य कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहां पर काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मचा हुआ है
घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। मृतक मजदूर की पहचान दरभंगा जिले बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकंमि घाट अझौल गांव के रहने वाले प्रेमलाल पासवान का पुत्र धर्मेंद्र कुमार पासवान के रूप में की गई है
पिछले कई महीने से बिहार सरकार के द्वारा सिमरिया गंगा घाट पर सीढ़ी बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है। धर्मवीर पासवान भी उसी सीढ़ी निर्माण काम में लगे थे और अचानक वह करंट के चपेट में आ गए जिससे धर्मेंद्र पासवान बेहोश होकर गिर गए
वहां पर कम कर रहे मजदूर आनन फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मजदूर राम विनय पासवान ने बताया है कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर दिन में काम बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि दिन में काम नहीं होने के कारण फिर से मजदूर सभी लोग रात में सीढ़ी बनाने का काम शुरू कर दिया
सीढ़ी बनाने के दौरान ही धर्मेंद्र पासवान वाइब्रेटर मशीन चल रही थी। इससे अचानक उस वाइब्रेटर मशीन से करंट आने लगा। उसे करंट के चपेट में धर्मेंद्र पासवान आ गया। अचानक सीढ़ी पर ही धर्मेंद्र पासवान बेहोश होकर गिर गया। वहां पर मौजूद मजदूर धर्मेंद्र पासवान को बेहोश होकर गिरते देखकर सभी मजदूर काम कर छोड़ उसके पास दौरा। और बेहोशी की हालत में धर्मेंद्र पासवान को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मजदूर राम विनय कुमार ने यह भी बताया है कि मृतक धर्मेंद्र पासवान बहुत गरीब है और सरकार से मांग करते हैं कि इसके परिवार को उचित तरीके से मुआवजा दे दिया जाए ताकि उसके परिवार को भरण पोषण हो सके।फिलहाल इस घटना की सूचना मजदूर के द्वारा चकिया थाना पुलिस को दी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Nov 28 2023, 21:56