तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा:1 युवक की मौके पर ही मौत, दूसरे की अस्पताल में हालत गंभीर
![]()
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो युवक को कुचल दिया। इसमें एक मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना गढ़हारा थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास की है
मृतक युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव के रहने वाले विमल शाह का पुत्र पंकज कुमार शाह के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान शंकर महतो का पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज कुमार का बहन का आज शगुन तिलक था। उसे शगुन तिलक में अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बारो गांव जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ले जीरो माइल के पास मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पंकज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दोस्त पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
फिलहाल इस घटना की सूचना गढाहारा थाना पुलिस को लगी मौके पर गढाहारा थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही गढाहारा थाना में पदस्थापित कुंदन कुमार सिंह ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आपको बताते चले की पंकज शाह अपनी बहन की डोली सजाने के लिए शगुन तिलक के लिए गए थे। लेकिन भगवान की और कुछ मर्जी था उसका उधर से अर्थ ही निकलकर सामने आया। जहां शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट





Nov 28 2023, 21:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k