आजमगढ़: गोधना के प्रधानपुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाया आरोप
आजमगढ़- पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव के प्रधान पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृत युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी के अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्रधानपुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव के ग्राम प्रधान राजेन्द्र राम के पुत्र सुनील कुमार ने पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर शुक्रवार की शाम कमरे में पंखे के सहारे लटककर आत्महत्या कर लिया। सुनील के नादानी भरे कदम से परिजनों में कोहराम मच गया। कुछ दिन पहले ही सुनील की शादी हुई थी।परिजनों ने बताया सुनील ने अपने सुसाइट नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी उसके साथ बेवफाई कर रही है। वह अपने किसी दोस्त के साथ मोबाइल पर अश्लील वीडियो कॉल करती है। काफी समझाने के बाद भी नहीं मानी। उसका भाई भी उसका साथ दे रहा है। सुनील रोजी रोटी के सिलसिले में दिल्ली रहता है। अभी 20 दिन पहले ही वह घर आया था। सुनील 7 भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। प्रधानपुत्र के इस ढंग से फांसी लगाने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है ।




















Nov 19 2023, 15:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k