सीएम हेमंत सोरेन ने 18 हजार युवाओं को दिया ऑफर लेटर, 7043 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
रांची: 15 नवंबर झारखंड राज्य स्थापना दिवस पूरे राज्य में हर्षो उल्लास का माहौल। राजभर में स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां एक ओर पीएम मोदी खूंटी के कॉलेज मैदान में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर मोरहाबादी मैदान में राज्य स्थापना दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्रीने कई योजनाओं और पॉलिसी का शुभारंभ किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर रांची के मोराबादी मैदान में राज्यपाल क राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित किया। जिसमें 1714.44 करोड़ की कुल 229 योजनाओं का उद्घाटन किया। और 5328 करोड़ की कुल 677 योजनाओं का शिलान्यास किया।
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जहां विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास, और नई नीतियों का लोकार्पण, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, युवाओं को ऑफर लेटर तथा खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संयुक्त रूप से योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं लाभुक मौजूद रहे। स्थापना दिवस समारोह में जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया। उनमें
अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना प्रमुख योजना थी और इसके अलावे भी कई योजनाओं की सौगात झारखण्ड की जनता को दी गई।
राज्यपाल सिटी राधाकृष्णन ने कहा कि झारखंड राज्य अगले 5 साल में सिर्फ अर्थव्यवस्था वाला बन सकता है। हमारे राजनीतिक मतभेद अलग-अलग हो सकते हैं परंतु हमें मिलकर राज्यवासियों के विकास के लिए काम करना है। इस मौके पर उन्होंने राज्य के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की भी सराहना की।
स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने कहा झारखण्ड आदिवासी बहुल राज्य है। मैं भी आदिवासी समुदाय से आता हूं, और मुझे आदिवासी होने पर गर्व है। आदिवासी हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता आया है। फिर वह लड़ाई महाजनों के विरुद्ध हो या अंग्रेजों के। झारखंड में पूरे देश का 42% खनिज संपदा है फिर भी यहां लोग बदहाल है।
Nov 16 2023, 13:38