/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:- अजब हाल मार्टीनगंज में अमृत सरोवर भी हो गए नीलाम Azamgarh
आजमगढ़:- अजब हाल मार्टीनगंज में अमृत सरोवर भी हो गए नीलाम

फूलपुर(आजमगढ़)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड मार्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत में जल संरक्षण हेतु बन रहे अमृत सरोवर व मनरेगा योजना अंतर्गत खुदाई के लिए चयनित पोखरों का तहसील के अधिकारियों ने मत्स्य पालन हेतु विज्ञप्ति निकालकर नीलाम कर दिया।

जानकारी होने पर ग्राम प्रधानों ने लिखित शिकायत कर उपजिलाधिकारी से नीलामी निरस्त करने की मांग की है। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के तहसील मुख्यालय से ही तहसील अधिकारियों द्वारा 50 से अधिक पोखरों का सूचीबद्ध करके विकास खंड को अमृत सरोवर बनाने हेतु चयनित सूची दी गई थी।

विकासखंड द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक या दो अमृत सरोवर व अन्य पोखरों का खुदाई कार्य के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा अपने गांव में अमृत सरोवर हेतु चयनित पोखरों की खुदाई व निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

इधर अक्टूबर माह में तहसील द्वारा मत्स्य पालन हेतु नीलामी विज्ञप्तिजारी कर जो सूची अमृत सरोवर निर्माण हेतु दी गई थी उन्हीं पोखरों में अधिकतर पोखरों की मत्स पालन नीलामी हेतु विज्ञप्ति कर दी गई। यह जानकारी होने पर गांव में कार्य कर रहे ग्राम प्रधानों द्वारा उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के यहां लिखित रूप से जानकारी दी गई थी।

जिन पोखरों की नीलामी की जा रही है उसमें अधिकतर अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है या मनरेगा योजना अंतर्गत खुदाई कार्य किया जा रहा है। वह कार्य अधूरा है। अतः इसकी नीलामी न की जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों द्वारा जिला उच्च अधिकारियों तक सूचित किया गया। लेकिन तहसीलदार मार्टिनगंज का अभिषेक कुमार सिंह का जवाब है की कोई ऐसा शासनादेश नहीं है कि चयनित अमृत सरोवर हेतु पोखरों की नीलामी न की जाए।

वही खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद का कहना है कि जो भी पोखरों का चयन अमृतसर रूप में कर लिया गया है और उनका कार्य प्रारंभ है या चल रहा है या चलने वाला है या मनरेगा योजना की खुदाई की जा रही है पोखरों की उसकी नीलामी नहीं की जा सकती। दो अधिकारियों के दो तरह के कथन से जहां ब्लॉक के ग्राम प्रधान व क्षेत्र वासी परेशान है वहीं तहसील अधिकारियों की मनमानी अपने चरम पर है।

वहीं अमृत सरोवर के लिए चयनित ग्राम पंचायत अजाउर, बैरिचंद, सतैनी, लसडा कला, फुलेस, कमालपुर, भादो सहित अन्य ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर व मनरेगा योजना खुदाई कर के लिए चयनित पोखरो की नीलामी से ग्राम प्रधान काम अधूरा होने से विचलित है।

आजमगढ़ : लैंगिक समानता पर हुई विचार संगोष्ठी, छात्राओं को किया गया जागरूक


आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज फोर के तहत"लैंगिक समानता " विषय पर बुधवार को विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान लैंगिक समानता पर वक्ताओं ने व्याख्यान देते हुए छात्राओं को जागरूक किया गया ।

प्रवक्ता डॉ पूजा मौर्या ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला और पुरुष को समान अवसर मिलना चाहिए ,तभी समाज का विकास सुचारु रूप से होगा । आज महिलाए हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा रही है । समाज के विकास मे महिलाएं अपना योगदान दे रही है ।

सुशील त्रिपाठी ने कहा कि लैंगिक समानता का मतलब है कि समाजिक,आर्थिक, राजनैतिक,शैक्षिक एवं जीवन के हर क्षेत्र में समान अवसर की उपलब्धता कराना है । तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।

कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नंदलाल चौरसिया ने कहा कि महिलाओ को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक होना चाहिए ,तभी वो समाज मे अपनी स्थिति को मजबूत कर पायेंगी । शिक्षा से ही लैंगिक समानता प्राप्त करने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अरुण प्रताप,अशोक गुप्ता ,डॉ प्रगति दूबे, रानी राय एवं प्रवीण कुमार ने व्याख्यान दिया । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल एवं धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया ।

आजमगढ़ : धनतेरस और दीपावली त्योहार को लेकर सर्राफा व्यवसायियों की कोतवाली परिसर में हुई बैठक

आजमगढ़ ।फूलपुर कोतवाली परिसर में धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर सर्राफा व्यवसायियों के साथ कोतवाल की अध्यक्षता में बैठक किया गया । इस दौरान सर्राफा व्यवसायियों कोतवाल निहार नन्दन कुमार ने कैमरा लगाने की अपील किया ।

सर्राफा व्यवसायी के अध्यक्ष मनोज सेठ ने बैठक में मांग किया कि धनतेरस और दीपावली के अवसर दुकान पर आने वाले ग्राहकों के वाहनों का चालान न काटा जाय और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था बढ़ाई जाय । कोतवाल निहार नन्दन ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहेगी । क्षेत्र में मैं भी भ्रमण शील रहूंगा । सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगाना जरूरी हो गया है ।

जिनके यहाँ कैमरा नही लगा है ,सर्राफा व्यवसायी कैमरा जरूर लगवा ले । जिन लोगों के वाहन का कागज दुरुस्त होगा उनपर कार्यवाही नही की जाएगी । लेकिन सन्दिग्ध लोगों की छानबीन जारी रहेगी । सभी सर्राफा व्यवसायी अपना अपना व्यवसाय करें । कही भी कोई दिक्कत आती है तत्काल फोन से सूचना दे ।

इस अवसर पर ,अरबिंद यादव ,अजय सोनी,राहुल सोनी,विवेक सेठ मोतीलाल सेठ,अजय जायसवाल आदि लोग थे।

आजमगढ़:धान की बिक्री के लिए किसान कराए रजिस्ट्रेशन, नम्बर आने पर फोन से दी जाएगी सूचना

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के किसानों के धान की खरीद के लिए विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसके लिए 4 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। फूलपुर के सहजेरपुर में 110 किसानों ने अपना नम्बर लगाया है। किसानों का नम्बर आने पर उन्हें फोन द्वारा सूचना दी जाएगी।

क्षेत्र के किसान बिपड़न गोदाम फूलपुर, पवई ब्लाक क्षेत्र के पवई में बिपड़न गोदाम, साधन सहकारी समिति सुमहाडीह, साधन सहकारी समिति पारा फुलवरिया में बेच सकते हैं। सरकार द्वारा धान का रेट तय कर दिया गया है। मोटा धान 2183 रूपए प्रति कुंतल ग्रेट ए 2203 रूपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। फूलपुर के साहजेरपुर में स्थित बिपड़न गोदाम पर धान क्रय केन्द्र पर किसानों का धान बिपड़न निरीक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा किया जायेगा।

बिपड़न निरीक्षक ने बताया की 110 किसान अपना राजिस्टेसन कराकर अपना नाम रजिस्टर में अंकित करा चुके हैं। गोदाम पर बोरा सहित समस्त कार्य पूर्ण कर लिया गया है। किसान अपना धान सुखाकर लाएं और तौल करा तत्काल आन लाईन भुगतान प्राप्त करे। मानक के अनुसार धान क्रय केंद्र पर किसान अपना धान लाए और तौल कराएं। किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी। क्रमवार तौल किया जायेगा। बारी बारी से किसान को हम स्वयं फोन कर अवगत कराएंगे।

आजमगढ़:फूलपुर में चार करोड़ 96 लाख 77 हजार ताले में बंद, स्वच्छता अभियान पर लगा ग्रहण


फूलपुर(आजमगढ़)। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत फूलपुर विकास खण्ड की 89 ग्राम पंचायतों में से 87 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण होने के बाद भी ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल रही है। फूलपुर विकास खण्ड में 4 करोड़ 96 लाख 77 हजार ताले में बंद है।

जिसे लेकर ग्रामीण में रोष देखा जा रहा है।सरकार स्वछता अभियान के लिए ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार दे रही है। इसके साथ ही आबादी से सटे गावो में 5 लाख 71 हजार खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। सामुदायिक शौचालय में स्वयं सहायता समूह से एक महिला सदस्य का चयन कर ब्लाक मिशन मैनेजर द्वारा नियुक्त किया गया।

प्रति माह 9 हजार समूह के खाते में मानदेय व बिद्युत आदि के ग्राम सभा से पैसा स्थान्तरित किया जा रहा। गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम किया गया। पर सरकारी धन पानी मे बहाया जा रहा है।

इस दिशा में ना अधिकारी ना ही ब्लाक मिशन मैनेजर ना जिले के अधिकारी ही सरकार द्वारा संचालित इस योजना के शत प्रतिशत क्रियांवयन के लिए अपने दायित्वों का सही निर्वहन कर रहे। प्रति माह कई लाख रुपया सरकारी धन का दुरुप्रयोग हो रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी फूलपुर असविंद यादव ने बताया कि जानकारी मिली है।

स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा। जहां भी ताला बंद मिलेगा उसका मानदेय सहित जो भी धन जारी होता है सब रोका जाएगा।

आजमगढ़ :बसपा की कैडर बैठक में पूर्व सांसद बलिराम ने कहा अन्य दलों से रहे सावधान

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के आलमपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बैठक कर रणनीति बनाई। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ बलिराम ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जहाँ पर कैडर के लोग है। यहाँ पर सभी लोगों का सम्मान है।

लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती के साथ उतरेगी। क्योंकि सरकार की नीतियां जन विरोधी है। आज भी लोग बसपा सरकार की तारीफ करते हैं। बसपा का कैडर कैंप हर जगह लगाया जा रहा है । बसपा कैडर को निखारना पार्टी का लक्ष्य है । पार्टी इस समय पूरे मनोयोग से लोकसभा के चुनाव में जुटी हुई है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए लग जाएं। जिससे अन्य विपक्षी दलों को सबक सिखाया जा सके । उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील किया।

कांशीराम के नाम पर राजनीति करने वाले अन्य दूसरे दलों से सावधान रहने की अपील किया ,और कहा यह पार्टी सत्ता रूढ़ दल से संचालित है ।

आजमगढ़ : हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में माँ ने दो के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा


आजमगढ़ : कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव में ट्यूब बल के पास हिस्ट्रीशीटर बेलाल (28) की सोमवार की रात करीब आठ बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर ने उसके सीने पर गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे भाई और मां को उसका शव खून से लथपथ मिला। गोली की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। माँ ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है ।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ,एसपी ट्रैफिक और कोतवाल ने मौका-मुआयना किया।

हिस्ट्रीशीटर बेलाल अहमद गाड़ी चलाता था। सोमवार की रात को उसे फोन पर गांव से लगभग सौ मीटर दूरी पर ट्यूब ल के पास बुलाया था।

इस बीच हमलावर ने बेलाल की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने दो गोलियां मारी। गोलियां लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े तब तक हमलावर फरार हो गए थे। कुछ देर बाद उसका छोटा भाई और मां घटना स्थल पर पहुंचे।

मां शव को लिपट कर रोने लगी। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को सी एच सी भिजवाया जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद एसपीआरए, एसपी ट्रैफिक ,कोतवाल आदि ने मौका-मुआयना किया।

मृतक हिस्ट्रीशीटर बेलाल के ऊपर गौकशी का मुकदमा दर्ज है। इस संदर्भ में मृतक की मां शबनम पत्नी मुस्तकीम ने गांव के ही मोहम्मद फहीम और कासिम

के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने घटना की रात गांव में कई घरों में दबिश देकर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है । मृतक बेलाल छह भाईयो में चौथे नंबर का था। कोतवाल निहार नंदन ने बताया कि दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के परिजनों के यहाँ दबिश भी दी जा रही है।

स्थानांतरित हुए थानाध्यक्ष दीदारगंज को थाना परिसर में दी गई भावभीनी विदाई


आजमगढ़।दीदारगंज थानाध्यक्ष पद से जनपद के ही पवई थानाध्यक्ष पद पर स्थानांतरित हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को मंगलवार को दीदारगंज थाना परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। एस आई नागेन्द्र पांडेय, प्रमोद कुमार यादव, अवधेश कुमार, कमलाकांत, धर्मेंद्र यादव, संजय मौर्य, संदीप यादव, सुधांशु राय, चंद्रप्रकाश, शिवप्रकाश यादव, रणविजय, सुमित कुमार, यादव, प्रमोद कुमार, रामबाबू, पवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों व दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

विदाई के अवसर पर एस आई नागेन्द्र पांडेय ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के एक महीने के कार्यकाल में किए गए कार्यों को भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके कार्यकाल में उनके द्वारा लाइन आर्डर के व्यवस्था में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। क्षेत्र के लोगों ने उन्हें एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ समाज के हर वर्गों को साथ लेकर चलने वाला व्यक्ति बताया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने स्वागत से अभिभूत होकर सभी का आभार व्यक्त किया।

सतैनी गांव में बन रहे अमृत सरोवर व जल संरक्षण हेतु मनरेगा से खुदाई किए जा रहे पोखर के नीलामी के विरोध में किया प्रदर्शन


मार्टीनगंज-आजमगढ़ ।मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय पर विगत दिनों गांव में बन रहे अमृत सरोवर व जल संरक्षण हेतु खुदाई किए जा रहे पोखरों की मत्स्य पालन हेतु नीलामी की जा रही है इसके विरोध में गांव के ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों संख्या में ग्राम वासियों ने तहसीलदार को लिखित ज्ञापन देकर किया प्रदर्शन और नीलामी निरस्त करने की मांग की।

तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को ग्राम पंचायत सतैनी के दर्जनों संख्या में ग्रामीण वर्तमान प्रधान रविंद्र यादव व पूर्व प्रधान रामचंद्र यादव के नेतृत्व में तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन शौपकर यह मांग की ग्राम पंचायत में बन रहे हैं अमृत सरोवर व मनरेगा योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए खुदाई की जा रहे पोखरा की नीलामी न की जाए जिससे कार्य बाधित होगा तथा गांव के लोगों में तनाव उत्पन्न होगा तथा धार्मिक प्रयोजन हेतु प्रयोग की जाए पोखरों पर बाधा उत्पन्न होगी जिससे हम ग्राम वासियों की मांग हैं कि नीलामी प्रक्रिया स्थगित की जाए ।

इस अवसर पर रमेश यादव देवनाथ हरिलाल खदेरूराम श्याम धारी राम बिंदु जगुरई रमई राम सहित दर्जनों संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

आजमगढ़:कभी लोग विद्यालय की एक और दो उंगली दिखाकर करते थे इशारा आज विद्यालय क्षेत्र में बना शिक्षा के आकर्षण का केंद्र

फूलपुर(आजमगढ़)। कंपोजिट विद्यालय अंबारी आज शिक्षा के क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह विद्यालय अंबारी के कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहा है। इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, सांसद, विधायक, डॉक्टर, इंजीनियर सहित कई बड़े पदों पर चयनित होकर देश सेवा में लगे हैं। विभाग द्वारा विद्यालय का चयन अभ्युदय योजना के तहत किया गया है।

शिक्षा क्षेत्र पवई के कंपोजिट विद्यालय की स्थापना प्राइमरी पाठशाला के रूप में 1902 में हुई थी। विद्यालय में आज भी अंग्रेजी हुकूमत के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण पंजिका उपलब्ध है। शुरुआती दौर में विद्यालय काफी अच्छा चला था। 1990 के बाद से गिरावट आती गयी। सन 2013 में अंबारी निवासी राजेश यादव की नियुक्ति इस विद्यालय पर हुई।

उस समय लोग लघु और दीर्घ शंका के लिए विद्यालय की तरफ एक और दो अंगुली दिखाकर इशारा किया करते थे। उसका कारण विद्यालय का रख रखाव सही ढंग से न होने के कारण झाड़ियां और गंदगी का अंबार लगा था। पिछले 10 साल में प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने अपनी लगन से विद्यालय की तस्बीर बदल दी।

विद्यालय का हरा भरा वातावरण एवं शैक्षिक गुणवत्ता अभिभावकों को आकर्षित कर रही है। विद्यालय में छात्रों की संख्या 600 तक पहुँच गयी है। ग्रीन एवं क्लीन स्कूल, रेन हार्वेस्टिंग, उच्च स्तरीय पुस्तकालय,औषधीय पौधे,ताजी हरी सब्जियां विद्यालय में मिल रही हैं।

विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, 8 सहायक, 3 अनुदेशक, 2 शिक्षामित्र एवं एक चपरासी की नियुक्ति विभाग द्वारा की गई है। प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि 120 वर्ष से पुराने दस्तावेजों को सुरक्षित रखा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव 1934 में प्रवेश दर्जा 2 में प्रवेश लिए थे। इनके अलावा पूर्व सांसद रामकृष्ण यादव, अजीजुल्ला आज़मी पूर्व सांसद जौनपुर, रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री, बलिहारी बाबू पूर्व सांसद, रमाकांत यादव, दिनेश यादव डीजीपी। डॉ नन्दकिशोर यादव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, रामसुंदर यादव, रामबचन यादव, रामप्रताप यादव सहित काफी संख्या में यहाँ पर लोगों ने शिक्षा ग्रहण किया है।

विश्व विख्यात लेखक अंबारी में जन्में बाद में बटवारे के समय पाकिस्तान चले गए सय्यद सिब्ते हसन भी यहीं से पढ़े थे। 1948 में पाकिस्तान चले गए। विश्वप्रसिद्ध लेखक बने। 20 से अधिक रचनाएं की हैं। मूसा से मार्क्स तक प्रसिद्ध रचना है।