राजनगर के गोविंदपुर में 6 से 9 नवंबर तक चार दिवसीय ओड़िया ओपेरा का किया गया आयोजन
![]()
सरायकेला. राजनगर प्रखंड के टींटीडीह में रविवार को जगन्नाथ सेवा समिति की बैठक हुई.
बैठक में ओडिया भाषा के विकास व संरक्षण के उद्देश्य से ओडिया नाटक मंचन करने का निर्णय लिया गया. गोविंदपुर मैदान में 6 से 9 नवंबर तक चार दिवसीय ओडिया ओपेरा का आयोजन किया जायेगा. ओडिया नाटक मंचन का शुभारंभ चंपई सोरेन करेंगे.
मौके पर चतुर्भुज प्रधान, मनोज कुमार राउत, रत्नाकर साहू, दिनेश प्रधान, सुमन साहू, मुकेश कुमार साहू, रंजीत सतपथी, प्रमोद साहु, हरेराम साहु, पुरुषोत्तम साहु, अमन बिरुली, राजेश महतो, मनोज कुमार साहू, मनोज कुमार पांडा, श्रीकांत साहु, विकास ज्योतिषी, पंकज ज्योतिषी, कपिल विषेई, सुभाष चंद्र महतो, राजाराम महतो, मलय पति, सपन पति, दिलीप महतो, सरोज चंद्र महापात्रा व मनोज महतो समेत अन्य उपस्थित थे.












Nov 06 2023, 18:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.4k