/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:-अंबारी में हुई लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Azamgarh
आजमगढ़:-अंबारी में हुई लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


फूलपुर(आजमगढ़): फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार स्थित जनरल स्टोर की दुकान पर महिला के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

अंबारी बाजार स्थित जनरल स्टोर पर 21 अक्टूबर को अपाची सवार दो व्यक्ति आए। दुकान पर उपस्थित महिला से साबुन, तेल, आइना, ब्रस आदि की मांग किए। महिला सामान निकाल कर देने पास गई तो बाईक सवार व्यक्तियों ने महिला के गले से सोने की चैन, मंगल सूत्र का लाकेट छीन कर अपाची से दीदारगंज मार्ग की तरफ भाग निकले थे। जिसकी सुचना पीड़ित महिला पुष्पा पत्नी सियाराम निवासी कासिमपुर अंबारी फूलपुर ने फूलपुर कोतवाली में एक नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित तहरीर दिया था।

कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे से विवेचना चौकी इंचार्ज अंबारी रज्जन दिवेदी को सौप थी। विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्त सूरज सरोज पुत्र फिरतू सरोज निवासी सरायमोहन थाना बरदह के साथ अज्ञात व्यक्ति अभिषेक पांडेय उर्फ सोनी पुत्र राम प्रसाद पाण्डेय निवासी बिजोली थाना बरदह का नाम प्रकाश में आया।

उप निरीक्ष्क रज्जन द्विवेदी ने मुखवीर की सूचना पर 31 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे भेड़िया पुल के पास से लूट की चैन एवं 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया। सूरज सरोज पुत्र फिरतु सरोज देवगांव थाना क्षेत्र में कई लूट की घटना में शामिल रहा।

आजमगढ़ : डाक्टर लोहिया पार्क में सामाजिक न्याय-संविधान बचाओ रैली का हुआ आयोजन


आजमगढ़ । फूलपुर में आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मनुवादी भाजपा नही चाहती कि सभा करू , इसलिए प्लेन को लेट कराया । पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार बौखला गयी है ।

प्रदेश में बुलडोजर सरकार जाति ,धर्म के नाम पर चल रहा है। मैं समझ रहा हूं इसमें पुलिस की भी मजबूरी है अगर अच्छा करेंगे तो निलंबित कर दिया जायेगा। पुलिस भी सरकार के सामने बेबस है।

आज संविधान, लोकतंत्र खतरे में है। देश के दलितों, शोषितों, आदिवासी कमजोर वर्गों के लोगों को एक होकर बाबा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, मान्यवर काशीराम के अधूरे सपनों को पूरा करना होगा। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने फूलपुर के पास डाक्टर लोहिया पार्क में सामाजिक न्याय-संविधान बचाओ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ।

उन्होंने कहा कि देश के हालात ठीक नहीं चल रहा है। लोकतंत्र, संविधान को अब बचाना जरूरी हो गया है। कहा कि हम उनके अधूरे सपनों को हर हाल पूरा कर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के संविधान को नहीं बदलने देंगे।

सामाजिक न्याय संविधान-बचाओ जनसभा का मतलब ही यही है कि सभी कमजोर वर्ग के लोगों को एक साथ होकर सत्ता पक्ष में बैठे ऐसे लोगों को कुर्सी से उतार कर फेंक दें। जिनसे देश को खतरा हो गया है। जब तक सत्ता का घमंड तोड़ेंगे नही तब तक हम संघर्ष छोड़ेंगे नहीं।

प्रदेश के मुख्य मंत्री अब दलित सम्मेलन करना शुरू कर दिए है। वही दलित समाज को मार कर लटका दिया जा रहा है । इस पर मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नही निकला।

मिट्टी को पांच बार सजदा करने वालो से आज उनसे सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। पूजी पतियों से कोई सवाल नही किया जा रहा है। शोषण हमेशा कमज़ोर लोगो का होता है। हमे एक जुट होने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इसी जिले में रौनापार गांव है यहां दलित और मौर्या दंपति की हत्या कर दी गई। केशव प्रसाद मौर्य जी आए लेकिन आज तक घटना का खुलासा तक नही हुआ, फिर दुबारा केशव प्रसाद लौट कर नही आए। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में बिलंब से आने का कारण है हमारे साथ षडयंत्र रचा गया ।

उन्होंने बताया कि इसे लेकर डेढ़ घंटा लेट प्लेन उड़ने का आदेश दिया गया। जिससे की उनकी रैली कामयाब न हो सके। उन्होंने बसपा ,सपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील चितौड़ , महासचिव डाक्टर मोहम्मद आकिब, अब्दुल्लाह खान, विनय, अवनीश निगम,चन्द्रजीत , सूबेदार ,लौटन राम , कैलाश आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनायी गयी जयंती ,रन फार यूनिटी के तहत हुआ दौड़ प्रतियोगिता*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे बड़ी धूमधाम से मनाया गयी । राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ दिलाया गया ।

इस दौरान रन ऑफ यूनिटी के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें बी०ए०प्रथम वर्ष की छात्रा वंदना यादव प्रथम रही ।

असिस्टेंट प्रोफेसर अरविंद कुमार यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की रियासतों को एकता के सूत्र में बांधकर राष्ट्रवाद के लिए समाज को प्रेरित किया।

इस अवसर पर छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अरुण प्रताप यादव के द्वारा दिलाई गई। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें बी०ए०प्रथम वर्ष की वंदना यादव प्रथम ,अंशु यादव द्वितीय , ममता चौहान तृतीय स्थान पर रही ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नंद लाल चौरसिया,अशोक कुमार गुप्त, सुशील त्रिपाठी,प्रवीण कुमार, डॉ प्रगति दूबे, सुश्री रानी राय राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं में दीपांशी यादव,गुंजन यादव,अंशिका यादव, गरिमा यादव, चांदनी राजभर, चांदनी प्रजापति आदि उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल एवम् धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार सिंह ने किया।

*जबरदस्ती सीसी निर्माण को लेकर एसडीएम से लगाई गुहार*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। तहसील क्षेत्र के नंदना गांव निवासी उमाकांत मद्धेशिया का आरोप है कि मेरी व्यक्तिगत जमीन पर जबरदस्ती आर सीसी का निर्माण किया जा रहा है जबकि गांव में रास्ता दूसरी तरफ से है लेकिन मुझ गरीब का जबरन जमीन कब्जा की जा रही है।

जिसके संबंध में उन्होंने उपजिलधिकारी प्रेमचंद मौर्या को ज्ञापन सौंपा बता दे कि नंदना गांव निवासी उमाकांत मद्धेशिया ने अपनी विवादित भूमि पर हो रहे आरसीसी निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। पीड़ित का आरोप है कि मेरी पुस्तैनी जमीन का मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है उसके बावजूद भी गांव के लल्लू शर्मा, महेंद्र शर्मा, कुट्टू और मुन्ना आदि लोगों द्वारा मेरी पैतृक भूमि पर जबरन आरसीसी का निर्माण कर रहे हैं ।

इस बाबत मेरे द्वारा जिलाधिकारी से लेकर के तहसील के आल्ला अधिकारियों तक शिकायत की गई फिर भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है इसकी शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई लेकिन विपक्षियों के प्रभाव में स्थानीय थाने की पुलिस के चलते निर्माण कार्य कराया जा रहा है मेरे द्वारा इस संबंध में उपजिलाधिकारी से भी शिकायत की गई। वही पीड़ित ने यह भी चेतावनी दी।

अगर समस्या तुरंत निस्तारण नहीं की गई तो हम पीड़ित व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

*आजमगढ़ : पावरिया समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । तहसील क्षेत्र के पवरिया समाज के लोगों ने आज उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या को ज्ञापन सौंपा पवरियो का आरोप है कि किन्नर समाज के लोग हमारे क्षेत्र में हम पवारियों का हक मार रहे हैं और इनके द्वारा आए दिन हमारे समुदाय के लोगों से मारपीट और गाली गलौज की जाती है ।

अतः प्रशासन से अनुरोध है कि किन्नर समुदाय के लोग बधाई जैसा कार्यक्रम नहीं करते हैं लेकिन इसके द्वारा अब बधाई का भी कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा हमारे जजमान को सताया जा रहा है और अवैसूली भी की जा रही है अतः प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए किन्नर समुदाय पर कार्यवाही की मांग करते हुए पवरिया समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हम लोगों के पास सर्टिफिकेट भी है हमारा मुख्य पेशा नाच गाना और बधाई का कार्य कर के अपना जीवन यापन किया जा रहा है लेकिन यह कार्य अब किन्नर समुदाय के लोग भी कर रहे हैं जिसके चलते समाज में किन्नर समाज के लोगों के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है हम लोगों को बूढनपुर महोत्सव में तत्कालीन डीएम एन पी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया था अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करें इस संबंध योजना उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि पवरिया समाज के लोगों ने आज ज्ञापन के माध्यम से किन्नर समाज के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया ।

जिसकी जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर वाहिद महफूल पप्पू रीना रानी बबिता सरफुद्दीन कपूर सहित अनेक लोक उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : ग्राम प्रधान के नेतृत्व में रास्ता को लेकर किया विरोध प्रदर्शन*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के भैंसासुर चकराजई गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सभा के रास्ते को लेकर के किया विरोध प्रदर्शन बता दे की गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा ग्राम सभा के रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा बड़ी मस्कत से रास्ते का निर्माण कर दिया गया लेकिन विपक्षी द्वारा हम सभी ग्रामीणों को इस रास्ते से आने जाने नहीं दिया जा रहा है।

इससे सैकड़ो घरों के आने जाने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर से लेकर स्थानीय थाने पर की गई लेकिन विपक्षी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई विपक्षी हमेशा ग्रामीणों को हमेशा भद्दी भद्दी गलियां देता है और रास्ता को अस्थाई रूप से बंद करने की धमकी देता ह।

ै राहगिरो को आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही है ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर प्रधान प्रति राहुल चौबे सूर्यनाथ चौबे से पूजन चौबे देवी बाबा देवी चौबे रघुनाथ महेंद्र मिश्रा राम चौबे शिव पूजन चौबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ : ठाकुरदीन पाठक स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदही मे संगोष्ठी का हुआ आयोजन*

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सटे अंबेडकर नगर जिÞले के ठाकुरदीन पाठक स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैदही मे युयुत्सा बाद के प्रवर्तक शलभ श्रीराम सिंह पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रुप में डा विजय बहादुर सिंह प्रतिष्ठित साहित्यकार रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा सभाजीत मिश्र पूर्व प्रति कुलपति गोरखपुर विश्व विद्यालय रहे।

कार्यक्रम का संचालन गांधी शाताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डा हरिसेवक पाण्डे रहे। कार्यक्रम के संयोजक डा श्री राम पाठक विभागाध्यक्ष गांधी शाताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शलभ श्रीराम सिंह जैसा कवि होना आज के युग में बड़ा ही मुश्किल है। वह एक अशाधारण परिवार के रहे हैं। वह एक अक्रामक कवि थे। शलभ श्रीराम सिंह की कविता में कोइ परंपरा नहीं थीं। उन्होने सबसे अलग हटकर अपने कविता की रचना की है। इस मौके पर पंकज गौतम, अष्टभुजा शुक्ल, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*त्रयोदशाह (तेरही) में किया गया वृक्षों का वितरण*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य जितेंद्र राय "राजू" वीरेंद्र राय "संजू" ग्राम बेलवाना मार्टीनगंज आजमगढ़ के त्रयोदशाह (तेरही) में ब्रह्म भोज के अवसर पर आने वाले सभी लोगों को वृक्ष देकर अपने दिवंगत पिता की आत्मा की शांति एवं मोक्ष के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये।

वीरेंद्र राय संजू ने कहा कि हमारे कुल पूज्य पुरोहित एवं हमारे धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य पंडित धीरज पाठक ने बताया कि यदि व्यक्ति अपने जीवन में वृक्षों का रोपण, वृक्षों का दान करें तो निश्चित रूप से वह कभी भी नरक का गामी नहीं होगा और इस संसार में उत्तम सुख को प्राप्त करेगा यदि किसी के नाम से, अपने पितरों के नाम से वृक्ष का रोपण कर दे अथवा वृक्ष का दान कर दे तो उसके पूर्वज उत्तम गति को प्राप्त करते हैं।

आचार्य ने बताया कि हर अवसर पर, सभी पर्वों पर, जन्म दिवस पर, अगर हम एक-एक वृक्ष लगाए अथवा वितरण करें तो निश्चित रूप से पूरे प्रकृति में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा इससे पर्यावरण की भी समस्या का समाधान होगा सुंदर शुद्ध वायु का संचार होगा समय पर वर्षा होगी। मौके पर उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित धीरज पाठक जी ने बताया की अगर वृक्ष है तो हमारा जीवन है वृक्षों के कारण अच्छी वर्षा होती है वर्षा के कारण फसल की उपज अच्छी होती है अन्न होता है अन्न से हमारा जीवन चलता है इसलिए वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं ।

जिससे अन्न, जल, वायु तीनों प्राप्त होते हैं हमें हर संभव वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए हमारी संस्था धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समय-समय पर वृक्षों का रोपण किया जाता है ।इस मौके पर सैकड़ो वृक्षों का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित मार्टीनगंज के चेयरमैन सौरभ सिंह "बीनू" को धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा वृक्ष प्रदान किया गया। जिसमें पीपल,पाकड़ ,गूलर बरगद, आम, नींबू ,शीशम, नीम, इमली, आंवला ,कटहल, करौंदा आदि वृक्ष वितरित किए गए ।

इस अवसर पर संस्था के अनेकों सदस्य कृष्ण कुमार पाठक, सतीश राय, आदित्य गुप्ता,राहुल देव पांडे, अमन राय, चमन राय निखिल राय, समर राय, सुरेंद्र राय , राजन पाठक, दिलीप राय, अंजनी राय संस्कार पाठक ,अंशुमान पाठक, राजू दूबे, मनोज राय,आशीष राय, डा. राजेश राय,आशू गुप्ता, विनीत राय, अरुण राय दिनेश राय अरविंद प्रजापति, मनीष हलुवाई आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।

पुष्पनगर के दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन दंगल में पहलवानों ने की जोर आजमाइश


मार्टीनगंज/आजमगढ ।मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर मेले के दूसरे दिन मेला परिसर स्थित अखाड़ा में जनपद तथा अन्य जिलों के पहलवानों ने भारी भीड़ के बीच अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया दंगल प्रतियोगिता में आजमगढ, जौनपुर, गाजी पुर के पहलवानों ने दम खम दिखाया दर्शकों ने तालियां की गड़गड़ाहट तथा बजरंग बली के जयकारों के साथ पहलवानों का हौसला बढ़ाया कुल 17 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश की विजयी पहलवानों को उचित नगद पुरस्कार से दिया गया रैफरी का कार्य पहलवान श्याम सिंह , और झब्लू सिंह ने किया।

त्योहारों के दौरान हमारी प्राथमिकता वोकल फार लोकल होनी चाहिए:पीएम मोदी


मार्टीनगंज। आजमगढ़ ।स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के पल्थी बाजार में भाजपा के लालगंज जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल के आवास पर रविवार को भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम टेलिविजन के माध्यम से लोगो से सुना। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 106 वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम में पीएम ने सबसे पहले पीएम ने समस्त देशवासियों को आने वाले त्योहारों को लेकर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा- त्योहारों के दौरान हमारी प्राथमिकता 'वोकल फॉर लोकल' होनी चाहिए।

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा-पूरे देश में त्योहारों की उमंग है, उस खुशी और हर्षोल्लास के लिए देशवासियों को बधाई. त्योहारों के समय सामान हमेशा लोकल और छोटे दुकानदारों से ही खरीदें और अपना अहम योगदान देकर लोकल फोर वोकल को बढ़ावा दें।

मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में देश तथा प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। सरकार की सभी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं। जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है ।आपने स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने की बात कही। माननीय मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। इस अवसर पर विकास सिंह उमेश सिंह, पिन्टू सिंह, नूरे आलम, सुभाष गुप्ता, मुन्ना सोनकर, रिंकज विश्वकर्मा, बालमुकुंद यादव, अहमद हसन उर्फ लल्ला भाई, ज़िलेदार मौर्य, भागीरथी प्रजापति, अनुरुद्ध पाल, संदीप प्रजापति, जमशेद अहमद, धर्मेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।