*जबरदस्ती सीसी निर्माण को लेकर एसडीएम से लगाई गुहार*
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। तहसील क्षेत्र के नंदना गांव निवासी उमाकांत मद्धेशिया का आरोप है कि मेरी व्यक्तिगत जमीन पर जबरदस्ती आर सीसी का निर्माण किया जा रहा है जबकि गांव में रास्ता दूसरी तरफ से है लेकिन मुझ गरीब का जबरन जमीन कब्जा की जा रही है।
जिसके संबंध में उन्होंने उपजिलधिकारी प्रेमचंद मौर्या को ज्ञापन सौंपा बता दे कि नंदना गांव निवासी उमाकांत मद्धेशिया ने अपनी विवादित भूमि पर हो रहे आरसीसी निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। पीड़ित का आरोप है कि मेरी पुस्तैनी जमीन का मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है उसके बावजूद भी गांव के लल्लू शर्मा, महेंद्र शर्मा, कुट्टू और मुन्ना आदि लोगों द्वारा मेरी पैतृक भूमि पर जबरन आरसीसी का निर्माण कर रहे हैं ।
इस बाबत मेरे द्वारा जिलाधिकारी से लेकर के तहसील के आल्ला अधिकारियों तक शिकायत की गई फिर भी समस्या का निस्तारण नहीं किया जा रहा है इसकी शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई लेकिन विपक्षियों के प्रभाव में स्थानीय थाने की पुलिस के चलते निर्माण कार्य कराया जा रहा है मेरे द्वारा इस संबंध में उपजिलाधिकारी से भी शिकायत की गई। वही पीड़ित ने यह भी चेतावनी दी।
अगर समस्या तुरंत निस्तारण नहीं की गई तो हम पीड़ित व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।




















Oct 31 2023, 17:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k