*देश की राजधानी में सम्मानित हुईं अमेठी की प्रगतिशील किसान, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित*
अमेठी - जनपद में किसानों की हक की लड़ाई लड़ने वाली किसान नेत्री रीता सिंह देश की राजधानी नई दिल्ली में सम्मानित की गई किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में रीता सिंह का अहम योगदान है इसके साथ ही रीता सिंह हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ती हैं और कई बार किसान नेत्री रीता सिंह को अब तक सम्मानित किया जा चुका है
गौरीगंज के सरांयभागमानी गांव की रहने वाली है रीता सिंह
किसान नेत्री रीता सिंह अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय के सरायभागमानी गांव की रहने वाली है आपको बताने की समय-समय पर किस नेत्री रीता सिंह किसानों की आवाज उठाती रहती हैं कभी बिजली की समस्या को लेकर तो कभी खराब सड़कों की समस्या के साथ किसानों से जुड़ी मुद्दे को और जनहित से जुड़े मुद्दे को उठाने के लिए कई बार रेट सिंह आंदोलन कर चुकी हैं एक बार फिर उन्हें देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है
अमेठी के लोगों का मिलता है साथ
इस सम्मान को लेकर किसान नेत्री रीता सिंह ने कहा कि यह अमेठी की लोगों का प्यार दुलार है जो हम इस लायक और इस स्थान पर पहुंचे हैं समय-समय पर किसानों की आवाज उठाने के साथ-साथ हम जनहित की मुद्दों पर लड़ाई लड़ते हैं और अमेठी के लोगों के सहयोग से हमें हर बार सफलता मिलती है यह सब उन्हीं कार्यों का परिणाम है कि हमें इस योग्य समझा गया कि हमें सम्मानित किया जा रहा है मैं हमेशा सबके आशीर्वाद की आकांक्षी रहूंगी
Oct 28 2023, 16:53