मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्व- त्यौहार में सुरक्षा, साफ सफाई, बिजली-पानी, की व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश
कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें
रांची:- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ महापर्व समेत अन्य पर्व -त्योहारों के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। जिसमे राज्य के आलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीसी और एसपी शामिल हुए।
बता दे कि इससे पहले झारखंड डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय में भी मीटिंग कर विधि व्यवस्था को लेकर 10 पॉइंट्स पर चर्चा की थी। सभी जिलों से फीडबैक लिया गया था। उनकी रिपोर्ट को डीजीपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखी गई। राज्यभर में पर्व-त्योहार के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर यह उच्च स्तरीय मीटिंग रखी गई थी।
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार की हिंसा न हो इसका खास ध्यान रखें इससे राज्य सरकार की छवि पर असर होता है। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए । सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें ताकि किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। पर्व त्योहार के दौरान संवेदनशील और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरते। विशेष कर पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी की व्यवस्था होनी चाहिए। महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं नहीं हो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखें।
सीएम हेमंत सोरेन ने बिजली व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए कहा कि सभी हाई मास्ट औऱ स्ट्रीट लाइट्स दो दिनों के अंदर दुरुस्त हो जानी चाहिए । उन्होंने जिलों के उपायुक्त से कहा कि बिजली आपूर्ति को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार रखें, ताकि किसी कारण से पावर कट होता है तो हाई मास्ट लाइट को तुरंत चालू किया जा सके। बेहतर होगा कि इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था रखें।
हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि आप पूजा समितियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े और उन्हें पूजा के दौरान प्रदूषण नहीं हो, इसके लिए जागरूक करें। आप यह भी योजना बनाएं कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जो पूजा समिति सरकार के गाइडलाइन का पालन करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
Oct 15 2023, 12:50