*सिमडेगा: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज सिमडेगा में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास*
सिमडेगा. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा जिले के दो दिवसीय दौरे पर 12 अक्तूबर को सिमडेगा आ रहे हैं. यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सर्वप्रथम दिशा की बैठक में भाग लेंगे.
इसके बाद जिले की विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों की सौगात जिले वासियों को देंगे. कोलेबिरा व ठेठईटांगर में एकलव्य मॉडल स्कूल का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत केरसई, कुरडेग, बोलबा, ठेठईटांगर, जलडेगा, बांसजोर, रेंगारिह, मालसाड़ा, बनदुर्गा, लंगड़तोली में सड़क निर्माण का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
साथ ही सिमडेगा स्वामी विवेकानंद चौक में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, अटल पार्क में स्व अटल बिहारी वाजपेयी व कुरडेग में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इसको लेकर तैयारी कर ली गयी है.
Oct 12 2023, 11:00