सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न,
सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों में संचालित योजना जैसे छात्रवृति, एम डी एम, साइकल वितरण, अध्यनरत बच्चो का आधार नामांकन, बैंक खाता ओपनिंग इत्यादि के कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर बच्चो के बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेल खुद, विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर बच्चो के सर्वगिन विकास करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिए।
इस क्रम में उपायुक्त ने कहा सभी बच्चे ने ड्रेस कोड में विद्यालय आएं, विद्यालय में शौचालय एवं पेजल की व्यवस्था हो, समुचित साफ सफाई हो, सूची के अनुरूप मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाए यह सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यालय जँहा बच्चो की उपस्थिति 50% से कम है के प्रधानाचाय को सपस्टिकरण (शोकोज) करने के निदेश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सभी तीन विद्यालयों में विषयवार शिक्षको की प्रतिन्युक्ति सुनिश्चित करने, कंप्यूटर क्लास हेतू शिक्ष की प्रतिनियुक्ति करने तथा साइंस लैब आईटीसी लैब स्थापित करने के निदेश दिए।
उपस्थिति:- उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चर्ल्स हेमबरम, एल डी एम श्री वीरेन शीट, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अंबुजा, ADPO प्रकास कुमार सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, BPO एवं अन्य उपस्थित रहे।
Oct 09 2023, 20:34