झारखंड में बालू की कालाबाजारी पर एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने उठाया बड़ा सवाल
राँची: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह ने राज्य में बालू की कालाबाजारी के मुद्दा को उठाते हुए रांची के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा।
कमलेश सिंह ने कहा कि बालू की कालाबाजारी से गरीबों के लिए पीएम आवास नहीं बन पा रहा है। बालू को लेकर लगातार दो वर्षों से राज्य में भवन निर्माण और विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। सरकार को लगातार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी और पुलिस की गठजोड़ से बालू का अवैध कारोबार फल फूल रहा है।
पलामू में एक ओर जहां सुखाड़ की मार है तो दूसरी ओर बालू की किल्लत। जिससे यहां के जनता की परेशानी को बढ़ा दिया है। सुखाड़ के बाद किसान मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन अब बालू की समस्या ने पलामू सहित अन्य जगहों पर विकराल रूप ले लिया है। तमाम निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं। कहीं बालू मिल भी रहा है तो वह चार से पांच हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर। पलामू में बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से अवैध बालू ढुलाई का धंधा जोर शोर से जारी है। हर दिन सैकड़ो ट्रैक्टर नदी से निकाल कर बेचा जा रहा है। इस खेल में स्थानीय प्रशासन से लेकर जिले के बड़े अधिकारी तक शामिल हैं। यह भी कह सकते है कि सरकार भी बालू की कालाबाजारी में संलिप्त है। पर अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अब बालू के मुद्दे को लेकर एनसीपी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। अगर जल्द बालू घाट की नीलामी नहीं हुई तो पार्टी राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी। सरकार तैयार रहे...
वही एनसीपी की लड़ाई में कमलेश सिंह ने कहा कि हम अजीत पवार जी के साथ है। हमारे नेता अजीत पवार है। वो जिस जिस गटबंधन के साथ रहेंगे हम उनका साथ देगे। अब देखने वाली बात होगी की घड़ी किनके साथ होता है, शरद पवार या अजीत पवार के खेमे में रहता है।
Oct 09 2023, 20:15