/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह साइबर पुलिस ने शहर में साइबर क्रिमिनल्स द्वारा संचालित मिनी कॉल सेंटर का किया उद्भेदन,9 गिरफ्तार Giridih
गिरिडीह साइबर पुलिस ने शहर में साइबर क्रिमिनल्स द्वारा संचालित मिनी कॉल सेंटर का किया उद्भेदन,9 गिरफ्तार


गिरिडीह:साइबर अपराध की दुनिया में अब झारखंड के जामताड़ा को मात देते हुए आसपास के कई जिले इन खतरनाक साइबर अपराधियों की चपेट में आ गए हैं।वहीं पुलिस ने भी ऐसे राष्ट्रीय अपराध पर लगाम लगाने की पूरी तरह तैयारी कर रखी है।इसी क्रम में आज गिरिडीह पुलिस ने शहर के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़ो में संचालित साइबर अपराधियों के एक मिनी कॉल सेंटर का खुलासा कर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने 9 अक्टूबर को पपरवाटांड स्थित पुलिस कार्यालय में दी। आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो स्थित बलदेव यादव के नवनिर्मित मकान में साइबर अपराधी अपराध कर रहे हैं। इसी सूचना पर साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।

पुलिस द्वारा अचानक की गई इस छापेमारी में मौके पर मौजूद साइबर अपराधियों के तोते उड़ गए।घटनास्थल से 9 साइबर अपराधियों को दबोच लिया गया।इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर बनाकर साइबर ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधी को बलदेव यादव के नवनिर्मित मकान से गिरफ्तार किया गया।

बाद में इनकी निशानदेही पर बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले व पैसों की निकासी करने वाले अन्य 2 अपराधियों को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सोनबाद से गिरफ्तार किया गया।यहां बता दें कि इससे पूर्व भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कई बार साइबर अपराधी पकड़े जा चुके हैं।बावजूद इसके जिले में साइबर अपराध बढते जा रहे हैं।

गिरिडीह:झामुमो के पीरटांड़ युवा मोर्चा की मधुबन में कार्यशाला आयोजित

  


गिरिडीह:झामुमो के पीरटांड़ युवा मोर्चा की कार्यशाला तेरहपंथी कोठी के सभागार मधुबन में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजमहल हेमलाल मुर्मू उपस्थित हुए।

जिसमें पूर्व सांसद राजमहल हेमलाल मुर्मू,विशिष्ट अतिथि, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ,जिलाध्यक्ष संजय सिंह, केंद्रीय समिति सदस्य हीरालाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम हेंब्रम, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप मंडल, सचिव कोलेश्वर सोरेन, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अशोक हेंब्रम, सुशांत सोरेन, युवराज महतो, बिरजू मरांडी, अम्बिका राय,ओमप्रकाश महतो,विद्या भूषण मिश्रा, दिलीप तूरी,लाइका तूरी, बैजनाथ महतो,झरी महतो, साधन मदक, युसूफ अंसारी नरेश महतो राधेश्याम मदक समसुल अंसारी उषा ठाकुर आरती मुर्मू मंगू किस्कू महावीर मुर्मू संजय महतो आशुतोष दुबे महेश मरांडी अमित चंद्रवंशी दिलीप मुर्मू प्रकाश साहू तथा युवा मोर्चा पीरटांड़ से नीलकंठ महतो ताज हुसैन मुंशी हेंब्रम सुशांत कर्मवीर पंडा बाबूराम सोरेन की उपस्थिति में 17 पंचायत के युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिव की कार्यशाला हुई।झामुमो पार्टी के झंडोतोलन एवम वीर शहीदों को माल्यार्पण के बाद अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।सभी अध्यक्ष एवम सचिव को संबोधन के लिए बुलाया गया तथा बारी बारी से उनके विचारो को सुना गया।विशिष्ट अतिथि हेमलाल मुर्मू ने अपने अनुभव को युवा कार्यकर्ता के साथ साझा किया।

उन्होंने बताया कि अपनी मेहनत और लगन से पार्टी को आगे बढ़ाना है, साथ ही वरिष्ठ साथियों का मार्गदर्शन भी लेना है।अंत में विधायक ने विशिष्ट अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि सभी युवा कार्यकर्ताओ को कदम से कदम मिलाकर चलना है।

गिरिडीह:पुलिस ने NH19 से अवैध कोयला लोड 1 ट्रक पकड़ा,चालक व क्लीनर को किया गिरफ्तार

गिरिडीह:जिले की डुमरी थाना पुलिस ने बीती शनिवार की रात थाना क्षेत्र के कुलगो टॉल प्लाज के पास एनएच19 जीटी रोड से अवैध कोयला लोड एक ट्रक पकड़ा।पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया। जिसे रविवार को गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक, खलासी,ट्रक मालिक सहित कोयला तस्करी से जुड़े कुछ लोगो पर मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक नं 

बीआर 06जीडी 2762 में धनबाद की ओर से अवैध कोयला लाद कर जीटी रोड के रास्ते यूपी ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलने पर डुमरी पुलिस ने कुलगो के समीप उक्त ट्रक को पकड़ लिया। बताया जाता है कि कोयले का कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने चालक चंपारण निवासी साहेब कुमार और खलासी रम्बू कुमार को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर थाना ले गई।ट्रक में 40 टन कोयला लदा है।

गिरिडीह:उपायुक्त के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में चलाया गया सफाई अभियान


गिरिडीह:उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार रविवार को समाहरणालय परिसर में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया।

 जहां समाहरणालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा स्वच्छता श्रमदान अभियान के तहत सभी कमरों/समाहरणालय के बाहरी हिस्सों समेत परिसर की साफ-सफाई किया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने हेतु शपथ लिया गया। साथ ही साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। 

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अभियान चला रही है।

परंतु यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम अपने घर में जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखें। ऐसा कर हम जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरे को मिक्स होने से रोक सकते हैं। जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरा को अलग-अलग जमा करने से जैविक कचरा से कम्पोस्ट बनाने और प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने में मदद मिलेगी। 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अपने आस पास साफ-सफाई रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा स्वच्छता के प्रति अन्य लोगो को भी प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई गई।

गिरिडीह:गावां ब्लॉक मोड़ पर आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन


गिरिडीह:जिले में गावां ब्लॉक मोड़ पर आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने रविवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

बताया गया कि आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा अंचल कार्यालय में जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र आदि बनाने की मांग को लेकर दो माह पूर्व आवेदन दिया गया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद आदिवासी समाज के लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई। सूचना था कि रविवार को प्रखंड कार्यालय में जिला उपायुक्त का आगम है। 

जिसके बाद आदिवासी समाज के सैकड़ों महिला पुरुष ज्ञापन के माध्यम से जिला उपायुक्त को अपनी मांग रखने के लिए चार घंटे से गावां ब्लॉक मोड़ पर इंतजार में बैठे रहें। लेकिन जैसे ही जिले के उपायुक्त के कार्यक्रम के रद्द होने की सूचना मिली तो आदिवासी महिला पुरुष प्रखंड पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।

 सूचना मिलने पर गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आवासीय, जाति और आय प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। सीओ के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, मंझने मुखिया प्रतिनिधि निरंजन सिंह,बीस सूत्री सदस्य सोनू साव सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।

गिरिडीह:सूफी साह कलंदर बाबा के आश्रम पर जमीन माफियाओं द्वारा तोड़ फोड़


गिरिडीह:भूमाफियाओं की दबंगता जिले में थम नहीं पा रही है।अब इनकी नजर धार्मिक स्थलो और शहर के प्रसिद्ध सूफी साह कलंदर बाबा के बनखंजो स्थित आश्रम पर भी पड़ चुकी है। 

बीते शनिवार की देर शाम भंडारीडीह के भूमाफिया मुख्तार और कमरान अपने कई गुर्गे के साथ आश्रम पहुंचे और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। आश्रम में उस वक्त आश्रम की केयरटेकर मुन्नी नाजिमा और अली खान समेत कई महिलाएं मौजूद थीं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुन्नी नाजिया और अली खान समेत निजा फातिमा ने कहा कि भंडारीडीह के रहने वाले मुख्तार और कमरान दोनों देर शाम सात बजे अपने कुछ लोगों के साथ आए और गेट पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनो आरोपियों ने मुन्नी और नीजा के साथ बदसलुकी भी की। साथ ही अली खान के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। जब महिलाओं और अली खान ने पुलिस बुलाने की धमकी दी, तो उल्टा उन्हें ही अपनी उंची पहुंच बताकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। बताया कि जब इनका विरोध किया गया, तो सारे आरोपी आश्रम से भागे हैं, लेकिन पिछले दस दिनों से सारे आरोपी आश्रम के जमीन को हड़पने के प्रयास में लगे हुए हैं।

गिरिडीह:शेख सय्यद सादिक अली शाह तेफुरि साहब के 60वें उर्स मुबारक को लेकर हुई बैठक

गिरिडीह:शेख सय्यद सादिक अली शाह तेफुरि साहब की 60वां उर्स मुबारक 10 अक्टूबर बरोज़ मंगलवार बाद नमाज ईशा संदली चादर व मिलादुन्नबी व नियाज फातिहा के साथ 4 दिन तक चलने वाले उर्स मुबारक शुरु हो जाएगी।उर्स मुबारक को सफ़लपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर बाबा के प्रांगण में एक बैठक रखी गयी।

इस बैठक में मुख्य रूप से पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह जिप प्रतिनिधि अनवर अंसारी,मुखिया शब्बीर आलम,मुखिया शिवनाथ शाव,मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी,यूसुफ अंसारी,लड्डू खान,अताउर्रहमान उर्फ बाबू,सहित कई गण्यमान्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।इस बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने बारी बारी से अपनी अपनी नेक मस्वरह दिए। सभी के नेक एंव मुफीद मशवरे से पार्किंग की समुचित व्यवस्था,वोलेंटियर,कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी, सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेले की निगरानी सहित मेले के सफ़लपूर्वक संचालन के लिए संचालन कमिटी गठित की गई।तो वहीं मौके पर थाना प्रभारी सहित मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने मेला स्थल की तैयारियों का भी जायजा लिया।

उपस्थित थाना प्रभारी ने कहा कि उर्स को सफ़लतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रसासन पूरी तरह से मुस्तेद रहेगी।असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी,मजार कमेटी द्वारा जानकारी दी गयी कि संचालन कमेटी द्वारा कंट्रोल रूम से सभी वोलेंटियर्स को मोनिटरिंग एंव निगरानी की जाएगी।आपको बता दें कि उर्स के दौरान हर दिन कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा।जिसमें मशहूर मशहूर कव्वाल एंव कव्वाला तशरीफ लाएंगे।जिसमें मुख्य रूप से 14 अक्टूबर को शहंशाह ए कव्वाल रईश अनीश शाबरी, मुम्बई महाराष्ट्र से तशरीफ लाएंगे।

मौके पर खादिम अब्दुल जब्बार,गद्दीनसीन मो इम्तियाज अली,मो आमिर अली,सदर मकसूद फरीदी,सिकरेट्री मंटू, खचांची मो आफताब अंसारी,गुलाम मुस्तफा,इनामुल,सज्जाद,मो शमसेर,बबलु, मंजर,कैसर सहित आसपास के बाबा के दीवाने मौजूद रहे।

गिरिडीह:भूमि विवाद में हत्या को लेकर एडीजे थर्ड कोर्ट द्वारा 4 को दस साल की सजा सुनाई गई

गिरिडीह: तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सौमेन्द्रनाथ सिकदर की अदालत ने जमीन विवाद में हुई हत्या के मामले में आज चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ जुर्माना भी लगाया। 

जिन चार अभियुक्तों को सजा मिली है, उनमें पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज गांव निवासी बजरंगी सोनार,शंकर सोनार,कैलाश सोनार और सूजीत सोनार हैं। चारों जेल में ही बंद हैं। शनिवार को अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार और बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रमोद कुमार अंबष्ठ की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने चारों अभियुक्तों को 323/34 में एक साल तो 307/34 में 10-10 साल की सजा सुनाने के साथ ही 10-10 हजार का जुर्माना लगाया। 

वहीं हत्या की धारा 302/34 में आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ 10-10 का जुर्माना बजरंगी सोनार, शंकर सोनार, कैलाश सोनार व सूजीत सोनार के खिलाफ सुनाया गया।बता दें कि मामला पिछले साल 2022 का है।

गिरिडीह:उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न


गिरिडीह:- आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त के द्वारा मनरेगा समेत अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई एवं वर्तमान प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त द्वारा मनरेगा से संचालित सभी लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया। 

बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समयावधि में योजना को पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उन्होंने सभी बीपीओ को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

बैठक में उपरोक्त के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह जिला प्रशासन कर रही है प्रोटोकॉल का उल्लंघन: छक्कन महतो,आजसू जिला प्रधान सचिव


गिरिडीह:आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि जिले में डुमरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अतकी के ग्राम बरहमसिया में ग्रामीण विकास विभाग से पथ निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है।

जिसके तहत संवेदक को निर्माण कार्य सम्पन्न करने का कार्यादेश प्राप्त है।उक्त पथ के निर्माण कार्य की स्वीकृति होने की प्रक्रिया के तहत गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की अनुशंसा है।जिला के पदाधिकारी द्वारा अनदेखा एवं उदासीन रवैए के कारण स्थानीय सांसद या उनके प्रतिनिधि को बगैर सूचना के दायरे में रहकर प्रोटोकॉल का उल्लघंन किया गया है।

कहा,इसलिए संबंधित पदाधिकारी व संवेदक पर मानहानि का मुकदमा दायर होना चाहिए।संवेदक द्वारा सरकार की आड़ में अन्य और कई कार्य किए गए हैं, जिसमें गुणवत्ता पूर्ण कार्य सम्पन्न नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि इसके कार्य पर जांच बैठाने की आवश्यकता है।