राँची: स्वीडन से दो समाजसेवी विदेशी पर्यटक मैक्लुस्कीगंज के जागृति विहार पहुंचे
राँची, (मैक्लुस्कीगंज): स्वीडेन से दो पर्यटक समाजसेवी स्टेफन (72) व इंजीनियर निकानेन (81) मैक्लुस्कीगंज पहुंचे. दोनों विदेशी पर्यटक जागृति विहार में रुके हैं.
उनका स्वागत संस्था के सचिव राजेश प्रशांत ने पुष्पगुच्छ देकर किया. पर्यटकों ने बताया कि वे जागृति विहार के संस्थापक स्व सच्चिदानंद उपाध्याय के मित्र हैं. उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग देशों में रहकर एक-दूसरे के जन उत्थान कार्यों, पढ़ाई से वंचित बच्चों, आदिवासियों, आदिम जनजातियों के कल्याणकारी कार्यों में आपसी तालमेल से सहयोग करते हैं.
राजेश प्रशांत ने विदेशी मेहमानों को याद दिलाते हुए कहा कि उनकी संस्था लगभग पांच दशक से मैक्लुस्कीगंज, डुमारो कोयलांचल सहित आसपास के गांव में जन उत्थान व शिक्षण जैसे अन्य सामाजिक कार्य कर रही है. नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम सभागार में भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित रूरल टूरिज्म इंडिया कार्यक्रम के तहत ग्लोबल लॉंच ऑफ ट्रैवेल फॉर लाइफ प्रोग्राम में मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन ग्राम 2023 कांस्य श्रेणी में प्रथम पुरस्कार से मिला है.
पर्यटकों ने कहा कि अब मैक्लुस्कीगंज को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा व स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. विदेशी मेहमान लपरा, मल्हार व बिरहोर कॉलोनी, कोयलांचल सहित अन्य जगहों पर गये.
Oct 09 2023, 11:05