ED के समन के खिलाफ CM हेमंत सोरेन की याचिका पर कल होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
रांची: ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जारी समन के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी।जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवी बार समन जारी कर 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे नहीं पहुंचे।
हेमंत सोरेन की ओर से बताया गया कि झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। अदालत का फैसला आने तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की ईडी से अपेक्षा की है। वही इस मामले में सीएम के ईडी कार्यालय नहीं पहुंचने के बाद ईडी की ओर से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। देखने वाली बात होगी कि ईडी फिर से नोटिस करेगी या अगला कदम क्या होगा।
जानकारी निकल कर आ रही है कि हाईकोर्ट में सीएम की ओर से दायर याचिका सूचीबद्ध हो गयी है। यह मामला चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुई है। हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को अवैध बताते हुए हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इससे पहले हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
Oct 05 2023, 12:26