एचईसी मजदूर संघ के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं को लेकर प्रबंधन के साथ की बैठक
रांची : एचईसी मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज 4अक्टूबर को प्रबंधन के साथ बैठक किया। इस बैठक में कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को प्रबंधन के समक्ष रखा।
इस बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि कर्मियों का प्रमोशन 9 माह से विलंब चल रहा है, जिसका सीधा असर कर्मियों के वेतन पर पड़ रहा है। साथ ही सबसे बड़ी बात है कि कर्मियों का वेतन पिछले 19 माह से लंबित है। कर्मियों को आखिरी वेतन अप्रैल 2023 में भुगतान किया गया था। अप्रैल माह से अब तक वेतन के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन मजदूरों का आर्थिक हालात को समझते हुए दुर्गा पूजा से पहले कम से कम 6 माह का वेतन भुगतान करे।
उन्होंने दूसरी बात रखते हुए कहा कि कारखाने के अंदर कैंटीन बंद होने से काम में बाधित हो रही है इसलिए कैंटीन जल्द से जल्द शुरू हो। इस पर प्रबंधन अभिलंब पहल करें। हमारे वेलनेस सेंटर में पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने के कारण कर्मियों को काफी चिकित्सीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने मेडिकल इंश्योरेंस में ओपीडी की सुविधा भी रहने की बात कही। बीमा पॉलिसी 3 लाख से बढ़कर 10 लाख किया जाए।
एचईसी के उत्पादन में सप्लाई कर्मियों की अहम योगदान रहती है जिनका टेंडर खत्म होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रबंधन अभिलंब टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करें। प्रबंधन ने सभी विषयों को सुना और प्रबंधन ने आश्वासन दिया और कहा मजदूरों का सभी मांगे जायज है, सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो इसमें प्रबंधन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही प्रमोशन और वेतन एवं अन्य मांगों पर पहल की जाएगी।
Oct 05 2023, 10:15