पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ निकले सचिवालय घेराओं करने, प्रशासन ने रोका बीच में
रांचीः पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले निकली सचिवालय घेराव करने निकले। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें बीच में ही रोक दिया।
बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया गया पर सफल नहीं हुए। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए मंगलवार की रात से ही संघ के घेराव को लेकर रांची पुलिस ने प्रोजेक्ट भवन के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी थी।
पंचायत संघ के सदस्यों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन और धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। सरकार को हमसे वार्ता करनी होगी।पिछले 90 दिनों से संघ के कर्मचारी राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वेतनमान और मानदेय वृद्धि की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार नहीं सुन रही है।
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सदस्य लगातार अपनी एकजुटता दिखाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। किसी भी अनहोनी को देखते हुए धुर्वा गोल चक्कर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। वाटर कैनन की गाड़ी भी तैनात है।
Oct 04 2023, 20:48