पारा शिक्षकों अपनी मांगो को लेकर आंदोलन किया तेज, मंत्री मिथलेश ठाकुर के आवास का किया घेराव
रांचीः झारखंड में टेट पास पारा शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर लगातार प्रयासरत है। अपनी वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 41 दिनों से लगातार धरना, प्रदर्शन, अनशन से लेकर मुंडन तक करवा चुके है टेट पास पारा शिक्षक।
अब इन शिक्षकों ने आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत अब मंत्रियों और सत्ताधारी दलों के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। आज 04 अक्टूबर को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास घेरने से लेकर अपने अक्टूबर माह के आंदोलन की शुरूआत कर दी है।
मंत्री के आवास के समक्ष धरना दे रहे टेट पास सहायक शिक्षकों के का कहना है कि राज्य सरकार के पास अपनी मांगों को लेकर कई बार अवगत कराया है और हमारी मांगों को जायज बताया गया है पिछले कई दिनों से हम सब लगातार आंदोलनरत हैं पर अब तक हमारी मांगों पर कोई पहल नहीं की गई है। पेयजल स्वास्थ्य मंत्री की ओर से हमारी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष वार्ता का आश्वासन मिलता रहा है। हम शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि हमारी वेतनमान की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा।
रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट
Oct 04 2023, 16:39