/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz सीएम हेमन्त सोरेन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह हुए सम्मिलित, टॉपर्स को प्रदान किया गोल्ड मेडल Ranchi
सीएम हेमन्त सोरेन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह हुए सम्मिलित, टॉपर्स को प्रदान किया गोल्ड मेडल


रांची: कृषि का क्षेत्र हो या पशुपालन का। खिलाड़ी हों या श्रमिक। रोजगार करना चाहते हों या स्वरोजगार। आप जिस भी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार आपकी पूरी मदद करेगी । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी, रांची के वार्षिक दीक्षांत समारोह- 2023 को संबोधित करते हुए ये बातें कही। 

सीएम हेमंत सोरेन ने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान करते हुए उम्मीद जताई कि यहां से निकला हर नौजवान अपनी एक अलग पहचान बनाएगा और स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलते हुए मजबूत समाज के निर्माण में योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से जो व्यवस्थाएं चली आ रही है , वह चलती रहेगी । लेकिन, उसके समानांतर एक ऐसी उत्कृष्ट और मजबूत व्यवस्था हम तैयार कर रहे हैं जो आगे चलकर स्वतः पूर्व की व्यवस्था की जगह ले लेगा। यह नवीन व्यवस्था राज्य की नींव को मजबूती देने का काम करेगा।

 ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा हमारी सरकार की प्राथमिकता है , उसी तरह रामकृष्ण मिशन भी उसी क्षेत्र में काम कर रही है। जो आज के भौतिकवादी युग में हाशिये पर हैं। ऐसे में सरकार को यह संस्था मार्गदर्शन करे। 

उन्होंने यह भी कहा कि कृषि और पशुपालन हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती थी, लेकिन आज खेतों की जगह खदान और फैक्ट्रियां नजर आ रही हैं। ऐसे में विकास की अंधी दौड़ में परंपरागत व्यवस्था को पूरी तरह नजर अंदाज करना झारखंड जैसे राज्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। यही वजह है कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत कर रही है। गांव मजबूत होंगे तो राज्य और देश भी मजबूत बनेगा।

 समाज में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार की विशेष नजर है। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठा रही है । इसी कड़ी में आदिम जनजाति के युवक- युवतियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग दी जा रही है। 

 प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्सेज के साथ विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार आर्थिक मदद कर रही है । बच्चियां पढ़ाई से वंचित न रहे, इसके लिए उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है। सरकार का मकसद शिक्षा की बेहतरी के साथ विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।

विश्व पर्यटन दिवस पर झारखंड पर्यटन विभाग ने आड्रे हाउस में किया कार्यक्रम, स्कूली बच्चों का पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित


रांची: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर रांची में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 

रांची के आड्रे हाउस झारखंड पर्यटन के तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पर्यटन विभाग द्वारा एक संगोष्ठी एवं परिचर्चा की गई। आए हुए आगंतुकों ने इस कार्यक्रम में पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विचारधारा रखी। 

झारखंड पर्यटन विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों का एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी रखी गई। साथ ही साथ यहां पर आप झारखंड की पारंपरिक खान-पान का भी प्रदर्शन लगाया गया जिसका जायका का लुफ्त उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनगणना के फॉर्म में आदिवासी धर्मावलंबियों के लिए “सरना” धर्म कोड दर्ज करने की मांग एक बार फिर उठाई है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरना धर्म कोड पर सकारात्‍मक निर्णय लेने का आग्रह किया है, जिसकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही है।

 हेमंत सरकार ने 2020 में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र में सरना धर्म कोड को पास कराकर केंद्र को भेजा था। करीब तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं लेने पर एक बार फिर राज्य सरकार इस बहाने केंद्र पर दबाव बनाने में जुट गई है। 

पीएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आदिवासी होने पर गर्व है और एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने के नाते मैं न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के आदिवासियों के हित में आपसे आग्रह करता हूं कि सरना धर्म कोड की मांग को यथाशीघ्र पूरा किया जाए।

सीएम सोरेन ने कहा कि आज आदिवासी सरना धर्म की मांग इसलिए उठ रही है कि प्रकृति का उपासक आदिवासी समुदाय अपनी पहचान के प्रति आश्वस्त हो सके। 

आदिवासी समुदाय में भी कई ऐसे समूह हैं, जो विलुप्ति के कगार पर हैं। सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर इनका संरक्षण नहीं किया गया तो इनकी भाषा संस्कृति के साथ-साथ इनका अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा।

झारखंड हाईकोर्ट का डीजीपी को आदेश 3 महीने में राज्य के सभी थानों को CCTV से लैस करें

रांची:- झारखंड हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में डीजीपी को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी थानों को 3 महीने में पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस किया जाए।इसी के साथ CCTV का डाटा 18 महिनों तक सुरक्षित रखने के लिए भी कहा है।

हाईकोर्ट ने प्रॉपर्टी रिएल्टी प्राइवेट लिमिटेड और शौभिक बनर्जी एवं अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया है।हाईकोर्ट ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि थाना में लगे सीसीटीवी से थाना का चप्पा-चप्पा कवर हो।

अदालत ने इस आदेश की कॉपी गृह सचिव को भी देने का निर्देश दिया है। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने यह आदेश पारित किया है।

डुमरी विधानसभा उपचुनाव की विजेता बेबी देवी ने विधायकी की शपत ग्रहण की

झारखंड में हुए डुमरी विधानसभा उपचुनाव में विजेता रही बेबी देवी ने आज झारखंड विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्या की शपथ ग्रहण की। 

झारखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बेबी देवी को नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्या एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण करने के उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश रहेगी जिस तरह मंत्री जी काम करते थे उसी तरह करेंगे। साथ ही डुमरी को जिला बनाने की भी कोशिश जारी रहेगी।

आप को बता दे कि जगरनाथ महतो के निधन के बाद बेबी देवी ने पहले ही मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर चुकी थी। उनके निधन के बाद डूमरी विधानसभा चुनाव और मंत्री पद के शपथ को लेकर कयास चल रहे थे। पहले जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी। लेकिन उम्र कम होने की वजह से बेबी देवी को चुनाव में उतारा गया और इस चुनाव में उनकी जीत हुई।

कोडरमा: करमा पूजा के दौरान करंट से एक युवक की मौत, 1 गम्भीर रूप से घायल

  

 

(झा.डेस्क)

कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगोडीह में करमा पूजा के दौरान दो युवकों के करंट की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है. जबकि एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है

गुमला में आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सुदेश महतो उन्होंने कहा -यह दुखद है कि झारखंड आंदोलनकारी को नही मिल रहा है सम्मान


(झारखंड डेस्क)

गुमला: राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो गुमला पहुंचे. भरनो ब्लॉक चौक के समीप मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एवं केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत का स्वागत मंदीप महली के नेतृत्व में किया गया. 

महतो चैनपुर में आयोजित आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. इस दौरान भरनो में फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. जैसे ही सुदेश महतो भरनो पहुंचे कार्यकर्ताओ ने सुदेश महतो जिंदाबाद, देवशरण भगत जिंदाबाद, आजसू पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये. 

महतो कार्यकर्ताओं से मिलकर झारखंड आंदोलनकारियों की समस्या भी सुनी. आंदोलनकारी सीता देवी ने उन्हें समस्या से अवगत कराया. मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि अलग राज्य की मांग को लेकर झारखंड के आंदोलनकारियों ने अपना खून पसीना बहाया है. परंतु आज उन आंदोलनकारियों को सम्मान व अधिकार के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है जो काफी दुर्भाग्य की बात है. सरकार को सभी आंदोलनकारियों की मांग पूरा करना होगा.

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र के माटिगढ़ जमुनिया नदी में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चों की डूबने से हुई मौत

 ;(झा.डेस्क)

धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र माटिगढ़ जमुनिया नदी में करम डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मृतको की पहचान देवराज कुमार(10) और सलोनी कुमारी(14) के रूप में हुई है. पांच बच्चे करम डाली विसर्जन के लिये नदी गए थे. 

इसी दौरान पांचों डूबने लगे. तीन बच्चे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकला गया. लेकिन दो बच्चे की मौत डूबने से हो गई. हालांकि आनन फानन में परिजन दोनों को बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

 सूचना पाकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, पुलिस मौके पर पहुंची. विधायक ने आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने का आश्वासन दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना से पूरे इलाके में शोक है. वहीं, विधायक ने बीसीसीएल पर जमुनिया नदी सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

राँची: उग्रवादियों ने मैक्लुस्कीगंज में की हवाई फायरिंग, पोकलेन मशीन, हाइवा एवं कार को किया आग के हवाले


मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चट्टीनदी में रेलवे साइट पर उग्रवादियों ने उत्पात मचाया. हवाई फायरिंग कर साइट पर खड़ी एक पोकलेन मशीन, एक हाइवा, डीजी सेट मशीन सहित एक कार को आग के हवाले कर दिया. 

सभी वाहन विवि ब्रेवो इंफ्रा थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे हुए थे. घटना के वख्त पांच की संख्या में काम करने वाले सेंट्रिंग मिस्त्री व हेल्फर के अलावे कोई नहीं था. सभी लोग घटनास्थल से भागकर जान बचाई. जानकारी के अनुसार घटनास्थल (चट्टीनदी) चंदवा और मैक्लुस्कीगंज का बॉर्डर है. घटना संध्या लगभग 6 बजे की बताई जा रही है.

हजारीबाग: चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की तीन बच्चियां करम डाली भसान के दौरान नदी में बही

(झा.डेस्क)

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की तीन बच्चियां मंगलवार को बड़ाकर नदी के तेजधार में बह गयी. तीनो बच्चियां गांव के अन्य महिलाओं के साथ नदी में करमा की डाली प्रवाहित करने गयी थी.

इसी बीच पैर फिसल गया.और तीनों तेजदार पानी की धार में चली गयी.सूचना के बाद प्रशासन का अमला घटना स्थल पर पहुंच गया है.गोताखोरों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है.