/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर नाव हादसा : पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे विजय सिन्हा, उग्र ग्रामीणों ने रोका रास्ता muzaffarpur
मुजफ्फरपुर नाव हादसा : पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे विजय सिन्हा, उग्र ग्रामीणों ने रोका रास्ता

 मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में हुए भीषण नाव हादसे में अब तक चार लोगों की लाश से मिल चुकी है वहीं आठ लोग अब तक लापता है. वहीं घटना के बाद शुक्रवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मृतकों के परिजनों से मिलने मधुरपट्टी पहुंचे. विजय सिन्हा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

वही इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विजय सिन्हा का रास्ता रोक लिया. विजय सिन्हा ज़ब परिजनों से मिलने पहुंचे तब उग्र ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा और नेता प्रतिपक्ष का बांस बल्ला से रास्ता रोक लिया. इस दौरान काफ़ी अलग तरह की स्थिति बन गई. काफी समझाने के बाद लोगों ने नेता प्रतिपक्ष को जाने दिया.

वहीं घटना को लेकर विजय सिन्हा ने घटना को लेकर सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सीएम शहर में रहते हुए भी पीड़ितों के बीच नहीं पहुंचे, ये उनकी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर महाप्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी स्वच्छता शपथ

हाजीपुर : स्वच्छता के राष्ट्रव्यापी अभियान की कड़ी में भारतीय रेल दिनांक 16.09.2023 से 02.10.2023 तक स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाने जा रही है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् आज महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने मुख्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी । स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन मुख्यालय के साथ-साथ सभी मंडलों में भी किया जा रहा है।

स्वच्छता शपथ में इस बात का सकंल्प लिया गया कि ‘‘प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करेंगे तथा न गन्दगी करेंगे न ही गन्दगी करने देंगे। हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 02 घण्टे श्रम दान करके स्वच्छता को चरित्रार्थ करेगें। महात्मा गांधी के सपना को पूर्ण करने के लिये माँ भारती को गंदगी से दूर कर स्वच्छ बनायेगे। इस विचार को गाँव-गाँव और गली-गली तक ले जायेंगे और स्वच्छ भारत-स्वच्छ रेल के मिशन को आगे बढ़ायेगें तथा अन्य 100 व्यक्तियों से भी स्वच्छता में भागीदार बनायेंगे।‘‘

 ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के दौरान दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक प्रत्येक तिथि को स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

16 सितंबर को ‘स्वच्छता जागरूकता दिवस‘ के अवसर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाला जायेगा एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा । 

17 सितंबर को स्वच्छ संवाद दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता एवं परिसरों में सफाई को निरंतर बनाये रखने आदि विषयों पर सेमिनार का आयोजन तथा यात्रियों से संवाद स्थापित करते हुए उनका फीडबैक लिया जायेगा।

18 एवं 19 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन दिवस के अवसर पर स्टेशनों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा । रेल यात्रियों के मध्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ‘फिल द डस्टबिन‘ ‘डोनेट द डस्टबिन‘ अभियान चलाया जायेगा ।

20 एवं 21 सितंबर को स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस के अवसर पर टेªनों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम द्वारा साफ-सफाई की जांच की जायेगी तथा यात्रियों से साफ-सफाई से संबंधित फीडबैक लिये जायेंगे ।

22 सितंबर को स्वच्छ पटरी (रेलवे ट्रैक) दिवस के अवसर पर लोगों को रेलवे ट्रैक के आस-पास गंदगी न फैलाने हेतु जागरूक किया जायेगा ।  

23 सितंबर को स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कॉलोनी एवं परिसर दिवस के अवसर पर कार्यस्थल, रेलवे कॉलोनी, रिटायरिंग/वेटिंग रूम, रनिंग रूम, रेस्ट हाउस में सफाई अभियान चलाया जायेगा ।

दिनांक 24 एवं 25 सितंबर को स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर टेªनों एवं स्टेशन परिसर में कैटरिंग सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की जायेगी । सभी पैंट्रीकार में साफ-सफाई की जायेगी । 

26 सितंबर को स्वच्छ नीर दिवस के अवसर पर टेªनों एवं स्टेशन परिसर में पानी की पर्याप्त उपलब्धता तथा जल स्रोतों की जांच की जायेगी ।

27 सितंबर को स्वच्छ जलाशय एवं पार्क दिवस के अवसर पर जलाशय एवं पार्कों जल स्रोतों की जांच की जायेगी । 

28 सितंबर को स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी स्टेशनों, कोचिंग डिपो एवं टेªनों में शौचालय की सघन साफ-सफाई की जायेगी एवं लोगों को स्टेशन के आस-पास एवं रेलवे ट्रैक पर खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जायेगा । श्रमदान एवं वृक्षारोपण के साथ लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा ।  

29 सितंबर को स्वच्छता प्रतियोगिता दिवस के अवसर पर रेलकर्मियों के बीच साफ-सफाई के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया जायेगा तथा लगातार सफाई बनाये रखने वाले यूनिट के कर्मचारियों की सराहना की जायेगी । 

30 सितंबर को नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक दिवस के अवसर पर लोगों को सिंगल यूज वाले प्लास्टिक को उपयोग न करने हेतु जागरूक किया जायेगा ।  

01अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी । साथ ही 02 अक्टूबर को स्टेशन परिसर एवं आस-पास स्वच्छता के प्रति सामूहिक श्रमदान सहित स्वच्छता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

*बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ एबीवीपी ने कुलपति का फूंका पुतला*

मुजफ्फरपुर - आज शुक्रवार को बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलपति का पुतला दहन किया। 

महानगर मंत्री अभिनव राज ने कहा कि कुलपति दलालों के माध्यम से आरा से ही बिहार विश्वविद्यालय चला रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बी.आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय एक बहुत बड़ा विश्वविद्यालय है जिसकारण उन्हें सप्ताह में कम-से-कम तीन कार्य दिवस (3 वर्किंग डे) यहाँ रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पैट का संशोधित रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है, जिस कारण साक्षात्कार में विलंब हो रही है। विश्वविद्यालय में आम छात्रों की कोई कार्य नहीं हो रही है, सिर्फ वैसे छात्रों का कार्य हो रहें हैं जो दलालों के माध्यम से आते हैं। परीक्षा विभाग और DSW कार्यालय इसका प्रमुख उदाहरण है। 

कहा कि परीक्षा विभाग में आए दिन दलालों के अड्डा बना हुआ है, इसका कारण यह है कि वहाँ के कर्मचारियों का वर्षों से स्थानांतरण नहीं होना। कुलपति अगर 3 वर्षों से अधिक समय से एक ही विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को स्थानांतरण नहीं करते हैं तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।  

उन्होंने DSW को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके सह पर कन्या उत्थान योजना में उनके कार्यालय से दलाली हो रही और जो छात्रा दलालो को पैसा नहीं देती उनकी आवेदन को जानबूझकर रिजेक्ट कर दिया जाता है। 

वहीं अभाविप के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रविभूषण शुक्ला ने कहा कि डिग्री सर्टिफिकेट की छपाई एवं पेपर की गुणवत्ता बहुत खराब है, जब छात्र 400 रुपये डिग्री के लिए पेमेंट कर रहे हैं तो उनको अच्छी गुणवत्ता की डिग्री सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिया जा रहा है। बता दे कि पहले अच्छी गुणवत्ता की डिग्री छपती थी। 

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय में दलाली, अराजकता व भ्रष्टाचार फैली हुई है और कुलपति को कोई चिंता ही नहीं है। वे इस विश्वविद्यालय में शनिवार को आते हैं और सोमवार को लौट जाते हैं तथा उनको भी 4, 5 दलालों ने घेर रखा है जिससे छात्रों की समस्या उनके पास नहीं पहुँचती और वे भी उसी फाइल पर हस्ताक्षर करते हैं जो दलालों के माध्यम से जाते हैं। वे जबतक दलालों की सरगना से घिरे रहेंगे छात्रहित का कार्य नहीं कर सकते। 

पुतला दहन में जिला संयोजक दीपांकर गिरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर सिंह, प्रभात मिश्रा, आदर्श ठाकुर, शिमांशु कुमार, अनिकेत कुमार, अंकित आनन्द, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, कौशिकी सिंह, आयुषी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

हरितालिका तीज व्रत को लेकर की गयी सामूहिक बैठक

आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को बाबा चुनेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अखंड भारत पुरोहित महासभा के तत्वाधान में हरितालिका तीज व्रत को लेकर सामूहिक बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता मंदिर के

महंत रामबालक भारती ने किया जिसमें सर्वसम्मति से सभी पंचांगों का आदर करते हुए सभी आचार्यों का आदर करते हुए यह निर्णय लिया गया कि 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को विश्वकर्मा पूजा एवं हरितालिका (तीज) का व्रत पर्व 18 सितंबर सोमवार को मनाया जाएगा महिलायें अपने सौभाग्य को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए एवं कन्यायें भावी जीवन में सुखी दाम्पत्य जीवन को प्राप्त करने के लिए इस व्रत पर्व को तपस्या की भांति पूर्ण करती है

सनातन हिंदू धर्म में हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन उपवास रखने और शिव-पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त होता है।  

 

     सुहागिनों के सबसे बड़े पर्व में से एक हरतालिका तीज का व्रत 18 सितंबर 2023 सोमवार को रखा जाएगा। इस दिन भगवान भोलेनाथ और मां गौरी के संपूर्ण शिव परिवार की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। हरतालिका तीज का व्रत करने से विवाहित महिलाओं को अंखड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और उनके पति पर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं।

 सुहागिन महिलाएं जहां अपने सौभाग्य में बढ़ोतरी के लिए इस दिन उपवास रखती हैं, वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे पति की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का व्रत करती हैं।

 धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था। इस व्रत के दौरान सौभाग्यवती महिलाएं लाल वस्त्र पहनकर, मेहंदी लगाकर सोलह श्रृंगार करती हैं और शिव-पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं। 

इस साल हरतालिका तीज पर कई शुभ योग बन रहे हैं। सबसे पहला तो यह कि शिव-गौरी को समर्पित यह व्रत सोमवार के दिन रखा जाएगा।

 वहीं हरतालिका तीज पर इंद्र और रवि योग बन रहा है। इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए महासभा सचिव आचार्य संजय तिवारी, आचार्य निलमनी पाठक महासभा सलाहकार आचार्य डॉक्टर चंदन उपाध्याय आचार्य दिवाकर झा सदर अस्पताल इससे दुर्गा मंदिर पुजारी देवचंद झा आचार्य अमित तिवारी शामिल हुए

मुजफ्फरपुर मे सीएम नीतीश पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री राम सूरत राय, कही यह बड़ी बात

मुजफ्फरपुर :- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामसूरत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी विधायकों, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते। बल्कि अधिकारियों की बात सुनकर वह काम करते हैं। 

वहीं मुजफ्फरपुर में हुए नाव हादसे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रामसूरत राय ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनप्रतिनिधियों की बात सुनते तो बिहार में सुधार होता। 

लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार हो या महागठबंधन की सरकार हो, नीतीश कुमार सिर्फ अधिकारियों की सुनते हैं और उन्हें की बात सुनकर काम करते हैं। इसी कारण बिहार में जन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर पलटी मार नेता होने का भी आरोप लगाया और कहा कि नीतीश कुमार कभी भी पलटी मार सकते हैं। 

हाल में प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में हुए मुलाकात की चर्चा करते हुए भी नीतीश कुमार की भाजपा के नजदीकियों से इनकार नहीं किया और कहा कि नीतीश कुमार इसी के लिए जाने जाते है कभी भी पलटी मार सकते हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

प्रमंडलीय सभागार में हिन्दी दिवस का हुआ आयोजन, हिन्दी की वर्तमान दिशा और दशा पर हुई चर्चा



मुजफ्फरपुर :- आज हिन्दी दिवस के अवसर पर तिरहुत प्रमंडल के सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मियों ने हिन्दी दिवस को मनाया। हिन्दी की वर्त्तमान दिशा और दशा और उसकी महत्ता को कई वक्ताओं ने सामने रखा। 

आयुक्त के सचिव अब्दुल हामिद ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी का विस्तार और प्रसार पूरे भारत क्षेत्र में है। हिन्दी और सिर्फ हिन्दी भाषी प्रदेश में ही नहीं बल्कि गैर हिन्दी भाषी क्षेत्र में भी सहजता से बोली और समझी जाती है। 

सचिव परिवहन क्षेत्राधिकार वरूण कुमार मिश्रा ने भी हिन्दी दिवस पर अपनी बात को रखा। 

इस अवसर पर उपस्थित प्रमंडलीय कर्मियों के बीच हिन्दी क्विज का भी आयोजन किया गया। प्रवीण कुमार, कार्यालय अधीक्षक के नेतृतव में टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोपाल मीणा ने तीनों टीम कोे हिन्दी साहित्य पुस्तक देकर सम्मनित किया। 

इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, रत्नाम्बर निलय, उप निदेशक, जन सम्पर्क श्री दिनेश कुमार, उप निदेशक, सांख्यिकी तथा अन्य लोग उपस्थित थें।

मंच संचालन श्री वैसुर रहमान अंसारी ने किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर नाव हादसा : घटना के कई घंटे बीत जाने का बाद अभी दर्जनों लोगों का नही चला है पता, सभी मधुरपट्टी के बताए जा रहे निवासी

मुजफ्फरपुर : जिले में आज बड़ा हादसा हुआ है। जहां बागमती नदी में बच्चों से भरी नाव में पलट गई है। घटना में 20 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं दर्जनों बच्चे अभी लापता है। जिनकी तलाश जारी है। 

बताया जा रहा है कि घटना जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी के पास हुई है। नाव पर 30 से अधिक बच्चे थे। घटना के बाद गाँव मे मची चीख पुकार मची हुई है।  

इधर घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी तकरीबन 12, महिला, पुरुष और बच्चे अबतक लापता है और सभी सभी ग्राम मधुरपट्टी के निवासी बताए जा रहे है। जिनके नाम इस प्रकार हुई है। 

1 रीतेश कुमार पिता राम जीवन राय

2 बेबी कुमारी पिता जगदीश राय

3 गणिता देवी पति राम दयाल चौपाल

4 सुष्मिता कुमारी पिता लक्ष्मी राय उम्र 16 वर्ष 

5 शिवजी चौपाल पिता ध्यानी चौपाल

6 शमशुल पिता अयूब 

7 सजदा बानो पिता मो सफी उम्र 16 वर्ष 

8 वसीम पिता मो इस्माईल उम्र 11 वर्ष 

9 अजमत पिता मो नौशाद उम्र 4 वर्ष

10 पिंटू सहनी पिता राजदेव सहनी 

11 मिंटू पिता राजदेव उम्र 20 वर्ष

12 कामिनी कुमारी पिता राजेश राय उम्र 16 वर्ष 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

हिंदी दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन


हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय/हाजीपुर में सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में हिंदी का महत्व‍ विषय पर अपर महाप्रबंधक सह प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 14 सितंबर, 1949 को भारतीय संविधान में हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार्य किया गया था तब से प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी विश्व की सबसे अधिक बोली और समझी जाने वाली भाषाओं में अपना स्थान रखती है. जिस प्रकार भारतीय रेल सम्पूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करती है उसी प्रकार हिंदी सांस्कृतिक रूप से देश को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य करती है. हम सबका दायित्व है कि भारत सरकार की राजभाषा नीति और भारतीय संविधान की आकांक्षाओं के अनुरूप दिन-प्रतिदिन के व्यवहार में ज्यादा से ज्यादा कार्य हिंदी में ही करें. 

इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय के संदेश का वाचन विसमुलेधि (एफ एंड बी) द्वारा किया गया. इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राजभाषा संकल्प दिलवाया.

इस अवसर पर राजभाषा विभाग की पत्रिका दर्पण का विमोचन भी किया गया. वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. केकी कृष्ण ने कहा कि तकनीकी उपकरणों के सहारे सूचनाओं का संकलन, आकलन एवं उसकी प्रक्रिया के साथ-साथ संवाद को भी ग्रहण करती है. मन के विचारों की अभिव्यक्ति करना ही भाषा है और यह भाषा हिंदी रही है. इस भाषा में सूचना एवं प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है. कंप्यूटर से आज हर क्षेत्र लाभान्वित होती है. सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में हिंदी ही वह भाषा है जो हिंदी का प्रचार-प्रसार करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है. 

दूसरे वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार 'अंशुमाली'- हिंदी भाषा की विकास में रेल विभाग की भूमिका काफी अहम है. न्याय जगत में भी यह भाषा अपना अहम रोल अदा करती है. अगर इसी तरह की सक्रियता हिंदी के प्रति बनी रहे तो एक दिन हिंदी विश्व की भाषा बन जाएगी तथा विश्व के जनकंठ में अपना स्थान बना लेगी. कंप्यूटर के लिए हिंदी की वैज्ञानिकता सभी भाषाओं से अधिक है. भाषा मानवीय सभ्यता की संस्कृति है उसमें हिंदी का विशेष महत्व है.  

बैठक का संचालन करते हुए उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप विसमुलेधि/वित्त व बजट श्री अनुराग गौरव ने विभागाध्यक्ष एवं मंडलों से आये प्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि महाप्रबंधक महोदय के नेतृत्व तथा अपर महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा का प्रयोग दिन-प्रतिदिन काफी समृद्ध हो रहा है.

बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में बच्चों से भरी नाव पलटी, दर्जन भर बच्चे लापता अब भी लापता, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर से सामने आई है। जहां बागमती नदी में बच्चों से भरी नाव में पलट गई है। घटना में 20 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं दर्जनों बच्चे अभी लापता है। जिनकी तलाश जारी है। 

बताया जा रहा है कि घटना जिले के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी के पास हुई है। नाव पर 30 से अधिक बच्चे थे। घटना के बाद गाँव मे मची चीख पुकार मची हुई है।  

हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लापता बच्चों की तलाश जारी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुज़फ़्फ़रपुर में कल 11 बजे SKMCH में ट्रामा सेंटर का करेंगे उद्घाटन

 CM नीतीश के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का अंतिम रूप - स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने लिया जाएजा..!

कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयेंगे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच...!

प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा...!