/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:कुलगो पंचायत में हाथियों ने किया उत्पात, घर को तोड़ फसलों को पहुंचाया नुकसान,किसानों ने खेतों में काम करना छोड़ा Giridih
गिरिडीह:कुलगो पंचायत में हाथियों ने किया उत्पात, घर को तोड़ फसलों को पहुंचाया नुकसान,किसानों ने खेतों में काम करना छोड़ा

गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखण्ड के कुलगो ग्राम पंचायत अंतर्गत जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात,घरों व खेतों में लगी फसलों को पहुंचाया नुकसान।डुमरी वन प्रक्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात बीती रात जारी रहा,कई ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई,घर को तोड़ा।वहीं कुलगो पंचायत के गांवों में उत्पात मचाते हुए खेतों एवं बाड़ी में घुस कर उत्पात मचाया।बताते हैं कि हाथियों के इस झुंड में करीब 29 हाथी हैं।जिससे प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों के लोग दहशत में हैं।

ग्रामीण सोमर महतो के अनुसार आज पूर्वाह्न लगभग पौने एक बजे हाथियों के दल ने पहले दोनो पति पत्नी पर धावा बोला। दंपति ने दूर भाग कर अपनी जान बचाई।घर को तोड़ दिया।

इसके बाद जंगली हाथियों का दल उनकी बाड़ी में घुस गया, और सब्जियों के साथ मकई और मूंगफली के फसल को रौंद दिया।वही गुरुवार की सुबह सूचना मिलने के बाद कुलगो के मुखिया प्रतिनिधि जयकांत महतो असनबोनी गांव पहुंचे, और ग्रामीणों से पूरे घटना की जानकारी ली।

उन्होंने इसकी सूचना डुमरी वन विभाग के रेंजर को भी दिया।विभाग के कर्मी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।बताते हैं कि हाथियों का झुंड अब भी असनबोनी गांव के निकट जंगल में जमा हैं।जिससे खेतों में काम करने गए किसानो ने खेत में काम भी बंद कर दिया है।इधर डुमरी वन विभाग के कर्मी शशि कुमार ने आज अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बताया कि वे लोग घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी दे पाएंगे।

पंक्तिबद्ध होकर वोट देने वाली जनता,जनहित के मुद्दों को ले अग्रसर नहीं दिखती, वे जनप्रतिनिधि से डर जाते हैं:राजेश सिन्हा,(भाकपा माले)

गिरिडीह:भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा है कि जनता चुनाव में लाईन लगा कर जनता वोट देती है, वही जनता को जब प्रतिनिधि से सवाल करने की बारी आती है तो लाईन लगाकर नहीं पूछ पाते हैं।कहा, वस्तुतः आम लोग जनप्रतिनिधि से डर जाते हैं,इसीलिए उनसे जन समस्याओं को लेकर नहीं पूछते हैं।

गिरिडीह सदर विधान सभा क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को लेकर प्रतिदिन लगभग दो चार घंटे गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में घूम घूम कर आम जनता की दिक्कतों को देखते है और समझते हैं, माले विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा। साथ ही साथ जनता से बात करके संबंधित अधिकारी और विभाग को लिखते है,मिलते हैं,सवाल जवाब करते हैं।जिससे कहा जाता है कि माले के द्वारा 90% कार्यों में सफलता मिल ही जाती है।

भाकपा माले नेता ने गुरुवार को बताया कि वार्ड 6 में कार्मेल स्कूल के आगे और संत जोसेफ स्कूल के बीच में रास्ता इतना खराब है कि साईकिल,स्कूटी ,मोटरसाइकिल या चार चक्का,तीन चक्का से भी मंजिल पाना मुश्किल होगा,इस 6 नंबर एरिया में पैदल चलना मुश्किल होगा।भाकपा माले नेता श्री सिन्हा ने कहा कि चुनाव में लाईन लगा कर जनता वोट देती है,वहीं जनता को जब प्रतिनिधि से सवाल करने की बारी आती है तो लाईन लगाकर पूछते नही हैं,वे प्रतिनिधि से डर जाते है,इसलिए ऐसी दिक्कत सामने आ रही है।

श्री सिन्हा ने कहा कि पूरे मुहल्ले के नाली का पानी रोड के जरिए एक जीवित तालाब में जाता है,जिसमे छठ होता है,एक तरफ आस्था की बात की जाती है,तो दूसरी तरफ नाली के पानी से कोई परहेज नहीं है,ऐसे लोगो को आंदोलन मोड में जाने की जरूरत है।कहा कि माले की अगुवाई में नगरनिगम अधिकारी से मिलने का काम जल्द किया जाएगा।

गिरिडीह:ताला तोड़कर घरों से कीमती जेवरात सहित नगद रुपए की चोरी,

अपराधियों ने आसपास के कई घरों को बाहर से लॉक कर घटना को दिया अंजाम

गिरिडीह:जिले में बगोदर प्रखंड के दो घरों में चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित परिवारों ने अपने कीमती माल असबाब की क्षति पूर्ति हेतु प्रशासन से लगाई गुहार।

मिली जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत 13 सितंबर की रात अंतर्गत घाघरा (बांधडीह) टोला के दो घरों में घर में रखे सोने चांदी के कीमती आभूषण तथा नगद रुपए चोरों को घरों में घुसकर चुरा लिया।

इस दौरान आश्चर्यजनक बात यह रही कि घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने आसपास के दर्जनों घरों को बाहर से लॉक कर दिया था।जिससे कि शोर गुल सुनकर भी आसपास के घरों के लोग मदद करने के लिए अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकल सके।बताते हैं कि चोरों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण डालेश्वर महतो ने बताया कि उनके घर से गले का सोने का चैन,कान के बाली, चांदी के समान चोरों ने चुरा लिया।वहीं गांव के ही बालेश्वर महतो के घर में रखा नगदी रुपया चोर ले उड़े। घटना की जानकारी पूर्व विधायक श्री नागेन्द्र महतो को मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी को फोन कर घटना की जानकारी देकर जांच करने का आग्रह किया गया है।जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह: पोषण अभियान योजना अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ हुई बैठक


गिरिडीह: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह की अध्यक्षता में पोषण अभियान योजना अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह - 2023 के अंतर्गत गिरिडीह जिला अंतर्गत कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अन्दर ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों का आयोजन करते हुए ग्रामीणों को जागरुक करने की सलाह दिया गया।

साथ ही जन आन्दोलन डेशबोर्ड पर इंट्री करने के लिए बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले पोषण शपथ लेते हुए किया गया। 

जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती अलका हेम्बरोम,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह , अनुज कु वर्मा, डीपीए, गिरिडीह,श्रीमती मैरी टुडू, यूनिसेफ, गनौरी विश्वकर्मा एक्स आई एस एस, गिरिडीह समेत दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि ने भाग लिया।साथ ही जिले में कार्यरत डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि भी भाग लिये।

गिरिडीह: उसरी बचाओ अभियान के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर ईस्ट विधायक सरयू राय को सौंपा ज्ञापन


गिरिडीह: गिरिडीह के उसरी बचाओ अभियान के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर इस्ट विधायक सरयू राय को ज्ञापन सौंपकर उक्त अभियान के तहत गिरिडीह की जीवन दायिनी नदी उसरी के संरक्षण की मांग की।

मौके पर उक्त प्रतिनिधि मंडल में भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा,आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा,भाजपा नेता विनय कुमार सिंह,वकील साहब शिवा जी,गिरिडीह साउंड एसोसिएशन जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव,कॉंग्रेस के सद्दाम हुसैन शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल ने मांग किया कि उसरी के अस्तित्व को बचाने के लिए प्रयास किया जाय।वही विधायक श्री राय ने आश्वासन दिया कि इस मामले के विभागीय अधिकारी और नगर निगम उपायुक्त को निर्देशित किया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह 9 बजे मानसरोवर तालाब और उसरी नदी की वर्तमान वस्तुस्थिति का निरीक्षण करेंगे।

गिरिडीह: विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थली सम्मेद शिखर पार्श्वनाथ मधुबन के समाजसेवी दीपक मेपानी का हुआ निधन


गिरिडीह: जैन धर्मावलम्बियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थली सम्मेद शिखर पार्श्वनाथ मधुबन के समाजसेवी दीपक मेपानी का आज सुबह हृदयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया।

समाजसेवी श्री मेपानी 49 वर्ष के थे।वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्री के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए।स्वर्गीय मेपानी सम्मेद शिखर मधुबन में जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ तलहटी तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर और भवन के सचिव पद पर थे और मधुबन में काफी लोकप्रिय थे।वे जैन मंदिर के कार्यों में बढ़चढकर भाग लेते थे।जिससे जैन धर्मावलंबियों सहित अन्य धर्मों के अनुयायियों व समाजसेवियों में उनकी गहरी पैठ थी। 

बुधवार को इनके निधन की सूचना मिलने के बाद पूरे मधुबन में शोक की लहर दौड़ गई। 

स्व मेपानी के निधन पर गुणायतन ट्रस्ट के सुभाष जैन,महामंत्री अशोक जैन,एमपी अजमेरा,भाजपा नेता चुन्नूकांत,संदीप डंगाईच, मुकेश जालान,कांग्रेस नेता सतीश केडिया सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं और मधुबन के स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया।

गिरिडीह: अवैध सीमेंट फैक्ट्री में की गई छापामारी में 4 ट्रैक्टर अवैध पत्थर जब्त


गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गादी श्रीरामपुर में लंबे समय से संचालित नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की।आज सुबह की गई छापेमारी में पुलिस ने चार ट्रैक्टर अवैध पत्थर जब्त किया।यह छापेमारी एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर की गई है। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचते ही फैक्ट्री मालिक सहित अन्य लोग फैक्ट्री से फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री चंदन साव नामक व्यक्ति की है।

बताया जाता है कि पकड़ा गया अवैध पत्थर इस सीमेंट फैक्ट्री को लंबे समय से अवैध रूप से चलाया जा रहा था।बताया जाता है कि जंगल वाले क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन कर इस फैक्ट्री में लाकर उसे पाउडर बनाया जाता है। इस पाउडर की ट्रकों के माध्यम से अलग अलग इलाकों में सप्लाई की जा रही थी।बताते हैं कि इस फैक्ट्री का संचालन कतिपय सफेदपोशों के संरक्षण में किया जा रहा था।

इधर पुलिस चंदन साव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से पत्थर फैक्ट्री चलाने वाले धंधेबाजों में हड़कंप मच गई है।

पुलिस द्वारा फिलहाल फैक्ट्री मालिक चंदन साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी। वही मामले की जानकारी खनन विभाग को दे दी गई।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन नंबर 03309 न्यू गिरिडीह - रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को किया रवाना*

गिरिडीह:- आज का दिन गिरिडीह के लिए ऐतिहासिक रहा।आज न्यू गिरिडीह से चलकर राजधानी रांची को जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोगों ने ट्रेन के विस्टाडोम कोच में सफर का भी आनंद लिया। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के मौके पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी।

गिरिडीह से रांची चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का भव्य रूप से उद्घाटन किया गया,इस दौरान गांडेय विधानसभा के विधायक डॉ सरफराज अहमद ने नई ट्रेन के विजटाडोम कोच के अंदर जाकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।जिसके बाद विधायक सरफराज अहमद ने रेल विभाग से गिरिडीह से रांची को चलने वाली ट्रेन की समय में बदलाव करते हुए पचम्बा सलैया रेलवे स्टेशन में ट्रेन का ठहराव होने की मांग की।साथ ही तत्काल जो कोयले की रेक न्यू गिरिडीह में लगती है इसकी स्थान्तरण करने की भी मांग की गई है। 

उन्होंने कहा कि चूंकि कोयले के इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के कारण यहां के आसपास में प्रदूषण का मामला आ रहा है जिससे ग्रामीण काफी प्रभावित हो रहे हैं।आगे विधायक ने रेलवे विभाग से महेशमुण्डा के अंडर बाईपास पर बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाने की समस्याओं का निदान करने का भी आग्रह किया।

वहीं जमुआ विधायक केदार हाजरा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी और धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

गिरिडीह से रांची ट्रेन सुविधा चालू कराना उनकी प्राथमिकता में थी:अन्नपूर्णा देवी

गिरिडीह:रांची से गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार को केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह पहुंची। न्यू गिरिडीह स्टेशन में मंगलवार को एक भव्य समारोह में गिरिडीह को मिलने वाले इस सौगात से पहले सोमवार को केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने प्रेसवार्ता किया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गिरिडीह से रांची के लिए ट्रेन सुविधा को चालू कराना उनकी प्राथमिकता में थी और लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को इसकी शुरुआत होगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के आकांक्षी जिलों की सूची में गिरिडीह भी शामिल है,पीएम मोदी का पूरा प्रयास है कि हर आकांक्षी जिलों को उनका हर अधिकार मिले,इसमें ट्रेन की सुविधा भी शामिल है। ऐसे में अमृत योजना के तहत गिरिडीह के सरिया स्टेशन का चयन उसके सौंदर्यीकरण के लिए हुआ है। 

केन्द्रीय मंत्री ने जिले के गांवा में पुल और सड़क के अभाव में एबूलेंस नहीं पहुंच पाने के कारण महिला की हुई मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि दो साल पहले भी ऐसा वाक्या हो चुका है, क्योंकि राज्य में हेमंत सरकार है।जो चाहती नहीं कि ग्रामीण इलाकों में तेजी से सड़क और पुल का निर्माण हो।जबकि भारत सरकार पुल और ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए पूरा फंड देने के लिए तैयार है। लेकिन जब रिपोर्ट मांगा जाता है तो हेमंत सरकार के अधिकारी रिपोर्ट तक नहीं देते। केन्द्रीय मंत्री ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो योजनाओं के चयन के लिए हेमंत सरकार सुनते है और न उनके सरकार के सचिव। अब ऐसे में इस प्रकार की अफसोसजनक घटना पर किसकी जवाबदेही तय हो। 

प्रेसवार्ता के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गैल) ने गिरिडीह को दो मोबाइल मेडिकल वैन दिया है। जिसे ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ सुविधा पहुंच सके। इस मोबाइल मेडिकल वैन का मकसद भी यही है कि लोगों को वक्त पर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो। इसके लिए मेडिकल वैन में चिकित्स, स्वास्थ कर्मी और पारा मेडिकल स्वास्थ भी मौजूद रहेगें।इस दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गैल के दोनों मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 मौके पर गैल के सीएसआर फंड के निदेशक अनूप गुप्ता,सीसीएल के जीएम बसाक चाौधरी, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे,भाजपा नेता मुकेश जालान,दिनेश यादव,उषा कुमारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

गिरिडीह एसपी ने रात के अंधेरे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,सिर्फ सुरक्षा गार्ड को लेकर निकले एसपी


गिरिडीह:- शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अंधेरा होने के बाद एसपी सिर्फ अपने सुरक्षा गार्ड को लेकर बीती रात शहर के राउंड पर निकल पड़े। कई घंटे तक निरीक्षण किया तो कई त्रुटियां मिलीं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।

शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए जिले के एसपी एक्शन में आ गए हैं।रविवार की देर शाम से लेकर रात तक एसपी ने बगैर किसी पदाधिकारी को साथ में लिए पूरे शहर का निरीक्षण किया। जगह-जगह लगाए ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे और यहां देखा कि कर्मी किस तरह वाहनों की जांच कर रहे हैं।इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहे पर भी पहुंचे।सुरक्षा व्यवस्था को देखा देर रात को एसपी सिहोडीह पहुंचे।पहले उन स्थानों पर गए जहां पर नशेड़ियों का अड्डा रहता है।

निरीक्षण के क्रम में एसपी सिहोडीह पहुंचे तो यहां काले रंग की बगैर नंबर की एक गाड़ी मिली, जिसका शीशा भी काला था। एसपी ने वहीं पर वाहन मालिक की पहले क्लास लगायी।साथ ही साथ साफ कहा कि काला शीशा हटाना होगा और नंबर भी लगाना होगा।

इस दौरान वाहन के मालिक ने कईयों से अपने परिचय का हवाला दिया तो एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि आपको कौन जानता है और आप किसे जानते हैं इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता। बात यह है कि जो नियम कहता है उसे फॉलो करना जरूरी है। 

उन्होंने रात के जमावड़ा पर भी वाहन मालिक व उसके साथ खड़े लोगों की क्लास लगा डाली। एसपी के तेवर पर वाहन मालिक ने तुरंत ही वाहन को दुरुस्त करने की बात कही।इस दौरान एसपी सिहोडीह में संचालित सरकारी शराब दुकान पर भी पहुंचे। यहां पर दुकान के सामने सड़क के किनारे बिखरी शराब की बोतल को देखते हुई सेल्समैन की क्लास लगायी।

उन्होंने कहा कि यहां शराब पिलाने पर सख्त कार्रवाई होगी।यदि कोई भी शराब लेकर यहां पीता है तो दुकान के खिलाफ स्टेशन डायरी लिखी जाए, वहीं खुलेआम शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई हो।