/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *आजमगढ़ : अम्बारी में प्राइवेट बस में टकराने से बाइक चालक की मौत ,बेटी के जन्म दिन पर समान खरीदने आया था पिता अम्बारी बाजार* uttar pradesh
*आजमगढ़ : अम्बारी में प्राइवेट बस में टकराने से बाइक चालक की मौत ,बेटी के जन्म दिन पर समान खरीदने आया था पिता अम्बारी बाजार*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के अम्बारी स्थित यूनियन बैंक के पास रविवार को प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । बेटी के जन्म दिन पर पिता अम्बारी बाजार समान खरीदने के लिए आया था ।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला निवासी सुनील 28 वर्ष पुत्र फूलचंद बाइक से अम्बारी बाजार अपनी बेटी आकृति की जन्मदिन मनाने के लिए समान लेने के लिए आया था । अंबारी यूनियन बैंक के पास पहुंचा ही था कि तभी शाहगंज जा रही प्राइवेट बस ने बाइक चालक सुनील टकरा गया । इस हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अम्बारी पुलिस चौकी की पुलिस ने फूलपुर अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह हेलमेट नहीं लगाया था।

सुनील तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी 2 साल पहले शादी हुई थी । मृतक की मां प्रभावती एवं पत्नी ममता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । मृतक सुनील

खरसहन कला के पूर्व प्रधान प्रदीप बेनबंशी का छोटा भाई था । वह घर पर ही रहता था । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

*युवक की मौत परिजनों ने लगाया दरोगा पर लगाया हत्या का आरोप*

फर्रुखाबाद। युवक की संदिग्ध हालात में शनिवार को मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया है। भाई ने पखना चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी व तीन गांव वालों के खिलाफ पुलिस चौकी पखना में मारपीट के बाद हत्या करने के आरोप लगाए। सीओ मोहम्मदाबाद जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। सीओ मोहम्मदाबाद ने पुलिस की पिटाई से मौत की बात से इंकार किया है। वह सड़क दुर्घटना में मौत की बात कह रहे है।

मेरापुर थानाक्षेत्र के गांव रूप नगर निवासी पिंटू यादव पुत्र बृजेश सिंह यादव का कहना है कि शनिवार की शाम वह अपने घर मे परिवार के साथ मौजूद था। उसी समय मेरापुर थाने के दरोगा लवकुमार औऱ थाना मोहम्मदाबाद की चौकी पखना के इंचार्ज पांचाल कुमार एक अज्ञात तीन पुलिस वाले आये। वह घर से भाई दिलीप यादव (25) को अपने साथ ले जाने की बात कहकर ले गए। काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजन जब पखना चौकी गए जहां तीन पुलिसकर्मी व गांव के तीन लोग युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। भाई को पिटता देख जब परिजनों ने विरोध किया, तब पुलिसकर्मियों ने घर भेज दिया। रात में फोन पर भाई की मौत होने की खबर आई। परिजन जब चौकी गए, जहां युवक मरा पड़ा हुआ थ। परिजनों ने पुलिसकर्मी व गांव के लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया।

परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रविवार को आक्रोशित परिजन भारी संख्या में एसपी विकास कुमार के आवास पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे। मृतक दिलीप दरोगा का रसूखदार था और शराब लेने जाते समय मार्ग दुर्घटना में मौत हुई l घटना की सूचना पर सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार घटनास्थल पहुंचे। 

उहोने जांच के बाद बताया कि ग्राम रूपनगर के दिलीप यादव का पखना चौकी पर आना जाना था। घटना वाले दिन वह पखना चौकी इंचार्ज पांचाल कुमार की कार से शराब लेने जा रहा था। वह पखना चौकी इंचार्ज का रसूखदार था। घटना को लेकर एसपी से वार्ता में परिजनों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नेआश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच होगी जो भी तथ्य सामने होंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, परिजनों ने बताया कि पैनल से वीडियो ग्राफी कर पोस्टमार्टम करने की बात हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

*सभी वार्डो के सभासदगणों एवं संयोजक को कलश व तिरंगा किया भेंट*

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के नेतृत्व में नगर के वार्ड 10 टेढ़ी बाजार एवम वार्ड 25 पुरानी बाजार में आजादी के अमृत महोत्सव योजना में अमृत कलश ले कर घर घर संपर्क कर अक्षत कलश में संग्रह किया।

देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के भाव के साथ 140 करोड़ देशवासियों को जोड़ने का काम करेगा।

उक्त अवसर पर पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान,कृष्ण गोपाल गुप्ता,नगर अध्यक्ष,डी पी सिंह बैस,विक्की शर्मा वरुण सिंह महामंत्री,झूमा सिंह, स्वर्णलता श्रीवास्तव,अक्षय शुक्ल,नीलम शुक्ल,सरोज तिवारी,सहित पार्टी कार्यकर्ता सहित अन्य सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।

*पत्रकारों के हित और मानस सम्मान की सदैव लड़ाई लड़ता रहूंगा: विधायक गणेश चौहान*

रमेश दूबे 

संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान ने पत्रकार सम्मान समारोह में कहा कि पत्रकारों की हित की लड़ाई उनके द्वारा पहले भी लड़ी गई है और हमेशा लड़ते रहेंगे । 

विधायक गणेश चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में धनघटा दानीनाथ शिव मंदिर पर कार्यक्रम में पहुंचे थे।

  इससे पहले विधायक गणेश चौहान के पहुंचने पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ,जिला उपाध्यक्ष पीएन सिंह ,जिला महामंत्री संतोष सिंह , ग्राम प्रधान राणा सिंह ,ग्राम प्रधान अजीत सिंह, राजू तिवारी, दुर्गेश राय, विजय चौधरी ,संतोष पाल उर्फ नन्हे पाल, ग्राम प्रधान महेंद्र चौहान, पूर्व ग्राम प्रधान मनोज चौहान ,धनपत ओझा, शिव शंकर विश्वकर्मा, अनिल कुमार, प्रिंस सिंह, राकेश चौरसिया, इंद्रजीत चौधरी, रामसरिक यादव, वीरेंद्र उपाध्याय, अशोक यादव ,जगदीश मिश्रा, मुकेश चौरसिया, शिवप्रसाद मद्धेशिया, राजेश ओझा ,अनूप ओझा सहित सैकड़ो की संख्या में लोगो ने विधायक का जबरदस्त स्वागत किया। 

 कार्यक्रम को भाजपा किसान मोर्चा के नेता पीएन सिंह ,विजय बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।

 पत्रकारों द्वारा मांग की गई कि पत्रकारों के लिए एक तहसील मुख्यालय पर प्रेस क्लब की स्थापना की जाए जिस पर विधायक गणेश चौहान ने अपनी सहमति व्यक्त की और पूर्ण प्रयास करने की बात कही। 

 वही पत्रकारों की मांग थी कि बलिया की तरह ही जनपद में भी पत्रकारों के साथ प्रशासन की माह मे एक बार बैठक होनी चाहिए । विधायक ने इसके लिए भी प्रयास करने की बात कही।  

भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ समाज के हित के लिए लड़ता रहता है । वह अपने घर से दूर दूसरे के घर परिवार की सुरक्षा हेतु कलम की धार देता है। ऐसे लोगो का सम्मान किया जाना चाहिए।

  जिन पत्रकारों को सम्मानित किया गया उनमें जयप्रकाश ओझा ,बुद्धि सागर मिश्रा, रमेश दुबे ,सौरभ तिवारी, घनश्याम तिवारी, घनश्याम शुक्ला, अमित मिश्रा, अमित पाण्डे, रमेश वरुणेंद्र शर्मा ,जगदीश पांडे, अभिमन्यु उपाध्याय, खगेंद्र मिश्रा, नियाज अहमद,परमात्मा यादव,गोरख मिश्रा, विशाल माझी, वीरू गुप्ता, अखिलेश यादव ,अरविंद राजभर, बुधीराम यादव, देवानंद पांडे ,राम भजन राम, बीडी पाठक,सुधीर दूबे,शिवराम चतुवेर्दी , सुदर्शन तिवारी ,रवि प्रजापति,गंगेश यादव,संतोष चौहान, विंध्यवासिनी यादव

के नाम प्रमुख है।

सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह ने किया । संचालन दुर्गेश राय ने किया ।

  इस मौके पर पत्रकारों को गर्मशाल, कलम डायरी और आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री व देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 136वीं जयंती पर लोक भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। 

आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने। प्रदेश की तरक्की और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए उन्होंने सतत प्रयास किया था। सीएम योगी ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। उनकी कर्मठता, उनकी राष्ट्र निष्ठा व संगठन क्षमता को ध्यान में रखकर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का दायित्व दिया गया। 

मुख्यमंत्री ने कह कि वर्तमान में उत्तराखंड जो कि तब उत्तर प्रदेश का ही भाग हुआ करता था, उसके कुमायूं मंडल में जन्मे पंडित गोविंद बल्लभ पंत को समाज और राष्ट्र के लिए किए गए उनके योगदान के लिए मैं प्रदेशवासियों की तरफ से स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।वह स्वतंत्र भारत के उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने फिर उन्होंने गृहमंत्री के रूप में देश व प्रदेश की सेवा की।

*राज्यसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा निर्विरोध सदस्य निर्वाचित*

लखनऊ । राज्यसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए हैं। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन से खाली हुई सीट पर हुए उप चुनाव में भाजपा ने डॉ. शर्मा को प्रत्याशी बनाया था। उप चुनाव में एक मात्र डॉ. शर्मा का नामांकन दाखिल हुआ। 

शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम समय दोपहर तीन बजे निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने डॉ. शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। विधानमंडल भवन के सेंट्रल हॉल में निर्वाचन अधिकारी दुबे ने डॉ. शर्मा को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। डॉ. शर्मा वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य है। उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है। डॉ. शर्मा अब परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा देंगे। उनकी सीट पर फिर उप चुनाव होगा।

*सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, दारा सिंह को 42 हजार वोटों से हराया*

लखनऊ । घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी धारा सिंह को 42 हजार 759 मतों से मात दी। बीते वर्ष विधानसभा चुनाव में एक लाख आठ हजार 430 वोट पाने वाले दारा सिंह चौहान इस बार 81 हजार 668 पर सिमट कर रह गए है।

घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी की लगातार बढ़त बरकरार है। 23वें चक्र की मतगणना के बाद सपा के सुधाकर सिंह को 88701 और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को 60712 मत मिले। अब तक कुल एक लाख 56 हजार 990 वोटों की गिनती हो चुकी है। सुधाकर सिंह 27 हजार 989 मतों से आगे चल रहे हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव में अब तक आए नतीजों पर पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को बधाई देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, घोसी की जनता व विजयी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई और घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं। घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है।

घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी की बढ़त बरकरार है। सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा दि समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद। 

घोसी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के सुर बदले नजर आए। हार की मायूसी चेहरे पर साफ दिखी। उन्होंने कहा कि जो कमी रह गई है, उसकी समीक्षा करेंगे और 2024 का लोकसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे।

*फोन लूट के मामले में चार गिरफ्तार*

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा फोन लूटने के आरोप में बिट्ठल टंडन 19 वर्ष और तीन किशोरों को गिरफ्तार कर जेल और बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस ने लूटे गए फोन बरामद किया है।

गोसाईगंज के सरई गुदौली निवासी डिलीवरी ब्वॉय अजीत कुमार अपने दोस्त के साथ जुमैटो स्वीगी का आॅर्डर लेकर जा रहे थे तभी दो बाइक से आए चार लड़के अजीत और उसके दोस्त का मोबाइल और पैसे लेकर भाग गए।

सुशांत सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। गुरुवार को उतरेठिया पुल के पास फोन बेचने की बात कर रहे बिट्ठल टंडन और तीन किशोरों को मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार कनौजिया और शिव कुमार, आरक्षी बलराम सिंह, नवरंग सिंह, धर्मेंद्र सिंह और अभिषेक की टीम ने गिरफ्तार कर लूटे गए फोन बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार एक किशोर पर आशियाना थाने में दुराचार और पॉस्को एक्ट का मुकदमा दर्ज है।

*थाने में किशोरी के कपड़े उतरवाने की शुरू हुई जांच*

घाटमपुर/ कानपुर। साढ़ थाने के भीतर छेड़छाड़ पीड़िता के कपड़े उतरवाने के मामले की गुरुवार को शुरू हुई जांच एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा हैलट के बाल रोग अस्पताल सिविल ड्रेस में पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए। एडीसीपी ने दावा किया है कि पीड़ित परिवार के आरोप निराधार और झूठे हैं। जांच में यह भी बात सामने आई है कि लड़की के पैर में टैटू बना हुआ था। उसे मिटाने की कोशिश की गई थी। कांस्टेबल ने टैटू देखने के साथ ही फोटो खींचा था। उस समय वहां आरोपी मौजूद नहीं था।

साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 साल की किशोरी के परिवार के लोगों ने गांव के अमन करील नामक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए 3 सितंबर को छेड़खानी, पाक्सो समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि महिला कांस्टेबल ने आरोपी के सामने उनकी बेटी के कपड़े उतरवाकर फोटो खींची थी। इसके बाद से किशोरी अवसाद में चली गई,उसे इलाज के लिए हैलट बालरोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के पुलिस पर आरोप लगाते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 

कानपुर से लेकर लखनऊ तक के अफसरों ने इसका संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिया।एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा शुक्रवार दोपहर को सिविल पोशाक में हैलट के बाल रोग विभाग पहुंची। उन्होंने परिवार के लोगों और पीड़िता से बात की। एडीसीपी ने कहा कि परिवार के लोग अपने बयान से मुकर रहे हैं। उन्होंने लिखित में भी यह दिया है कि उनकी ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी जाएगी। 

भले ही परिवार के लोग अपनी बात से मुकर गए हैं, लेकिन जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि पीड़िता किशोरी वआरोपी अमन दोनों ने एक-दूसरे के नाम का टैटू शरीर में बनवा रखा था। किशोरी ने अपने शरीर में बने आरोपी के नाम का टैटू मिटाने की कोशिश की थी। सिपाही ने किशोरी के पैर पर बने टैटू को देखा और फोटो खींची थी। इसके लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं है। क्यों कि किशोरी के पैर में घुटने के नीचे टूैटू बना था। सलवार ऊपर करके टैटू आसानी से देखा जा सकता है।

पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी और पीड़िता दोनों के बीच पहले दोस्ती थी। लड़की नाबालिग और लड़का बालिग है। लड़की के घर वालों को उसका मिलना-जुलना पसंद नहीं था। इस बात को लेकर परिवार के लोगों ने लड़के के घर वालों से शिकायत की तो पंचायत बैठी। आरोपी अमन गांव के दबंग व रसूखदार पूर्व प्रधान राम बिहारी उर्फ फैलू का भतीजा है। इसके चलते दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद भी आरोपी की हरकते जब बंद नहीं हुई तो उन्होंने 3 सितंबर को मामले में मुकदमा दर्ज कराया और मामला यहां तक पहुंच गया।

आरोपी की युवक की तलाश में छापेमारी

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी अमन की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। क्यों कि पीड़िता नाबालिग है। यदि उसकी सहमति भी है तो वह गैर कानूनी है। क्यों कि आरोपी बालिग और पीड़िता नाबालिग है।

*घोसी की ऐतिहासिक जीत पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हुआ मिष्ठान वितरण*

 

कानपुर | समाजवादी पार्टी घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में सपा कार्यालय नवीन मार्केट में जीत की बधाई देकर मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा को मिली ऐतिहासिक जीत आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश से भाजपा का सफाया होगा। यह उपचुनाव में मिली जीत परिवर्तन का संदेश दे रही है ।

पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी के लहर के साथ नई ऊर्जा का संचार हुआ है आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा इसी तरह पूरे प्रदेश में भाजपा का सुपड़ा साफ कर सपा का परहम लहराएगी । महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने साथियों के साथ पार्टी कार्यालय के अलावा नवीन मार्केट परेड में जनता को मिष्ठान वितरण कर जीत की बधाई दी महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि प्रदेश की जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों से ऊब चुकी है । जनता अब प्रदेश में परिवर्तन लाना चाहती है यह चुनाव इंडिया बनाम एन डी ए का था घोसी उपचुनाव मैं मिली ऐतिहासिक जीत ने भाजपा के घमंड को चकनाचूर कर दिया भाजपा सरकार में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

 आज देश का संविधान खतरे में है जनता की आवाज को दबाया जा रहा है जनता से अपनी बात कहने की आजादी छीनी जा रही है बढ़ती महंगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष चौबे नगर प्रवक्ता जावेद जमील नगर कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पप्पू मिर्जा अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मुमताज मंसूरी व कार्यकर्ता लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।