/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz चेहलुम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च Patna City
चेहलुम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

पटना :-चेहलुम पर्व शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में मने, इसके लिये पटना पुलिस ने सिटी एसपी एवं पटना सिटी एसडीओ के नेतृत्व में आज सभी जगह फ्लैगमार्च निकाला।

इस मौके पर सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने कहा कि चेहलुम में किसी प्रकार का कोई अशांति तथा उपद्रव बर्दास्त नही होगा। 

सभी संवेदनशील जगह पर सादे लिबास में पुलिस और दंडाधिकारी तैनात रहेंगे।किसी प्रकार का कोई भी अशांति बर्दास्त नही होगी। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी।

आप सभी भयमुक्त वातावरण में पर्व शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए।

स्कूटी से शराव ले जा रहे युवकों ने पुलिस को देख गंगा में लगा दी छलांग, शराब सहित दोनो को पुलिस ने पकड़ा

पटना : बिहार में शराब बंदी होने के बावजूद शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला पटना सिटी से आया है। 

जहां दो स्कूटी सवार दो युवक स्कूटी पर देशी शराब लेकर गंगा पथ होते हुए अपने गंतव्य तक जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक पुलिस की गस्ती गाड़ी को देखकर उन दोनों यूवको ने स्कूटी को गंगा पथ पर ही छोड़कर गंगा में छलांग लगा दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी उन दोनों युवकों को घेर कर पकड़ लिया। फिर पुलिस उन दोनों युवकों को थाने लेकर चली गई। 

पूरा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां गंगा घाट स्थित गंगा पथ की है। जहां पर से यह दोनों यूवक अपने अपने स्कूटी पर देशी शराब लेकर जा रहे थे। तभी यह दोनों युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

फिलहाल दोनों स्कूटी को शराब सहित पुलिस ने जप्त कर लिया है और पूरे मामले की जाँच में जुट गई है

पटना के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बवाल, एक्सरे रूम में ताला बंद कर कर्मचारी भागे

पटना : बिहार के अस्पतालों से अक्सर अस्पताल प्रबंधन की गलतियों के कारण मौत की खबरें आती रहती है। ऐसा ही मामला पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल से आया है। जहां बैशाली के महनार से इलाज कराने आए एक व्यक्ति की मौत इस अस्पताल में हो गई है। 

मृत व्यक्ति का नाम राम पदारथ राय है। जिनके परिजन उनको इलाज के लिए लेकर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचे थे।

रामपदारथ राय के परिजनों ने बताया कि जब रामपदारथ राय जी को एक्सरे करने के लिए एक-रे रूम ले जाया गया था। तब वहां के स्टाफ ने बेरियम मिल्क एक्सरे करने के पहले पिलाया और उसके पश्चात उस व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई।

मौत के बाद मृतक राम पदारथ राय के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। जिसके कारण पीपीपी मोड पर चलने वाले एक्स-रे रूम में जितने भी स्टाफ थे वह एक्स-रे रूम में ताला बंद कर सभी फरार हो गए। 

स्थानीय थाना को जब इसकी सूचना मिली तो वह तुरंत अस्पताल परिसर में पहुंचकर हंगामा को शांत कराया।

वही अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि पीपीपी मोड़ पर चलने वाले एक्सरे रुम के स्टाफ की गलती सामने आई है। पीड़ित व्यक्ति को एक्सरे करने के पहले बेरियम मिल्क पिलाया गया जिसके बाद उनकी अचानक मौत हो गयी।

अब जांच उपरांत ही स्पस्ट हो पायेगा की उनकी मौत का असली कारण क्या है ।फिलहाल परिजनों ने मृतक के बॉडी को लेकर चले गए है।

पटनासिटी में बेटे ने की रॉड से मारकर माँ की हत्या,आरोपी बेटा हिरासत में।

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के शेख बूचर की चौराहा पुरानी सिटी कोर्ट के पास सोमवार की शाम महिला 60 वर्षीय तारा देवी की हत्या बेटा विकास कुमार ने मूसल से प्रहार कर कर दी है.

पड़ोसियों और परिजनों की ओर से शोर मचाये जाने के बाद जुटे आसपास के लोग खून से लथपथ महिला को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये. जहां चिकित्सकों ने मृ घोषित कर दिया है.

नागरिकों की सूचना पर घर पर पहुंची पुलिस ने भागने की चेष्टा में लगे आरोपित पुत्र को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है.

प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आया है कि नशे के लिए पैसा नहीं देने की स्थिति में बेटा ने यह कदम उठाया है. पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. महिला के पति गोपाल भट् बिहार सर्वेक्षण कार्यालय में कार्यरत है. वो मुजफ्फर में प्रतिनुक्त है.

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन

पटना : बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश भाजपा मूल कमिटी के प्रदेश मंत्री गुरु प्रकाश निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजित चौधरी जी का पदमुक्त समारोह अभिनंदन साथ ही साथ नमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष लखेन्दर पासवान जी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, महामंत्री संजय राम जी प्रदेश प्रभारी प्रवीण ताँती जी को भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।  

इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिला अध्यक्ष , प्रदेश के निवर्तमान प्रदेश महामंत्री राजीव पासवान, भारती सुमन ,उपाध्यक्ष मिलन रजक ,भोला भास्कर, संजय महतो ,बिनोद पासवान, दिलीप ताँती, सुनीता पासवान सचिन राम ,गौरव चौधरी, प्रमोद तुरी, नरेश तुरी ,बिनोद कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में उपस्थित हुये।  

इसकी जानकारी निवर्तमान प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने दिया है।

कल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर काली पट्टी लगाकर मौन प्रतिरोध करेंगे शिक्षक

पटना : शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2023 को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ मिलकर शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टी में कटौती संबंधी दिए गए आदेश के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन प्रतिरोध दिवस मनाएंगे।

      

संघ के महासचिव डॉ. भोला पासवान ने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का हवाला देकर छुट्टी की कटौती करना, मनमानी का प्रतीक है तथा इसका मकसद लोगों को गुमराह करना है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 200 दिन तथा मध्य विद्यालयों में 220 दिन की पढ़ाई का प्रावधान है। जबकि विद्यालय 253 दिन खुल रहे थे। जो कि ज्यादा है, फिर इसमें शिक्षा के अधिकार अधिनियम बीच में कहां से आ गया। 

उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन विभिन्न पदाधिकारीगण द्वारा ही किया जाता है तथा प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों को जाति गणना, बीएलओ कार्य, मैट्रिक, इंटर, आईटीआई, बीपीएससी, नीट, फोकानिया सहित अन्य परीक्षाओं, एम पी पी डाटा एंट्री कार्य, मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित कार्य आदि में लगाया जाता है। जबकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षकों को मात्र 10 वर्षीय जनगणना, लोकसभा, विधानसभा एवं स्थानीय प्राधिकार का मतदान कार्य एवं आपदा कार्य में ही लगाया जाना है।

     

रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज, जितिया, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत है। इससे छात्र-छात्राओं में सामाजिकता एवं नैतिक विकास होता है। सरकार के पदाधिकारी इसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। 

    

उन्होंने सरकार से अविलंब छुट्टी की कटौती करने संबंधी आदेश को वापस लेने, सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने तथा 11 जुलाई के शांतिपूर्ण धरना में शामिल होने वाले शिक्षकों पर किए गए कार्रवाई को वापस लेने की मांग की है।

     

कल शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक काली पट्टी लगाकर मौन प्रतिरोध करेंगे।

देर रात अपराधियों ने एक छात्र को चाकू से गोद कर और तेजाब से जला कर की हत्या


औरंगाबाद में शनिवार को देर रात अपराधियों ने एक छात्र को चाकू से गोद कर और तेजाब से जला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को को नहर में फेंक दिया। घटनास्थल से करीब दो किमी. दूर रविवार की दोपहर नहर से शव बरामद होने के बाद हत्या का खुलासा हुआ अन्यथा परिजन दुर्घटना मानकर उसकी खोजबीन में लगे थे। मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी रविंद्र पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार पांडेय के रूप में की गई है। वह स्नातक डिग्री का छात्र था और कंपीटिशन की तैयारी कर रहा था। रविवार को ही उसे वाराणसी में एमटीएस की परीक्षा देनी थी कि उसके पहले शनिवार को देर शाम अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार डाला। बताया जाता है कि अभिषेक शनिवार की शाम घर पर यह कहकर अपने एक साथी के साथ बाइक से निकला कि औरंगाबाद कुछ जरूरी काम है। वह लौट आएगा। इसके बाद उसके साथी नीतीश ने देर शाम परिजनों को सूचना दी कि उनकी बाइक भरथौली नहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और हम दोनों नहर में फेंका गए। सूचना पर परिजन जब भरथौली नहर के पास पहुंचे तो देखा कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त है और अभिषेक का कहीं कोई अता-पता नहीं है। परिजनो ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस शव को खोजबीन में जुट गई। इसी क्रम में रविवार की दोपहर करीब 2 बजे अभिषेक का शव घटनास्थल से 2 किमी. दूर नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आए परिजनों ने कहा कि अभिषेक की हत्या की गई है। कहा कि कुछ लोगों को अभिषेक को आगे बढ़ते देख जलन होती थी। मृतक अभिषेक के छोटे भाई अनुराग कुमार ने कहा कि मेरे भाई की एक साजिश के तहत हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया है। कहा कि हमने बाइक को देखा तो दुर्घटना का कोई रूप नहीं था। अलग से पुल में धक्का मार कर सिर्फ बाइक के रिंग को तोड़ दिया गया है। शव को देखा तो मेरे भाई के चेहरे पर चाकू के निशान थे और चेहरा तेजाब से जलाया हुआ दिख रहा था। कहा कि बड़े भाई को आज ही एमटीएस का एग्जाम देने वाराणसी जाना था। इसके पहले यह सब हो गया। वह पढ़ने में काफी तेज तर्रार थे और वह घर को किसी तरह आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन उनके पीछे कुछ दुश्मन लगे हुए थे। मामले में औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन नही दिया गया है। परिजन हत्या की बात कह रहे है तो आवेदन मिलने के बाद पुलिस हादसा और हत्या दोनों ही एंगल से मामले की छानबीन करेगी।

रोटरी सम्राट ने नेशन बिल्डर अवार्ड से शिक्षकों को किया सम्मानित

पटना - शिक्षक दिवस के पूर्व बेला पर रोटरी साक्षरता अभियान के तहत रोटरी पटना सिटी सम्राट ने क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार की अगुआई में साठ शिक्षकों और प्रोफेसरों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि आईपीएस विकाश वैभव ने किया। विशिष्ट अतिथि पीडीजी विवेक कुमार ने लोगों को भारत की प्राचीन काल में शिक्षा व्यवस्था से अवगत कराया। कार्यक्रम के चेयरमैन सीमा बल्लभ ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन राजेश बल्लभ तथा रुचिता नवाडिया कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन चयनित अध्यक्ष देवराज बल्लभ ने किया।

मुख्य अतिथि ने शिक्षको को नेशन बिल्डर अवार्ड प्रदान करने के दौरान बिहार शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त किया। उन्होंने सभी बुद्धिजीवियों से शिक्षा के उत्थान के क्षेत्र में कार्य करने का अनुरोध किया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्रिय सहयोग करने वालों में सचिव अभिषेक पैट्रिक, सहायक मंडलाध्यक्ष कुमुद रंजन, चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, कविता अरोड़ा, सुशील पोद्दार, जेपी पाल, देवेश नबाडिया, संजय सिन्हा, राजेश दीवान, बिंदेश्वरी कपूर, सुधीर प्रभात, दिनेश भदानी,जय प्रकाश जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, डॉक्टर विनय कुमार सिंह, राम कुमार, ललित अरोड़ा,अनूप कपूर,राजेंद्र प्रसाद, अरुण सिन्हा, नसीम अख्तर, प्रवीन जायसवाल, भोला केशरी, शालिनी कुमारी , रागिनी कुमारी, लता कपूर, संगीता कुमारी, मो एहतेशाम हक , ललन कुमार प्रमुख थे।

जमीन विवाद में राजधानी पटना में चली गोलियां, मौके पर पहुंची पुलिस

पटना - बड़ी खबर इस वक्त राजधानी पटना के पटना सिटी से निकलकर सामने आ रही है। जहां जमीनी विवाद में गोलियां चलने की खबर आई है।

मामला अगमकुँआ थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी की है जहां पर आसामाजिक तत्वों के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चलाने की सूचना पुलिस को मिलि। जिसके बाद सिटी डीएसपी और अगम कुआं थाना एसएचओ सुधीर कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए।

हालांकि पुलिस के आने की भनक उन आसामाजिक तत्वों को पहले ही लग चुकी थी। जिसके कारण सभी पहले ही फरार हो गए।

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मेट्रो निर्माण के नाम पर ऑटो स्टैंड हटाने और रूट में परिवर्तन किए जाने से नाराज ऑटो चालकों ने की हड़ताल

पटनासिटी: राजधानी में हो रहे मेट्रो निर्माण के नाम पर ऑटो स्टैंड हटाने और रूट में परिवर्तन किए जाने से नाराज ऑटो चालकों ने आज हड़ताल कर दिया है । 

ऑटो चालकों का कहना है की बिना स्टेंड की व्यवस्था किये पटना जंक्शन से स्टेंड हटा दिया गया है साथ ही पूर्व की दिशा से आने वाले ऑटो और ई रिक्शा का रूट में परिवर्तन कर दिया गया है।जिसके कारण अब उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है । एसे में उनका वाहन परिचालन में अधिक ईंधन की खपत बढ़ गई है। सड़क के किनारे सवारी बैठाने पर पुलिस फाइन के रूप में चालान काट रही है l  

वही ऑटो संघ द्वारा जिला प्रशासन से स्टेंड की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई थी पर अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला और नहीं ही चालको को राहत दी गई। 

 इसका विरोध करने पर पुलिस के जवान दबंग नीति अपना कर चालको हतास कर रहे है। इसको लेकर चालको ने पटना सिटी, कंकड़ बाग, हनुमान नगर और बाजार समिति समेत कई रूट के ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन को बंद कर दिया है l

 चालको की मांग है की प्रशासन स्थाई स्टेंड और रूट की सही दिशा निर्धारित नहीं करेगी तब तक विरोध जारी रहेगा।