/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz खबर का असर : मरीज को स्लाइन लगा पैदल घर भेजने के मामले में सीएस ने जांच का दिया आदेश Katihar
खबर का असर : मरीज को स्लाइन लगा पैदल घर भेजने के मामले में सीएस ने जांच का दिया आदेश

कटिहार : जिले में खबर का असर देखने को मिला है। मरीज को स्लाइन लगा हुआ हालत में आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा पैदल महिला को घर भेज देने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान है। सिविल सर्जन ने पूरे मामले पर जांच का आदेश दिया है।  

कटिहार सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में भी यह मामला आया है और उस पर उन्होंने जांच का आदेश दिया है। जांच के बाद जो भी लोग इस मामले में दोषी होंगे उसे पर कार्रवाई निश्चित किया जाएगा। 

बताते चले 'हमने' आजमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुड़े एक खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था। जिसमें मरीज मुक्ति देवी के परिजन स्लाइन पकड़े हुए हैं और वह पैदल घर जा रही हैं।  

इसी खबर पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का आदेश दिया है।

कटिहार से श्याम

*गौ तस्करी के खिलाफ सड़क पर उतरा बजरंग दल। विहिप और भाजयुमो। एनएच जामकर किया जमकर प्रदर्शन

कटिहार – जिले में बजरंग दल। विश्व हिंदू परिषद और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एन.एच 31 जाम कर गौ तस्करी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि कोढ़ा थाना क्षेत्र में प्रतिबंध मांस के दो गाड़ी को रोककर पुलिस को सूचना दिया गया था मगर पुलिस ने इस पर संज्ञा नहीं लिया है। इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी के पास न 31 जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

कटिहार एसपी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 1 घंटा जम के बाद जाम हटा लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि संगठन विशेष के लोग गाड़ी रोक कर जबरन कानून को हाथ में लेने के प्रयास कर रहे थे। इस मामले में कुछ लोगों को थाना में डिटेन कर पूछताछ किया जा रहा है। जांच के बाद ही मामले पर विस्तृत जानकारी दिया जाएगा।

कटिहार से श्याम

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा : मरीज को स्लाइन लगा पैदल ही भेजा घर, लोगों में आक्रोश

कटिहार : जिले से स्वास्थ्य विभाग का लापरवाही भरा एक तस्वीर फिर से सुर्खियों में है। जिले के आजमनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े इस वीडियो के बारे में जो बातें सामने आया है, उसमें स्थानीय लोगों के माने तो मुक्ति देवी को इलाज के लिए एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जिसके बाद मुक्ति देवी को स्लाईन लगा दिया गया और उसी हालत में उन्हें पैदल घर भेज दिया गया। 

 तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि आशा कर्मी स्लाईन के बोतल को पकड़े हुए हैं और मरीज पैदल चलने के बाद किसी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा हैं। 

 यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग इस मामले पर काफी आक्रोश जता रहे हैं। हालांकि आशा कर्मी के माने तो वह स्लाइन लगाकर ही मरीज को घर से एंबुलेंस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे। इलाज के बाद नर्स की सलाह पर घर लौट रहे थे।

कटिहार से श्याम

संस्कृत दिवस के अवसर पर बीएमपी प्लस टू स्कूल में प्रधानाध्यापक के निजी पहल से मनाया गया संस्कृत महोत्सव

कटिहार - जिले में संस्कृत दिवस के अवसर पर बीएमपी प्लस टू स्कूल में प्रधानाध्यापक के निजी पहल से संस्कृत महोत्सव मनाया गया। 

प्रधानाध्यापक निकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि संस्कृत भाषा के माध्यम से सभी पुस्तकों से ज्ञान मिलता है और इसलिए यह अपने आप में विज्ञान है। 

उन्होने बताया कि पिछले दस वर्षों से वह अपने विद्यालय में संस्कृत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। बच्चों के बीच इस भाषा के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए निबंध लेखन, श्लोक उच्चारण एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। 

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किए जाने के साथ-साथ सभी बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया जाता है। इससे विद्यालय में एक बार फिर से संस्कृत भाषा के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ रहा है।

कटिहार से श्याम

डीएमके नेता उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर भड़के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस, राजद और जदयू से मांगा जवाब

कटिहार - डीएमके नेता उदयनिधि स्टॅलिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूरे देश भर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इस बीच बिहार की राजनीति भी गर्म है। 

कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सनातन धर्म पर ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल डीएमके नेता के ऐसे बिगड़े बोल पर कांग्रेस, जदयू और राजद जैसे पार्टी को अपनी भूमिका साफ करना चाहिए। नहीं तो 2024 में सनातन समाज इसका जवाब देंगा।

कटिहार से श्याम

नगर निगम कटिहार में महापौर ऊषा देवी अग्रवाल के द्वारा जनता दरबार का किया गया आयोजन


हर सोमवार की तरह इस सोमवार भी नगर निगम कटिहार में महापौर ऊषा देवी अग्रवाल के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया!

महापौर ने नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आये सभी 45 फरियादियों की समस्या सुनी!

महापौर के द्वारा सभी फरियादियों की समस्या सुन त्वरित कारवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया! मौके पर नगर निगम के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सौरभ मालाकार, भाजपा नेत्रीय सीमा झा, पूर्व उपमहापौर प्रत्याशी पवन पोद्दार, एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे!

सभी उपस्थित लोगों के द्वारा भी अपने-अपने वार्डों की समस्या से महापौर को अवगत कराया गया! महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा चुनाव के बाद से ही लगातार हर सोमवार को नगर निगम कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्या ऑन द स्पॉट समाधान करने का कार्य कर रही है

ऐसा पहली बार है जब कोई महिला मेयर कटिहार के लोगों के लिए जनता दरबार लगाकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान कर रही हैं।

लायंस क्लब ऑफ कटिहार सेंटेनियल के अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर किया गया पौधरोपण

कटिहार - लायंस क्लब ऑफ कटिहार सेंटेनियल के द्वारा आज संस्था के अध्यक्ष लायन डॉ. रमन कुमार के दिशा निर्देश पर पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे गुलमोहर, अर्जुन, कदम, अमलताल और चकुंडी के पौधो को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदस्यों के द्वारा लगाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के सदस्य व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अमित वर्मा ने अपनी पूर्ण सहभागीता देते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 500 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस कार्यक्रम मे लायन अब्दुल राशीद( गुड्डू जी), लायन डॉ. आशुतोष झा, लायन डॉ. शमीम अली, लायन डॉ. इमरान, लायन डॉ. प्रवीण चंद्रा, लायन डॉ. शाशी किरण, लायन इमरोज, तथा लायन अमित राज ( राजा) ने अपनी सहभागीता देते हुए सभी ने पौध रोपण किये।

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि, दीपक पासवान हत्याकांड का किया खुलासा

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दीपक पासवान हत्याकांड का किया खुलासा कर दिया है। बता दें बीते 29 अगस्त को दीपक के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी और उसका शव बरामद हुआ था।  

 कटिहार एसपी ने इस मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड के नाम जद अभियुक्त बंटी को घटना के बाद ही पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। उसी के कबुल नामा पर इस हत्याकांड के एक और आरोपी संजीत को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस हत्याकांड में संगलिप्त होने के आरोप में विधि विरुद्ध एक बालक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। 

एसपी ने पुरानी रंजिश के कारण दोस्तों के द्वारा ही सहायक थाना क्षेत्र के रानी घाट वहयार में इस हत्याकांड को अंजाम देने की बजह बताते हुए, इस हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू और एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है।

कटिहार से श्याम

स्मैक के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन को स्मैक के साथ दबोचा

कटिहार: बिहार में शराबबंदी के बाद तेजी से स्मैक का नशा फैलते जा रहा है। बड़ी बात यह है कि यह रैकेट अब छोटे-छोटे गिरोह के द्वारा संगठित रूप से संचालित हो रहा है और सफेद पुड़िया का मुख्य सौदागर का दूर कहीं बैठकर नशे की इस रैकेट का संचालन कर रहे है। 

बात अगर कटिहार की करें तो सीमांचल के स्मैक कैपिटल के रूप में कटिहार का इलाका तेजी से विकसित हो रहा है। 

ऐसा नहीं है की कटिहार पुलिस स्मैक पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई नहीं करता है। मगर शराब के विकल्प के रूप में युवा पीढ़ी तेजी से इसके जद में आने के कारण सफेद पुड़िया वाला ये नशा लोगों के खासकर युवा पीढ़ियां की जिंदगी को आसानी से नर्क की ओर धकेल रहे हैं। 

इस बीच एन.एच से जुड़े स्मैक के रैकेट को तोड़ने के लिए कोढ़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है। 33 पुरिया जिसकी कीमत बाजार में हजारों में है के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों ने स्मैक लेने की बात को तो स्वीकार रहे है मगर 'डीलिंग रैकेट' में अपनी भूमिका नहीं होने की बात कर रहे हैं। 

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीन लोगों के सहारे एन एच के इलाके में पनप रहे नशे के इस रैकेट की तह तक पहुंच कर उसे समाप्त कर लेने की दावा कर रही है। 

हालांकि तेजी से फैल रहे नशा के इस रैकेट पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए पुलिस पब्लिक से सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

कटिहार: हज़ार से अधिक विदेशी बियर के कैन बरामद, दो लोग गिरफ्तार

कटिहार: हज़ार से अधिक विदेशी बियर के कैन बरामद, दो लोग भी गिरफ्तार लगभग दस हज़ार लीटर से अधिक विदेशी शराब के कैन को दिल्ली के महिपाल नगर से अरुणाचल तक पहुंचने के दौरान कटिहार जिला के पोठिया थाना पुलिस ने शराब के इस बड़ी खेप को जप्त किया है।

चर्चा यह है अरुणाचल प्रदेश भेजने के नाम पर शराब के खेप को कटिहार के इस इलाके में खपाना था आगे इस मामले पर जांच जारी है।