/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने आज देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बजरंग मोड़ पर मणिपुर हिंसा के दोषियों को फांसी देने की को लेकर किया रोड जाम Ranchi
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने आज देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बजरंग मोड़ पर मणिपुर हिंसा के दोषियों को फांसी देने की को लेकर किया रोड जाम

 गिरीडीह: मणिपुर हिंसा के दोषियों को फांसी देने की मांग व सम्मान नागरिक संहिता, विकास व पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आदिवासियों को जल जंगल जमीन से विस्थापित करने के विरोध में राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने आज देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बजरंग मोड़ के पास जमुआ देवघर मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. सड़क जाम में शामिल आंदोलकारियों के द्वारा केंद्र की एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

 विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आदिवासी एकता परिषद के जिला संयोजक विलियम बासके कर रहे हैं. जाम में मतियुस मरांडी, संजय मरांडी, सुरेश बासके, प्रकाश रविदास, किशोरी रविदास, मुकेश रविदास, दिनेश रविदास, होरिल रविदास आदि शामिल हैं.

धनबाद: विवाहिता की मौत से भड़के परिजन, धनबाद थाना में किया हंगामा


धनबाद : जेसी मल्लिक रोड नेपाल काली मंदिर स्थित ससुराल में रात को फंदे से लटकती मिली 22 वर्षीय शिल्पी साव के परिजनों और आस-पड़ोस महिला-पुरुषों ने धनबाद थाना परिसर में जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि शिल्पी की हत्या की गई है। इसके बावजूद पैसा लेकर धनबाद थाना की पुलिस आरोपी पति और ससुराल वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

शनिवार रात को ही शिल्पी कमरे में पंखे के सहारे चुन्नी से लटकती मिली थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शिल्पी का शव परिजनों को दिया गया तो परिजन एंबुलेंस से शव लेकर ही धनबाद थाना पहुंच गए। पुलिस ने शनिवार रात को ही मृतक के पति सुबोध कुमार साव को हिरासत में ले लिया था। आरोप है कि पूछताछ के बाद उसे थाना से छोड़ दिया गया, जबकि शिल्पी के बड़े भाई आशीष साव रात से ही सुबोध, उसकी मां और दो भाइयों पर पांच लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगा रहे थे। 

आरोप लगाया गया कि दहेज नहीं देने के कारण ही उनकी बहन की गला दबा कर हत्या की गई।

पुलिस के सामने पति के परिचित की चप्पलों से पिटाई

सुबह सुबोध को थाने में नहीं पाने पर शिल्पी के घरवाले आक्रोशित हो गए। दुहाटांड़ स्थित शिल्पी के मायके से महिलाओं और पुरुषों की भीड़ धनबाद थाना पहुंची। परिजनों का गुस्सा और मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने दोबारा सुबोध को पकड़ कर थाना लाई। इसी बीच सुबोध से मिलने पहुंचे दो युवकों ने कुछ टिप्पणी कर दी।

 इसके बाद शिल्पी के परिजनों और पड़ोसियों ने मिल कर पुलिस के सामने ही दोनों की चप्पल से धुनाई कर दी। पुलिस काफी मशक्कत से दोनों को भीड़ से छुड़ा कर थाना के अंदर ले गई। महिलाओं से उन्हें बचाने के लिए थाना का मुख्य गेट बंद करना पड़ा। महिलाएं थाना के अंदर घुसने को भी आतुर थीं। आरोप लगाया कि पति को हाजत के बाहर बैठा कर कोल्डड्रिंक्स पिलाया जा रहा है। इधर, आक्रोशितों ने युवकों की बाइक को पत्थर से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने का भरोसा दिया जब जाकर परिजन शव को लेकर थाना से गए।

परिजनों ने बताया : गर्भवती थी शिल्पी

पिछले साल 15 अप्रैल को ही दुहाटांड़ की शिल्पी और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सुबोध की शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि शिल्पी गर्भवती थी। शिल्पी के भाई आशीष ने धनबाद थाना में दिए शिकायत में आरोप लगाया कि पांच लाख रुपए दहेज के लिए पति के अलावा बहन की सास, देवर विनोद साव और प्रमोद साव बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। पति बार-बार तलाक देने की भी धमकी देता था। आशीष ने आरोप लगाया कि हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग के कारण मौत की बात सामने आई है। मृतक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं मिले हैं।

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त 2023 को राज्य के विभिन्न सेंट्रल जेल से 20 कैदियों को किया जाएगा रिहा


राँची: (डेस्क )आजादी के अमृत महोत्सव (आजादी की 75 वीं वर्षगांठ) के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को राज्य के विभिन्न सेंट्रल जेल से 20 कैदियों को रिहा किया जायेगा. इसमें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के चार कैदी भी शामिल हैं. जिन चार कैदियों को होटवार जेल से रिहा किया जायेगा, 

उनमें सोनाहातू थाना क्षेत्र के हरिपदो प्रमाणिक उर्फ घोलटू प्रमाणिक (68) को 10 साल, सिसई के भरनो निवासी रिफाज कोटवार (53), सदाकट कोटवार (42) को पांच साल तथा कुरडेग निवासी सचिन मिंज (35) को सात साल सजा काटने के बाद रिहा किया जायेगा. 

इन लोगों को भारत सरकार द्वारा सजा माफी दी गयी है. आजादी के अमृत महोत्सव के तीसरे चरण में उक्त कैदियों को रिहा किया जायेगा.

राँची: कांके विधानसभा महासचिव हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में युथ जोड़ो, बूथ जोड़ो एवं युवा मिलन समारोह का आयोजन


राँची: कांके विधानसभा महासचिव हिमांशु मिश्रा के नेतृत्व में युथ जोड़ो, बूथ जोड़ो एवं युवा मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने नए सदस्यों को जोड़ा और कांके विधानसभा कमेटी का विस्तार किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में कांके विधानसभा प्रत्याशी सुरेश बैठा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार, रोशन महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर, रांची महानगर एससी मोर्चा अध्यक्ष राजूराम चेयरमैन, संतोष कुमार एवं कोकर मंडल अध्यक्ष कुमार कौशल (गांधीजी) उपस्थित रहे. 

1 बूथ 5 यूथ के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो एक ऐसा अभियान है, जिससे युवाओं को एक राजनैतिक पहचान मिलेगी. किसी भी संगठन में युवा उस संगठन की रीढ़ की हड्डी होते हैं. आने वाले समय में झारखंड युवाओं की शक्ति पर ही बेहतर सरकार बनेगी. 

वहीं आने वाले समय में युवाओं की कार्य क्षमता के अनुसार उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. इस मौके पर विकास कुमार, राज कुमार, विक्की कुमार, सूरज पासवान, गुड्डू पंडित, रतन कुमार और भारी संख्या में युवा उपस्थित थे.

पलामू : सीआरपीएफ जवान के घर में एक लाख की चोरी


पलामू : शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित सीआरपीएफ जवान निस्कर पांडेय के घर से चोरों ने नगदी 15 हजार सहित 80 हजार का जेवरात की चोरी कर ली. घर में कोई सदस्य नहीं थे. सुनसान पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 20 स्टेशनों का होगा जीर्णोद्धार, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के 20 रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसका शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे. इसको लेकर हटिया व पिस्का रेलवे स्टेशन पर रांची रेल डिविजन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 

डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत देश के 1309 स्टेशनों काे चयनित किया गया है. पहले चरण में 508 स्टेशनों का शिलान्यास होगा. रांची रेल डिविजन के 15 स्टेशनाें को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया गया है. 

हटिया स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर 355 करोड़ की राशि से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित होगा. वहीं, 27 करोड़ से पिस्का स्टेशन को आनंद विहार स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जायेगा.

एटीएस और झारखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मिल रही है लगातार सफलता


रांची और उसके आसपास जिलों में पिछले कुछ दिनों से अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। अपराधी इतने बेलगाम हो गए थे कि मुख्यमंत्री को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड पुलिस और ATS की टीम के द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमे उन्हे सफलता भी मिली।

डीजीपी ने हाल के दिनों में जिला के सभी पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की थी। जिसके बाद झारखंड में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के मद्देनज़र झारखंड ATS की टीम संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। एटीएस के द्वारा पिछले 15 से 20 दिनों में किए गए कार्रवाई के दौरान मिली सफलता की जानकारी देते हुए झारखण्ड पुलिस प्रवक्ता ऐवी होमकर ने बताया की पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एटीएस की टीम ने झारखंड के छह प्रमुख आपराधिक गिरोह के 230 ठिकानों पर छापेमारी की है।

इस दौरान एटीएस की टीम ने अलग-अलग गिरोह से जुड़े 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आपराधिक गिरोह के 130 लोगों का सत्यापन किया गया । वहीं 90 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. जबकि 91 लोगों को बॉन्ड भरवाया गया है

महालेखाकार ने झारखंड विधानसभा में दी अपनी रिपोर्ट, कहा इन दो योजनाओं में पाई गई भारी गड़बड़ी


राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में घाटा कम दिखाने के लिए सही वित्तीय आंकड़ा नहीं दिया गया था। वहीं 74 वें संविधान संशोधन अभियान कार्यान्वयन के अनुरूप राज्य वित्त आयोग का गठन भी देर से किया गया था।

महालेखाकार के अनुसार ड्रेनेज सिस्टम और हरमू नदी जीर्णोद्धार की योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गई है।झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन में पेश महालेखाकार की वित्तीय वर्ष 2021 की परफार्मेंस ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ।

रांची में हरमू नदी के जीर्णोद्धार के लिए 101 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट पर अब तक 93 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। लेकिन अभी भी नदी में सीवरेज का पानी बहता है। इसे तरह हरमू नदी प्रोजेक्ट के अलावा रांची सीवरेज ड्रेनेज प्रोजेक्ट (मैनहर्ट) की अनियमितताओं का भी विस्तृत उल्लेख इस रिपोर्ट में किया गया है।

प्रधान महालेखाकार उदय शंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हरमू नदी प्रोजेक्ट से रांची के लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। ऑडिट टीम ने मेकॉन से हरमू नदी की पानी की जांच कराई तो इसमें गंदा पानी बहने की बात सामने आई। प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले हरमू नदी में जितनी गंदगी थी, वही हाल अब भी है।

उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 के दौरान सरकार ने 6943.94 करोड़ रुपए का राजस्व सरप्लस और 2604.21 करोड़ रुपए का राजकोषीय घाटा बताया। हालांकि ऑडिट के दौरान यह पाया गया कि 6611.08 करोड रुपए का सरप्लस रेवेन्यू था, और 2937.07 करोड़ रुपए का राजकीय घाटा हुआ। उन्होंने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के बारे में बताते हुए कहा कि वह अपने टेंडर के नियमों का पालन नहीं कर रही है। जेबीवीएनएल द्वारा निर्धारित समय सीमा पर काम नहीं किए जाने के कारण बिजली से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

अक्षयपात्रा रसोईघर - हज़ारीबाग के विकास की उपलब्धि,सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से बन रहा विशाल रसोईघर


अब बच्चे भोजन के अभाव में शिक्षा से नहीं रहेंगे वंचित: सांसद जयंत सिन्हा

रामगढ़:- हज़ारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हज़ारीबाग लोकसभा के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्यरत हैं। उनके प्रयासों से हज़ारीबाग में अक्षयपात्रा रसोईघर की परियोजना आकार ले रही है, जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

 ₹27 करोड़ की लागत से डेमोटाण्ड में बन रहा यह रसोईघर ज़िले के 565 सरकारी विद्यालयों के लगभग 1 लाख बच्चों को रोज़ाना पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध करवाएगा। यह अक्षयपात्रा के विश्व के 5 सबसे बड़े रसोईघरों में से एक होगा।

 जयंत सिन्हा ने बीते दिनों इस परियोजना का निरीक्षण कर अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह रसोईघर अपने आप में विशिष्ट व अनूठा है, क्योंकि यह भोजन की उपलब्धता की क्षमता व गुणवत्ता में वृद्धि करेगा। साथ ही यह विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। इसके निर्माण के लिये दुनिया भर से उपकरण मंगाए गए हैं और यहाँ बहुत सी चीजें गैस की जगह भाप से बनाई जाएंगी। यह रसोईघर बड़ी संख्या में रोज़गार का भी सृजन करेगा। इससे स्थानीय किसानों व व्यापारियों को भी सीधा लाभ मिलेगा। यहां खाना बनाने के लिए सब्ज़ी व राशन क्षेत्र से ही ख़रीदा जायेगा। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।

 जयंत सिन्हा ने इस परियोजना की परिकल्पना मानव संसाधन विकास को ध्यान में रखकर की है। जब बच्चों को नियमित रूप से गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिलेगा तो उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा और विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी। पौष्टिक खाना खाने से कुपोषण में कमी आएगी और तन-मन सुदृढ़ होगा, जिससे बच्चे बेहतर पढ़ाई और प्रदर्शन कर सकेंगे। 

 जयंत सिन्हा के प्रयासों से अब इसी के तर्ज पर रामगढ़ में भी अक्षयपात्रा का विशाल रसोईघर बनाया जा रहा है। इसके लिए वे काफी समय से प्रयासरत थे। उन्होंने इसके निर्माण व संचालन के लिये सीसीएल से आग्रह किया और सीएसआर के माध्यम से ₹22 करोड़ की राशि की स्वीकृति दिलवाई है। इस रसोईघर के निर्माण हेतु ₹15 करोड़ व इसके संचालन पर ₹7 करोड़ की राशि की लागत आएगी। इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिये वे निरंतर जुटे हुए हैं और इस संबंध में रामगढ़ ज़िला प्रशासन, सीसीएल व अक्षयपात्रा की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश व सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह रसोईघर सरकारी विद्यालयों के 50 हज़ार बच्चों को रोज़ाना पौष्टिक मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराएगा। इसे अगले 2 वर्षों में तैयार कर लिया जाएगा।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब हज़ारीबाग व रामगढ़ का कोई बच्चा भोजन के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। यह हमारे लिए बेहद हर्ष और गर्व की बात है कि पूरे संसदीय क्षेत्र में बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं इस रसोईघर का निर्माण करवा रहा हूँ। जब बचपन पोषित होगा तो क्षेत्र उन्नत बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इन विशाल परियोजनाओं को हर सहयोग उपलब्ध करवाने हेतु केंद्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी जी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सुभाष मुंडा हत्याकांड का राँची पुलिस ने किया उदभेदन, सहयोगी ही निकला कातिल


रांची: 26 जुलाई 2023 को नगरी थाना अंतर्गत दलादली चौक के समीप जमीन कारोबारी व नेता सुभाष मुंडा की हत्या मामले के रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया। 

 रांची के एसपी किशोर कौशल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में सुभाष मुंडा के सहयोगी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । इस मामले में हत्या में प्रयोग किए गए कुल 4 हथियार पुलिस ने बरामद किए हैं। साथ ही एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद की गई है, जिस के सहयोग से ये लोग फरार होने की फिराक में थे।

 रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह हत्याकांड जमीन विवाद में हुई है। इस जमीन विवाद यह जो जमीन विवाद था यह कुल 119 डिसमिल जमीन पर स्वामित्व को लेकर छोटू खलखो के साथ विवाद चल रहा था। इसे ही लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। छोटू खलखो ने सुभाष मुंडा के सहयोगी विनोद कुमार उर्फ कन्हैया को भी जमीन का लालच देकर शामिल किया था। इस हत्याकांड में लालगुटवा का रहने वाला छोटू खलखो, अभिजीत कुमार और रातू का रहने वाला विनोद कुमार शामिल हैं। 

बता दें कि इस हत्याकांड की जांच को लेकर झारखंड पुलिस ने सिटी एसपी रांची के नेतृत्व में 7 सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया था। इसमें शामिल अन्य शूटर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।