/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक के बड़े बाबू के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदायी* Azamgarh
*आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक के बड़े बाबू के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदायी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक सभागार में ब्लाक के बड़े बाबू अरबिंद अस्थाना के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान वक्ताओ ने सेवानिवृत्त प्रमुख लेखाकार अरबिंद अस्थाना के कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दिया । ब्लाक के लेखाकार अरबिंद अस्थाना के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया । सेवानिवृत्त लेखाकार अरबिंद अस्थाना का माल्यार्पण एवं उपहार देकर ब्लाक के अधिकारियों ,कर्मचारियों ,प्रधानों ने भावभीनी विदाई दिया ।

बीडीओ पवई बाबूराम पाल एवं फूलपुर बीडीओ श्रीमती बिमला चौधरी ने कहा कि जिस दिन कोई भी कर्मचारी नौकरी करता उसका उसी दिन बिदाई सुनिश्चित हो जाता है । बड़े बाबू अरबिंद अस्थाना का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय और यादगार रहा । आपके अनुभव की जरूरत हमेशा लोगो को पड़ती रहेगी । अध्यक्षता प्रधान लल्लन प्रसाद यादव एवं संचालन एडीओ पंचायत असबिन्द यादव ने किया ।

इस अवसर गौरव यादव ,राम आसरे यादव ,प्रधान उमाशंकर यादव , रामसिंगार यादव पूर्व अध्यक्ष रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष विजय कुमार महताब आलम अबैदुल्लाह योगेश यादव अताउलाज राजकुमार , सुनीता यादव्व ममता श्रीवास्तव विनोद यादव राधेश्याम बृजेश यादव सहित सैकड़ों की सख्या में प्रधान सचिव रोजगार सेवक सफाई कर्मी पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : समस्याओं को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग और आजमगढ़ किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन हसना डीह में किया गया और शासन सत्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विभिन्न मांगों से संबंधित दश सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित भेजा गया।

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग ने कहा पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है आजमगढ़ में हर रोज अपराधियों द्वारा बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं दिख रही है किसान मजदूर व्यापारी परेशान है। महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है लेकिन सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे बड़े-बड़े भाषण दे रही है इम्तियाज वेग ने कहा कि हमारी मांग है।

किसानों और मजदूरों को ₹10000 वृद्धा पेंशन हर महीने दी जाए वही किसानों की कर्ज माफी की जाए कृषि हेतु मुफ्त बिजली किसानों को दी जाए पूरे प्रदेश में आवारा छुट्टा पशुओं से किसान परेशान है । आवारा छट्टा पशुओं से नुकसान हुई फसलों का मुआवजा और उससे होने वाली जनहानि सुरक्षा की गारंटी सरकार दे । एमएसपी को कानूनी मान्यता दें पूरे अहरौला क्षेत्र में इस समय बिजली की भारी समस्या चल रही है।

यहां तक की आंदोलन के लिए भी समय निर्धारित किया गया है बिजली व्यवस्था जर्जर तार और मशीनों को दुरुस्त किया जाए दशकों से अहरौला कप्तानगंज मार्ग दशकों से लोग दंश झेल रहे मार्ग का निर्माण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में मार्ग पर होने वाली जो भी दुर्घटनाएं होती है पीडब्ल्यूडी विभाग उसके समस्त इलाज का खर्च उठाएं बड़े-बड़े गड्ढों में दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग शो रहा है।

लोग आंदोलन भी कर रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है अधिकारी भी मस्ती कर रहे हैं सिर्फ सरकार कानून का राज और बुलडोजर का डंका बजा रही है लेकिन अधिकारी अपने ही सरकार का आदेश नहीं मान रहे हैं और सरकार भी उन्हीं अफसरों की पीठ थपथपा रही है जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं।

इस मौके पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ, राजेंद्र प्रसाद, रामू प्रजापति, निर्मल चौहान, फिरतू कनौजिया, हरिराम विश्वकर्मा, वेद प्रकाश, विवेक, रामविलास, इदरीश, राधिका, विमला आदि लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : मेजवा और पवई रकबा खास में 11वीं पर अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस ,आग पर चलकर किया मातम*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा और पवई रकबा में रविवार को ग्यारहवीं का कदीम जुलूस निकला गया । मेजवा में अली हैदर की आटा चक्की से अकीदत साथ जुलूस से निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से गूंज उठा। जुलूस का समापन इमाम बारगाह में किया गया। वही पवई रकबा खास में अंजुमनों ने आग पर चलकर हैरतअंगेज खिराजे अकीदत पेश किया । जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

जुलूस में अंजुमन अब्बासिया, अंजुमन फरोगे अजा चमावा, अंजुमन डिघिया ने अपने माकसूस अंदाज में नैहा ख्वानी और सीना जनी किया। मौलाना वसी मोहम्मद खां ने मजलिस को खिताब किया। उन्होंने कहा की फर्श अजा पर बैठना जहमत नहीं रहमत है। इस्लाम को बचाने के लिए करबला के मैदान में छह माह से लेकर छियासी साल के लोगो ने कुर्बानी दी है।

जुलूस गांव के विभिन्न अजाखानों से गुजरा अंत में इमाम बारगाह में पहुंचा जहा जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में अ लम, जुलजना, और ताबूत की शबीह निकाली गई। वही पवई रकबा खास में अंजुमनों ने आग पर चलकर किये ,और इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया । जुलूस के साथ आफताब हुसैन, अली अंसर, रेहान, आजादर, आबुल् हसन, साबिर, सखावत हुसैन हसरत, मेहदी, फिरोज, दानिश, अफसर, जीतेंद्र गौड़, महताब, झम्मन, नैयर, रज्जन प्रधान आदि काफी संख्या में गम का प्रतीक काला लिबास पहन कर चल रहे थे। कर्बला स्थान पर अंजुमनों ने जंजीरी मातम किया ।

वही सुरक्षा की दृष्टि से पवई रकबा में पवई की पुलिस एवं डिघिया गांव में दीदारगंज की पुलिस लगी रही ।

*विद्युत कर्मियों से मारपीट के मामले में अतरौलिया पुलिस ने चार नामजद एक अज्ञात के खिलाफ किया अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज*

आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना के कोयलसा बाजार में ऊर्जा खपत के बढ़ते हुए मांग को देखते हुए चलाए गए नाइट पेट्रोलिंग के दौरान अवर अभियंता एवं उपखंड अधिकारी के साथ कोयलसा बाजार में यूनियन बैंक के पास बदतमीजी एवं मारपीट कोई इस संबंध में जूनियर इंजीनियर राजकुमार भगत ने अतरौलिया थाने में तहरीर दी की मैं अतरौलिया उप केंद्र रानीपुर में जूनियर इंजीनियर हूं इस कार्य के लिए मुझे चुना गया।

चेकिंग के दौरान मेरे साथ उपखंड अधिकारी संदीप कुमार चंद्रा सिकहुला, जूनियर इंजीनियर राजेंद्र कुमार, द्वारा कोयलसा बैंक यूनियन के पास शाम 7:00 बजे विभाग का लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर की लोड गणना की जा रही थी। उसी दौरान गुडलक सिंह, विनीत गुप्ता ,भोला जायसवाल ,आनंद पुत्र राजेंद्र ,के द्वारा लगभग 40 से 50 लोगों के साथ ही कट्ठा करके विद्युत विभाग द्वारा कर रहे कार्य में बाधा पहुंचाया गया एवं विद्युत विभाग की टीम के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई। इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में उपलब्ध है ।

गुडलक सिंह, विनीत गुप्ता, भोला जायसवाल, एवं आनंद पुत्र राजेंद्र ,के उकसाने पर उन लोगों द्वारा कानूनी व्यवस्था को भंग किया गया । अतरौलिया पुलिस ने 4 नामजद,एक अज्ञात व 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जूनियर इंजीनियर ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई। और सरकारी कर्मचारियों के साथ बदतमीजी मारपीट की गई। इस संबंध में जूनियर इंजीनियर द्वारा थाने में तहरीर दी गई पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0220 / 223 धारा 323, 504 ,332 ,353 ,34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है ,इंस्पेक्टर परर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जूनियर इंजीनियर के तहरीर पर मुकदमा अपराध धाराओं में दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी व्यक्तियों के गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

*मऊ की टीम बनी राज्यस्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप की ओवरआल चैंपियन, आज़मगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, आज़मगढ़ में पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था । जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ मनीष त्रिपाठी व गौरव अग्रवाल मैनेजर जीडी ग्लोबल स्कूल, ऋत्विक जायसवाल डायरेक्टर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने उपस्थित होकर विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।।विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विद्याधर श्रीवास्तव,बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति के चेयरमैन रजनीश श्रीवास्तव , स्वाभिमान मंच के जिलाध्यक्ष विकास तिवारी, जिला संयोजक भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ अजय कुमार राय उपस्थित रहें।

उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगाकर खेल व खिलाड़ियों के हित मे कार्य कर रही है , उपलब्धियों के आधार पर खिलाड़ियों को गजटेड अफसर के पद पर नौकरी दिया जा रहा है , खेलो इंडिया व विभिन्न योजनाओं के द्वारा खिलाड़ियों को आर्थिक पुरस्कार भी दिया जा रहा है, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों में अपार ऊर्जा है, इस बात को माननीय मुख्यमंत्री जी ने समझकर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए लगाकर कार्य कर रहें है, सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

आयोजक व पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर व प्री टीन आयु वर्ग व विभिन्न भार वर्गों में आयोजित थी जिसमें आगरा, सुल्तानपुर, गाजियाबाद,मऊ,आज़मगढ़,वाराणासीलखनऊ,रामपुर,गोरखपुर,गौतम बुद्ध नगर सहित 22 जनपदों के 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है ,पूरे चैंपियनशिप में 20 स्वर्ण पदक के साथ मऊ की टीम ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया वहीं आज़मगढ़ की टीम 18 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही, तथा 14 स्वर्ण पदक के साथ वाराणसी की टीम तीसरे स्थान और रही। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी , आज सब जूनियर ,प्री टीन, जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का मुकाबला आयोजित हुआ।

स्वर्ण पदक विजेताओं में-बालक वर्ग में कौशल,किशन ,अनुराग कुमार,आर्यवीर सिंह,प्रथम सिंह,अर्चित पांडेय,शैलेंद्र सोनकर,अंकित मौर्या,सुमित भारती,अंशुमान मौर्या,योगेंद्र प्रताप सिंह,तनिष्क श्रीवास्तव,अनुकल्प मौर्या,अक्षय यादव,आशीष यादव,सम्राट, कृष्णा राय,विशाल प्रताप,रंजीत राजभर,पृथ्वी सिंह,आर्यन राय,शत्रुंजय तिवारी,अदीब जाहिद,मोक्ष, अर्णव, आरव,अखंड प्रताप, आशु यादव,रितेश चौहान,अभय यादव,अभिराज ,मानस यादव,उज्ज्वल यादव

बालिका वर्ग में -अधिरा,लवली,शिविका,विभा,जिया,सोनल,शुभांगी,अंजली सिंह,सपना आजाद,स्मृति चक्रवाती,शीतल यादव,स्नेहा सरोज,प्रियांशी यादव, आंचल,खुशी श्रीवास्तव,विभा,जिया ।

रजत पदक विजेताओं में - बालक वर्ग में धर्मेंद्र कुमार,सुजीत यादव,आशीष यादव,जितेंद्र सिंह,निखिल राज,हर्ष पाठक, कबीर गुप्ता,मनीष यादव,आरव सिंह,आयुष पांडेय,अनुराग यादव, प्रियांशु मौर्या,उत्कर्ष,अली खान,ध्रुव प्रजापति,जयपाल सिंह,श्याम नारायण, शाश्वत गुप्ता,सिकंदर राजभर,अंश यादव, अबीर श्रीवास्तव,अंश सिंह,बालिका वर्ग में - अदिति श्रीवास्तव,श्रीयांशी अस्थाना,काजोल, स्मिता यादव,पलक सिंह,आंचल जयसवाल, काव्या मिश्रा, दीप्ति प्रजापति,अन्विषा राय।

कांस्य पदक विजेताओं में, बालक वर्ग में कन्हैया मिश्रा,नैतिक मिश्रा,आयुष पटेल,अनुराग सिंह,आलोक रंजन,कृतिमान सिंह,विशाल यादव,शिवा मिश्रा,प्रांजल चंद्रा,आर्यन यादव,देव कुमार,आशीष कुमार,युवान, रुद्रा,ध्रुव कुमार,निलेश वर्धन,हर्ष यादव,आदित्य कुमार।

बालिका वर्ग में- सौम्या यादव,निधि,श्रिया अस्थाना,तेजल,जूही रहीं।विभिन्न वर्गों में आयोजित इस चैंपियनशिप में निर्णायक के रूप में अंतरराष्ट्रीय रेफरी विनय विश्वकर्मा, राष्ट्रीय रेफरी ज्ञानेन्द्र चौहान, सार्जन प्रसाद, रामजीत ऋषि, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, साक्षी,दिनेश चौहान, अभिनय पाण्डेय,अभिषेक यादव, श्रेया सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन क़िया।इस चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओ का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए किया गया।

*देवरानी को जेठानी व उसकी बेटी ने मारपीट कर किया घायल, देवरानी ने कराया जेठानी और उसकी बेटी पर मुकदमा दर्ज*

आजमगढ़। जिले के थाना कप्तानगंज के रजथरिया गांव निवासिनी नीता प्रजापति पत्नी रामानंद प्रजापति ने बताया है ।कि मेरी जेठानी सुशीला व उसकी बेटी अंशु द्वारा मुझे मेरे गर्दन पर चढ़कर पूरे शरीर में मारपीट कर घायल कर दिया गया ।जिससे मुझे काफी चोटें आई। मेरी गर्दन की एक नस ब्लॉक हो गई है ।जिससे मस्तिष्क में ब्लड नहीं जा रहा है ।मेरा इलाज चल रहा है ।

पीड़ित महिला ने कप्तानगंज थाना मेंअपनी जेठानी सुशीला व उसकी बेटी अंशु के खिलाफ तहरीर दी है पीड़ित महिला का कहना है कि मैंने मेडिकल परीक्षण कराया मेडिकल परीक्षण में मेरी गर्दन की एक नस दब गई है जिससे मस्तिष्क में ब्लड ना जाने से मेरी हालत गंभीर हो गई है। कभी भी मैं कोमा में जा सकती हूं। इस मामले को गंभीरता पूर्वक विचार लेते हुए कप्तानगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है ।वहीं कप्तानगंज थाना अध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी हुई है ।

मामले की जांच कर रही है। जल्द से जल्द आगे भी कार्रवाई की जाएगी। वही पीड़ित महिला का कहना है कि मेरी जेठानी व उसकी बेटी द्वारा मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही है। और कहा जा रहा है कि हम लोग फर्जी मुकदमे में तुम्हें फसा देंगे पीड़ित महिला ने जिले के सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।

*आजमगढ़ : शान्ति पूर्ण ढंग से निकाला मोहर्रम का जुलूस, नौहा मातम ,या अली मौला की सदा से गूंजा पूरा क्षेत्र*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील के नगर एवं ग्रामीण इलाकों में दशवीं का मोहर्रम इमाम हुसैन की याद में निकाला गया। करबला के मैदान में शहीद होने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में फूलपुर ,माहुल नगर सहित ग्रामीण इलाको में मोहर्रम जुलूस बड़े ही अकीदत के साथ निकाला गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

जुलूस में शामिल अजादारो ने नौहा मातम कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस में अलम मुबारक, ताबूत और दुलदूल घोड़ा लेकर चल रहे थे। इस दौरान मौलाना द्वारा जगह जगह तकरीर किया गया ।

फूलपुर कस्बा में कमर मिया के चौक से 10वीं का जुलूस अंजुमन मांसूमिया के तत्वाधान में निकाला गया। जुलूस में स्थानीय अंजुमनों ने नौहा पेश किया।

जुलूस पुरानी मछली मार्केट, सिनेमा रोड होते हुए ने आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास करबला पहुंचा जहां जुलूस का समापन हुआ। माहुल नगर पंचायत के इमाम चौक पर माहुल के अंजुमनों द्वारा नौहा मातम किया गया , और मौलाना द्वारा तकरीर किया गया। मसायब सुनकर लोग रो पड़े। माहुल के पवई चौक होते हुए करबला स्थान पर देर शाम ताजिया का दफन किया गया।

उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में मोहर्रम का जुलूस इमाम चौक से निकाला गया। चमावां गांव में अंजुमन फारोगे अजा चमावा के द्वारा जुलूस निकाला गया। चमावां में अंजुमनों ने अंगारे पर चलकर नौहा मातम किया। अंजुमन अजादारिया फत्तेपुर ने फत्तेपुर गांव में जुलूस निकाला। गददौपुर में स्थानीय अंजुमन गददौपुर के द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।

मोहर्रम का जुलूस देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी दीदारगंज पुलिस द्वारा अम्बारी दीदारगंज राजमार्ग को डायवर्ट कर दिया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स लगाई गई थी। इसी क्रम में दसमडा, शाहजेरपुर, नाहरपुर, कंदरी, डिघिया, मक्खापुर, सैदपुर, समसपुर, इब्राहिमपुर कोहड़ा, खपड़ागांव, अंबारी, माहुल आदि स्थानों पर 10 वीं का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। या अली मौला की सदा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जुलूस में शामिल अजादारो ने नौहा मातम कर करबला में शहीद इमाम हुसैन को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस में अलम मुबारक, ताबूत और दुलदूल घोड़ा लेकर चल रहे थे। इस दौरान ढोल ताशा बजाते हुए लोग चल रहे थे। मौलाना के द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीर किया गया ।

*आजमगढ़ःएकल अभियान द्वारा ग्राम ठेकमा में स्वराज मंच के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण*

आजमगढ़- लालगंज तहसील के ठेकमा गांव में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया। अंचल आर्यमगढ़ संच राजागंज और ठेकमा में अंचल स्तरीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। जिसमें उपस्थित अंजना सिंह लोकसभा महिला अध्यक्ष, अरुण उपाध्याय पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष भाजपा, बृजेश राय मंडल अध्यक्ष बरदह, विलास राय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा लालगंज, और संच राजगंज के संच अध्यक्ष नवीन राय सहित आदि सभी समिति गण वृक्षारोपण और वृक्ष के महत्व के बारे में बताते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न किया।

अंचल अभियान प्रमुख अजय कुमार अंचल प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख बहन अनामिका ग्राम स्वराज योजना प्रमुख बहन नीरज संच राजगंज की संच प्रमुख बहन पूनम ठेकमा की संच प्रमुख बहन मनीषा और ठेकमा और राजगंज की आचार्य बहनें उपस्थित रहीं।

*आजमगढ़ : फूलपुर अधिवक्ताओं का एसडीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । उपजिलाधिकारी से नाराज़ अधिवक्ताओं द्वारा बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा । इस दौरान अधिवक्ता पूरे तहसील का भ्रमण कर नारे बाजी किया। तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम न्यायिक संजय कुशवाहा को दिया। वही उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बार और बेंच के सामंजस्य के लिए अध्यक्ष और मंत्री को पत्र लिखा है ।

फूलपुर बार संघ द्वारा बैठक कर विरोध प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया। सभी न्यायालय का अनिश्चित काल के लिए बहिष्कार किए जाने से वादकारियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने कहा कि तीन सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी न्यायिक सजंय कुमार कुशवाहा को सौपा गया है ।

जिसमे उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण , तहसील में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों को हटाया जाय , यह दो प्रमुख मांगे हैं ।

उधर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बार संघ के अध्यक्ष/मंत्री को नोटिस जारी कर उक्त प्रकरण पर वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। जिससे की बार और बेंच में आपसी सामंजस बना रहे और न्यायिक प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

अध्यक्षता उपाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह एवं फूलचंद यादव ने संचालन ने किया ।

अंगद यादव ,महेन्द्र यादव ,बिमलेश ,इन्द्रेश ,हृदय शंकर मिश्रा ,बिनोद कुमार ,प्रवीण कुमार ,देवी शरण पाण्डेय , घनश्याम तिवारी ,नितिन सिंह ,प्रदीप सिंह , राम नरायन यादव , बिजय सिंह , रमेश चंद शुक्ला, श्रीराम यादव, सैयेद शमीम काज़िम ,ओम प्रकाश, देशराज, अतुल राय, पीसी लाल, उपेन्द नारायण, कमलेश, भगवती प्रसाद, एलबी सिंह आदि रहे ।

*आजमगढ़ : अभी भी गला घोटू के टीका से वंचित पशु*

सुबास सिंह

पवई (आजमगढ़ ) ।पवई विकास खंड के अंतर्गत गला घोटूका टीका से पशु अभी भी वंचित है । जिले से भेजा गया गला घोटु के लिए टीका कम पड़ गया । यहाँ के पशुधन प्रसार अधिकारी पवई प्रशांत कुमार अधिकारी द्वारा बताया गया कि यहाँ का 45000 का टीका करण का लक्ष्य है ,और अभी तक 4300 डोज वैक्सीन आई है ,तो सभी गांवों में सभी पशुओ को लगना संभव नही है । जब वैक्सीन और आएगी तो और भी गांवों में लगेगी ।

वैक्सीन लगाने का शुल्क लेने की बात पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वैक्सीन लगाने का कोई शुल्क नही है परंतु वैक्सीनेटर को विभाग से कोई मानदेय नही मिलता और न ही वह वैतनिक है इस लिए उसका खर्च कहाँ से निकलेगा ,वह माँगता नही लेकिन अगर कोई दे दिया तो वह इनकार तो नही करता है।वैक्सीनेटर द्वरा बताया गया कि हम लोग गांव गांव जाकर वैक्सीन लगाते है ,और विभाग से एक रुपया भी नही मिलता ।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जो लोग वैक्सीन लगाते हैं उनको मानदेय मिलता है ।हम लोग पशु का वैक्सीनेशन करते है , तो इसका मतलब यह नही की हम लोगो के बाल बच्चे नही है ।सरकार हम लोगो का भी ध्यान देना चाहिए ।