/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता और विपक्ष दोनो हुए आमने-सामने,अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर जताया एक-दूसरे का विरोध Ranchi
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता और विपक्ष दोनो हुए आमने-सामने,अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर जताया एक-दूसरे का विरोध

*

झारखंड विधान सभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने सामने नजर आए। एक तरफ जहां सत्तापक्ष मणिपुर जैसे मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही थी वहीं विपक्ष के तरफ से राज्य में नियोजन नीति लागू करने विधि व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रही थी।

मौके पर विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मणिपुर की चिंता करने के लिए वहां पर सरकार, नेता और अधिकारी हैं, लेकिन झारखंड की सरकार अपने राज्य की चिंता न करते हुए मणिपुर की चिंता में व्यस्त है। जबकि यहां लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार है। सरकार के द्वारा नियोजन नीति लागू ना होने के कारण लाखों युवाओं को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

राज्य की विधि व्यवस्था इतनी चरमराई हुई है कि दिनदहाड़े घर में घुसकर लोगों की हत्या हो जा रही है। आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है। राज्य के दलित खुद को डरा सहमा महसूस कर रहे हैं। फिर भी सरकार मणिपुर के मुद्दे पर अपना समय बर्बाद कर रही है।

सत्ता पक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर रही। केंद्र सरकार के द्वारा मणिपुर में हो रहे महिला उत्पीड़न पर अब तक कोई शतक पहल नहीं की गई है। इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

जगरनाथ महतो की जयंती पर बोकारो में कार्यक्रम, बेबी देवी होंगी मुख्य अतिथि


फुसरो (बोकारो). पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो की पहली जयंती झामुमो नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड समिति की ओर से सोमवार को बीएड कॉलेज सिंगारी मोड़ अलारगो में मनायी जायेगी. यह जानकारी चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो ने दी. कहा कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी होंगी.

बोकारो: रोजगार की मांग को लेकर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में आज आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम ठप होगा

बोकारो: घाटोटांड़. रोजगार की मांग को लेकर 31 जुलाई को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों का काम ठप होगा. 

उक्त घोषणा ग्रामीण बेरोजगार संघर्ष समिति ने बारूघुटू उत्तरी पंचायत में ग्रामीणों के साथ बैठक कर की. वक्ताओं ने कहा कि एक वर्ष पूर्व टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों को रोजगार के मुद्दों को लेकर आवेदन दिया गया था. 

बंद भी कराया गया था. उस समय कंपनियों ने मशीन आने पर कुछ लोगों को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया था. अब कंपनियों में नयी मशीनें आ गयी हैं. इसके बाद भी टालमटोल की जा रही है. बैठक में उमेश भुइयां, वासुदेव भोगता, बीरू टुडू, विजय गंझू, मुकेश यादव, सुनील बास्के, दीपक टुडू, छोटेलाल सोरेन, पवन टुडू, अमित टुडू, अनिल टुडू, अर्जुन टुडू, रामजी टुडू मौजूद थे.

आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा प्रखंडवार नियोजन नीति की मांग को लेकर आज होगा प्रदर्शन


जमशेदपुर. करनडीह बोदरा टोला स्थित आइसेक भवन में एकता प्रार्थना व बैठक किया गया. आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय संयोजक विमो मुर्मू के नेतृत्व में यह बैठक हुई.

 इसमें हासा-भाषा, जाति, सरना धर्म कोड, रोजगार को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मांग की गया कि संताली को झारखंड में प्रथम राजभाषा बनाया जाये. इसके अलावा प्रखंडवार नियोजन नीति बनाने की मांग की गयी. 

मांग को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कोल्हान जोन स सीताराम माझी, कुनूराम बास्के, अर्जुन मुर्मू, डा. सोमाय सोरेन, मंगल पाड़ेया, बिमो मुर्मू, सेंगेल संग्राम हांसदा, सालखन मुर्मू जनियर आदि उपस्थित रहे.

आज 31 जुलाई को है सावन की चौथी सोमवारी, बाबा के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सुबह से हीं उमड़े भक्तों की भीड़

सावन के पवित्र महीना में शिवभक्तों में इस वर्ष खासी उत्साह देखी गयी।आज 31 जुलाई को आज सावन की चौथी सोमवारी है, आज के दिन सुबह से ही भक्त बाबा के मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे हैं. इस दिन रात 2.44 बजे तक चतुर्दशी है और उसके बाद से अमावस्या लग जायेगी. 

यह एक को रात 12.24 बजे तक रहेगी. इसी दिन स्नान दान की अमावस्या है. इसी दिन से मलमास का कृष्ण पक्ष शुरू हो जायेगा. पांचवां सोमवारी व्रत सात,छठा व्रत 14,सातवां व्रत 21 व आठवां व्रत 28 अगस्त को पड़ेगा.

 इस दिन सोम प्रदोष व्रत पड़ने के कारण इसकी महत्ता और बढ़ जायेगी. इसी दिन से झूलन यात्रा भी शुरू हो जायेगी. 30 को व्रत की पूर्णिमा व रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जायेगा.इसी दिन झूलन यात्रा का समापन होगा. वहीं 31 को स्नान दान की पूर्णिमा है.

राँची: दस्तावेज जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री मामले में विष्णु अग्रवाल से ईडी करेगी आज पूछताछ


रांची : दस्तावेज जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री मामले के आरोपी विष्णु अग्रवाल से 31 जुलाई को पूछताछ होगी. ईडी ने समन भेज कर उन्हें पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है. इससे पहले ईडी द्वरा जारी किये गये समन के आलोक में उन्होंने अलग नाम पर हाजिर होने में असमर्थता जताते हुए समय की मांग की थी.

 17 जुलाई को हाजिर होने के लिए भेजे गये समन के बदले उन्होंने अपनी बीमारी के नाम पर समय मांगा था. ईडी ने उनके आवेदन पर विचार करने के बाद 26 जुलाई को हाजिर होने के लिए समन भेजा. लेकिन उन्होंने हाजिर होने के बदले धार्मिक कार्यों में व्यस्त होने के नाम पर समय मांगा. ईडी ने उन्हें फिर समय दिया और समन जारी कर 31 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि वह अपने पैतृक गांव में यज्ञ करवा रहे थे. 

29 जुलाई को यज्ञ समाप्त होने की सूचना है.

मौसम: झारखंड में फिर लौटी मौसम ,मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार आनेवाले तीन दिनों तक होगी बारिश!


गिरीडीह

गिरिडीह में रविवार को भी दिन भर झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि, यह बारिश खेती के लिए पर्याप्त नहीं है। फिर भी किसानों को उम्मीद है कि इंद्रदेव मेहरबान होंगे ताकि धनरोपनी हो पाए। कल बारिश के कारण कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति भी ठप्प रही। कल सुबह करीब 11 बजे से शाम चार बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।अगले तीन दिनों तक भी बारिश की अनुमान है। 

गढ़वा

मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज 31 जुलाई को गढ़वा में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। राज्य के पश्चिमी तथा मध्य भाग में भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है। एक और दो अगस्त को भी राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। चार अगस्त से स्थिति में कुछ बदलाव हो सकता है। मानसून का असर कुछ कमजोर पड़ सकता है।

लातेहार और बालूमाथ

झारखंड में मानसून के सक्रिय होने का असर राज्य के कई जिलों में दिखा. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश लातेहार में हुई। यहां के बालूमाथ में करीब 125 मिमी बारिश हुई। वहीं, बड़कागांव में 100, फुसरो में 85 व चाईबासा में करीब 70 मिमी के आसपास बारिश हुई। संताल परगना छोड़ अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वहीं, राजधानी में करीब 26 मिमी बारिश हुई।

इन इलाकों में है बारिश की आशंका

देवघर, धनबाद, खूंटी, जामताड़ा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं।इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भाजपा युवा मोर्चा ने रांची में चलाया नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान,इस अवसर पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने की इस कार्यक्रम की सराहना

भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अपर बाजार मंडल अध्यक्ष रौनक राजपूत के नेतृत्व में केयर नेत्र एनजीओ के सहयोग से गाड़ीखाना सामुदायिक भवन में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया और चश्मा वितरण किया गया।

 इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा रांची महानगर के कार्यकर्ता लगातार सराहनीय कार्य करते आ रहे है। आज युवा शक्ति जिस तरीके से समाज की सेवा के लिए आगे आ रही है ये बहुत ही सहरहनीय कार्य है। हमारे देश के प्रधानमंत्री भी हमेशा युवाओं से देश और समाज को आगे बड़ाने का आवाहन करते है। 

आज भी मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित करते हुए देश के युवाओं को नशे की लत से बचने को कहा। समाज को नशे से बाहर निकालने की जरूरत है। 

 भाजपा युवा मोर्चा झारखंड के युवा साथियों से आवाहन करतो है कि वो नशे लत से दूर रहें। इसके खिलाफ जन जागरूकता का अभियान युवा मोर्चा के द्वारा हमेशा चलाया जाएगा।

वही इस मौके पर आए सी पी सिंह ने भी युवा मोर्चा के कार्यों की सराहना की। बहुत जल्द युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा नशा के खिलाफ जल्द ही अभियान चलायगायेगा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सदैव रांची की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते है।

 इस मौके पर मुख्यरूप से महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, महामंत्री वरुण साहू, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह, रणजीत सहदेव, भरैव सिंह, सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

झारखंड, बंगाल, ओडिशा के भाजपा सांसदों साथ पीएम करेंगे 31 को बैठक, रघुवर भी होंगे शामिल

2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर करेंगे चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 जुलाई को लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड, बंगाल, ओडिशा के लोकसभा-राज्यसभा के सभी सांसद व संगठन प्रभारियों की बैठक बुलायी है।

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी शामिल होंगे. रघुवर दास रविवार को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 31 जुलाई की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रणनीति साझा करेंगे, जिस पर दिये गये टास्क पर सभी सांसद व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करेंगे।

लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी सभी प्रदेशों के सांसद-पदाधिकारियों से अलग-अलग दिन दिल्ली में बैठकें आयोजित कर रहे हैं।

नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लूसिव एलाईन्स (I.N.D.I.A.) के सभी घटक दलों की रांची में हुई बैठक


1 अगस्त को राजभवन के सामने धरना पर बैठ कर राष्ट्रपति से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की करेगी मांग

राजधानी रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लूसिव एलाईन्स (I.N.D.I.A.) के सभी घटक दलों की बैठक आहूत की गई इस बैठक में मणिपुर में हुए अमानवीय घटना के खिलाफ रणनीति तैयार की गई। जिसमे निर्णय हुआ कि 1 अगस्त को राजभवन के सामने इंडिया गठबंधन धरना देगी। 

साथ ही सभी जिलों में उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देकर राष्ट्रपति से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेगी साथ ही विधानसभा परिसर में 21 जुलाई को गठबंधन दल के नेता विरोध प्रदर्शन करेंगे माकपा नेता की हत्या पर चर्चा हुई और संवेदना व्यक्त की गई।