/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मामला दर्ज* Gonda
*पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, मामला दर्ज*

गोंडा- बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत कठौलिया साऊडीह निवासी दिनेश सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने नवाबगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे अपने रिश्तेदार के घर इस्माईल पुर गाँव में आया था। जहां से वापस लौटते हुए परशुराम मोड़ पर पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी अनंतराम यादव पुत्र छोटे लाल निवासी खुर्दाबाद, विपक्षी का भतीजा, गुद्दुर यादव का बेटा निवासी ग्राम महावीरन थाना नवाबगंज ने मिलकर मुझे और मेरे साथ गये अनूप सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह को लाठी-डंडे, राड से मारा-पीटा और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी साथ ही मोबाइल भी तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पीडित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।

*पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, तीन युवकों की मौत*

बभनजोत/ गोंडा:- बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के बलुवा समय माता स्थान के पास बृहस्पतिवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार तीनो युवक बस्ती से गोंडा की तरफ जा रहे थे कि बलुआ सम्मय माता स्थान के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी।मृतकों की पहचान गोंडा जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले शत्रुघ्न पुत्र राम जियावन व मूलचंद्र पुत्र गुरु प्रसाद के रूप में हुई है जबकि तीसरा मृतक आनंद पुत्र राम अवतार सलारपुर जनपद उन्नाव का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी है और उनके शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रसूलपुर गांव में मचा कोहराम

जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के रहने वाले सत्रुघ्न व मूलचंद उन्नाव जिले के अपने साथी आनंद के साथ बाइक से बस्ती गए थे। देर रात तीनों वापस गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में गौर थाना क्षेत्र के बलुवा समय माता स्थान के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सडक किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी।

इस भीषण हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना रसूलपुर गांव पहुंची तो दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। रात में ही परिजन अपने गांव से घटनास्थल पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पांडेय, चौकी प्रभारी टिनिच दुर्गा प्रसाद पांडेय व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा कराकर उन्हे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

नहीं पहन रखा था हेलमेट

सडक हादसे में अपनी जान गंवानें वाले युवक एक ही बाइक पर ट्रिपलिंग कर रहे थे।‌ तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखी थी। पुलिस का कहना है कि अगर बाइक सवार युवकों ने हेलमेट‌ पहनी होती तो उनकी जान बच सकती था।

*डीएम तथा एपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*

गोंडा । बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से बात की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अधिक से अधिक लाभार्थियों को दिलाएं योजना का लाभ:डीएम*


गोण्डा ।बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की जिला स्तरीय (डीएलसी) समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 - 24 हेतु प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत कुल 1136 आवेदन एवं मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्रथम वर्ष निवेश / मत्स्य बीज बैंक हेतु कुल 54 आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिसमें अभिलेखों के जांचोंउपरांत 932 एवं 45 आवेदक पात्र पाये गये, जिनका चयन रेंडमाइजेशन के द्वारा किए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।

बजट प्राप्त होते ही योजना पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाय, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, उप निदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, अग्रणी बैंक अधिकारी (एलडीएम), डी.एल.सी समिति के अन्य नामित सदस्यगण व जनपद के प्रगतिशील मत्स्य पालक से गुरबचन निषाद तथा जनपद के अन्य मत्स्य पालक गण उपस्थित रहे।

*सीएम योगी की मुहिम का असर,गोण्डा से शुरू होगा सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान*

गोण्डा।उत्तर प्रदेश को स्वच्छता की दृष्टि से सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्पित सीएम योगी की अपील का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। गोण्डा से प्रदेश के सबसे बड़े और ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत होने जा रही है।

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप गोण्डा जिला प्रशासन 'मेरा गोण्डा, मेरी शान' अभियान के अंतर्गत आगामी 01 अगस्त को वृहद साफ-सफाई अभियान का आयोजन करेगा। इस दौरान गोण्डा शहर के अम्बेडकर चौराहे से लेकर गोण्डा-लखनऊ मार्ग की सीमा तक 45 किलोमीटर के मार्ग को साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा। प्रदेश में यह पहली बार है जब इतने बड़े मार्ग को एक बार में साफ और स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

73 टीमें लगेंगी मिशन पर

गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए गोण्डा-लखनऊ मार्ग सीमा तक साफ-सफाई के लिए स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं।

चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई के लिए नोडल अधिकारी एवं टीम लीडर नामित करते हुए सफाई कर्मियों एवं बेलदारों की टीम बनाई गई है। कुल 73 टीमों का गठन किया गया है। निर्धारित तिथि आगामी 1 अगस्त को सुबह आठ बजे से शुरू होकर कार्य समाप्ति तक इस अभियान का संचालन निरंतर किया जाएगा। उन्होंने कहा की गोण्डा को प्रदेश के सबसे स्वच्छ जनपदों में सम्मिलित कराने के लक्ष्य के तहत सभी विभागों के समन्वय एवं जनभागीदारी से इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।

जनसहभागिता की अपील

इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत, जिलाधिकारी ने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, युवाओं समेत जनपद के प्रत्येक नागरिक से आगे आने की अपील की है।

डीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक अभियान के दौरान जनपदवासी अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाकर भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है की बीती 15 जुलाई को मेरा गोण्डा, मेरी शान अभियान की शुरुआत की गई है। आगामी 15 अगस्त तक संचालित इस अभियान के माध्यम से जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रैंकिंग को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के माध्यम से कूड़े के नियमित डोर टू डोर कलेक्शन, समुचित निस्तारण, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का बेहतर रख-रखाव के साथ ही जनपद के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

*मानसिक बीमारियों से है बचना तो तनाव से रहें दूर और नींद लें भरपूर :डॉ नूपुर पॉल*

गोंडा । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इटियाथोक में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता एवं उपचार शिविर लगाया गया | अधीक्षक डॉ सुनील कुमार की अगुवाई में लगे शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख इटियाथोक पूनम द्विवेदी ने किया |

इस मौके पर उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य व इससे जुड़ी अन्य बीमारियों के रोकथाम, बचाव और इलाज पर अपने विचार रखे | साथ ही सरकार की ओर से प्रदान की जा रही मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से मानसिक बीमारियों को छिपाने नहीं बल्कि तुरंत इलाज कराने के प्रति जागरुक किया |

इस मौके पर अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने मौजूद मानसिक रोगियों के स्वजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी द्वारा अलग-अलग मानसिक दबाव का अनुभव किया जाता है, जो विभिन्न मानसिक रोगों का कारण होता है |

उन्होंने कहा कि समाज में मानसिक रोग से ग्रसित लोगों को हीन भावना से देखा जाता है, इस कारण लोग इसे छुपाते हैं | में यह जागरूकता लाना कि मानसिक रोग भी अन्य रोगों के समान ही है, इस तरह के मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य है ताकि लोग मानसिक बीमारी छुपाने के बजाय सामने लाएं और समय से इलाज कराएं |

मनोचिकित्सक डॉ नूपुर पॉल ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शिविर में पहुंचे 25 मानसिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया | इस दौरान उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए व्यक्ति को नींद 6 से 8 घंटे लेना जरूरी है |

इसके अलावा प्रतिदिन व्यायाम, साफ-सफाई, शुद्ध और ताजा भोजन, धूम्रपान का सेवन न करना समेत अन्य जरूरी आदतों को अपने दैनिक जीवन में जरूर शामिल करना चाहिए, इससे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है |

मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमेश भारद्वाज ने लोगों को मानसिक बीमारियों के लक्षणों जैसे- नींद न आना, उलझन, घबराहट, मिर्गी के दौरे, डिप्रेशन, सिर में दर्द, चक्कर आना, आत्महत्या के विचार आना,अपने आप से बात करना, शक करना, भूत-प्रेत की छाया दिखना, डर लगना, पढ़ाई में मन न लगना आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी | उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सकीय उपचार व परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय गोण्डा के ओपीडी कक्ष संख्या 33 में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक पहुंचने की सलाह दी | इसके अलावा लोगों को फॉलोअप व परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय के मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 6392540889 व राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी तरह की मानसिक समस्या होने पर परामर्श हेतु टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 पर संपर्क करने की सलाह दी गई |

शिविर में साइकेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर कमला मिश्रा द्वारा मरीजों को दवा का वितरण किया गया | मरीजों का ब्लड-प्रेशर और मधुमेह जांच स्टाफ नर्स तुषार डेनियल ने किया | इस मौके पर डॉ एसके प्रजापति, सीएचसी के समस्त स्टाफ, क्षेत्र की आशा व एएनएम उपस्थित रहीं |

*विधायक ने मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की*

गोण्डा ।गुरूवार को विकास भवन सभागार में युवक व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कटरा बाजार बावन सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली रहे। विधायक ने पुरस्कृत मंगल दलों को खेल सामग्री देकर प्रोत्साहित किया और बताया कि अन्य मंगल दलों को भी इन दलों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होनें यह भी बताया कि खेल-कूद से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होता है। जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार के द्वारा खेलो इण्डिया योजना के तहत पूरे देश में खेलों को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं मेरा गोण्डा मेरी शान मुहिम को जनपद गोण्डा में बढ़ाने हेतु मंगल दलों के सदस्यों को प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने भी उपस्थित मंगल दल के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के समापन पर जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अन्य विभागीय कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए यह बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद गोण्डा के 288 मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की जा रही है, अन्त में कार्यक्रम में सम्मिलित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, व्यायाम प्रशिक्षक सन्नो यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी एवं पीआरडी जवान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*अन्तर्जनपदीय साइबर फ्राॅड गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 24 अदद एटीएम कार्ड, 5 अदद मोबाइल फोन*

 बरामद-गोण्डा ।वादी अजय प्रताप सिंह पुत्र बासुदेव सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी कि नौकरी की तालाश के लिए वर्क इण्डिया वेबसाइड पर मैने अपना डिटेल दिया था तो मुझे मो0नं0- 6313915236 से फोन आया तथा उसने अपना परिचय प्रदीप कुमार एचडीएफसी बैक मैनेजर नोएडा बताया तथा नौकरी में सेलेक्ट होना बताया तथा व्हाटसअप पर मेरा इण्टरव्यू हुआ और मेरी सैलरी के लिए मुझे केनरा बैंक मे खाता खुलवाया गया उसमें दूसरे का मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड करवाया गया तथा एटीएम कार्ड मथुरा के पते पर मंगवाया गया। 

जिससे मुझे प्रतीत होता है कि मेरे खाते का प्रयोग साइबर फ्राॅड के लिए होता है। सूचना पर थाना को0नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु प्र0नि.को0 नगर व प्रभारी साइबर सेल/सर्विलांस सेल को निर्देश दिए थे। 

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना को0 नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 05 आरोपी अभियुक्तों-01. मनोज कुमार सारस्वत, 02. अंकुर, 03.अरशद, 04. अरमान उर्फ मोनू, मनौवर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन, 24 अदद ए0टी0एम0 व 05 अदद बन्द लिफाफा ए0टी0एम0 बरामद किया गया।

 पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग ऑनलाइन नौकरी तलाश करने वाले लोगो का डेटा प्राप्त कर उनको बैंक मैनेजर बनकर काॅल करते है, उसके बाद उनसे सैलरी एकाउण्ट के नाम पर खाते खुलवाते है इन खाते मे हम अवैध तरीके से अलग-अलग राज्यों से खरीदे गए सिमकार्डो को रजिस्टर्ड करवाते है तथा गारण्टी के नाम पर उन खातों का ए0टी0एम0 कार्ड कोरियर के माध्यम से अपने कोरियर संचालक साथियों के पास मंगवा लेते है, हमारे अन्य राज्यों में बैठे हुए साथी भोले-भाले लोगो को उनके रिस्तेदार बनकर उनसे पैसे ऐठते है तथा उनको अन्य-अन्य जिलों/राज्यों से पैसे निकलवा लेते है।

 अबतक हमलोगो द्वारा लगभग करोड़ो रूपयों की ढगी की जा चुकी है।गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी

*सातवीं मुहर्रम का जुलूस*

करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को नगर में सातवीं का जुलूस ढोलक व अलम के साथ या हुसैन या हुसैन के नारों के साथ सकरौरा से सुबह प्रारम्भ हुआ। जहां मेंहदी हाता सहित नगर के अन्य अलम शामिल हुये ।

फिर यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ शाम को बस स्टाप स्थित इमाम चौक पर पहुंचा। जहां नोहा व सलामी के बाद जुलूस का समापन किया गया। इस अवसर पर पायग भरने वाले तमाम लोगों ने भी इमाम चौक पर सलामी दी। जुलुस की अगुवाई अंजुमन सज्जादिया के सदर अकबाल रजा कुरैशी व कमेटी के अन्य पदाधिकारी कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने भी इमाम चौक पर मेले में सुरक्षा का जायजा लिया। जुलूस में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शमीम अहमद अच्छन,फहीम अहमद पप्पू जिला उपाध्यक्ष सपा गोण्डा सहित कमेटी के सरंक्षक हाजी नजीर इंडियन ,हाजी राफीउल्ला अंसारी,महामंत्री हाफिज गुडडू,यावर हुसैन मुन्ना उपाध्यक्ष, सिरताज कुरैशी उपाध्यक्ष, अजीम इदरीसी,अहमद अली अंसारी ,अकबाल अहमद वारसी, भुल्ला रायनी,डॉक्टर मुख्तार आजाद,मोहम्मद अहमद प्रधान,कामिल कुरैशी,सिद्दीक रायनी,ननके कुरैशी,सूफी वारसी,असलम कुरैशी,अन्ना मंसूरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*करनैलगंज तहसील सभागार में लेखपाल संघ का चुनाव सम्पन्न*

करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को करनैलगंज तहसील सभागार में लेखपाल संघ का चुनाव सम्पन्न कराया गया।। जिला कार्यकारिणी के कनिष्ठ उपाध्यक्ष हीरामणि प्रथम मतदान अधिकारी, गोंडा सदर के तहसील मंत्री विनोद कुमार सिंह द्वितीय मतदान अधिकारी, तृतीय मतदान अधिकारी तहसील तरबगंज के अध्यक्ष पुण्डरीक पांडेय के निगरानी में द्विवार्षिक चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष पद पर दो नामांकन आए। जिसमें शरद कुमार सिंह व मनीष कुमार शुक्ल का नामांकन था। मगर शरद कुमार के नाम वापस ले लेने से मनीष कुमार शुक्ल को अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं अन्य सभी पदों पर एक एक ही दावेदार आये। अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल, मंत्री विनय कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम मिश्र, उपमंत्री मनोज कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष संजय कुमार अवस्थी व ऑडिटर पवन कुमार यादव को निर्विरोध चुना गया।