/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अंगीभूत व डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई रहेगी जारी
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2023- 25 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव की अध्यक्षता में झारखंड एकेडमिक काॅउंसिल के अध्यक्ष और सचिव की हुई बैठक में निर्देश दिया गया. बताया गया कि अगर किसी जिला या क्षेत्र में माध्यमिक परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने में कठिनाई हो, तो पूर्व के वर्षों की भांति अंगीभूत एवं डिग्री संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
वनांचल एक्सप्रेस से सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज के लिए हुए रवाना
वनाचंल एक्सप्रेस से साहिबगंज के लिए रवाना हुए सीएम हेमंत सोरेन.सोशल मीडिया.
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम रांची रेलवे स्टेशन से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से साहिबगंज के लिए रवाना हुए.
मुख्यमंत्री के रांची जंक्शन पहुंचने पर रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार एवं डीसीएम देवराज बनर्जी ने उनका स्वागत किया.
बता दें कि शुक्रवार को हूल दिवस के मौके पर सीएम भोगनाडीह में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे. वहीं, भोगनाडीह से सीएम लोकसभा चुनाव की शंखनाद भी कर सकते हैं.
74वां वन महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलत हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,उन्होंने कहा-विकास कार्य और पर्यावरण में संतुलन जरूरी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची के नामकुम स्थित मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड, खोजाटोली में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित "74वां वन महोत्सव" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन वर्तमान समय में अति आवश्यक है। राज्य सरकार पर्यावरण और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयासरत है।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग इस निमित्त कई नए कड़ियों को जोड़ने का कार्य निरंतर कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लाइमेट चेंज को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों में भागीदारी का संदेश नई पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है।
झारखंड नाम से ही यह समझ सकते हैं कि हमारा राज्य जंगल-झार से भरा प्रदेश है। झारखंड प्रदेश देश में सबसे अलग राज्यों में से एक है, इस राज्य को जल, जंगल, जमीन के लिए जाना जाता है, क्योंकि यहां के आदिवासी-मूलवासी जल, जंगल, जमीन से ही प्रेम करते हैं। झारखंड प्रदेश को देश के अन्य राज्यों के लोग खनिज संपदा के लिए प्रेम करते हैं। प्रकृति ने देश की 40% खनिज संपदा से इस राज्य को नवाजा है। इस राज्य में लगभग सभी खनिज संपदा प्रचुर मात्रा में पाई जाती हैं।
इसके बावजूद यह विडंबना है कि इन खनिज संपदाओं का पूरा लाभ राज्यवासियों को आज तक नहीं मिल पाया बल्कि यहां के लोगों को विस्थापन का दर्द जरूर मिला है।
बीजेपी के इशारे जानबूझ कर तीन महत्वपूर्ण विधेयक पर रोड़ा अटकाने का काम राजभवन कर रही है: जेएमएम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। तत्कालिक राज्यपाल द्वारा खतियान आधारित स्थानीय, भीड़ हिंसा और मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक 2021 एवं ओबीसी आरक्षण की सीमा 27 प्रतिशत करने संबंधी विधेयक को वापस करने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जेएमएम ने इस विधेयक पर विचार करने के लिए विशेषज्ञों से राय लेंने की मशवरा दे डाली। वर्तमान सरकार की दृढ़ इच्छा है कि यह सभी विधायक राज्य हित में पास हो जाएं।
इससे पहले भी यह परंपरा रही है कि अगर विधेयक में कोई दिक्कतें आ रही हो तो राज्यपाल के द्वारा एक संदेश भेजा जाता था। उन्होंने कहा जब द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल थीं तब उन्होंने सीएनटी एसपीटी एक्ट पर जब संशोधन हुआ तब उन्होंने एक संदेश भेजा कि क्यों इस विधेयक को लौटा रहीं हैं। उसी प्रकार इस विधायक को वापस किया गया तो राज्य भवन से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी। अगर भेजे गए इन सभी विधयकों पर राजभवन गंभीर है तो विधानसभा सचिवालय को बिंदुवार जानकारी दे ताकि इस मॉनसून सत्र में पारित कर पुनः राज्यपाल को भेजा जा सके। यदि राजभवन इस प्रकार का कार्य नहीं करती है तो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है
टोटका : बारिश के लिए विधि-विधान से कराई मेंढक और मेंढकी की शादी, झूमकर नाचे बाराती, देखने वालों की लगी भीड़
रांची : क्या आपने कभी मेंढक और मेंढकी की शादी देखी है? नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी अनोखी शादी के बारे में। इसे आप अंधविश्वास कहे या कुछ और मगर दुमका जिले के मसलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित गोलबंधा पंचायत के गोलपुर गांव में आदिवासी समाज के किसानों ने बारिश होने की कामना को लेकर मेंढक और मेढकी की विधि-विधान से शादी करायी.
इसके लिए बजाप्ता बारात निकाली गई और खूब नाच गाना भी हुआ. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.
बताया जा रहा है कि मसलिया में लगातार दूसरे साल ऐसा विवाह रचाया गया. दरअसल, क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने से चिंतित हैं. बारिश के लिए प्रकृति पूजा की परंपरा रही है और इसको लेकर आदिवासी समाज विभिन्न तरह के टोटकों का सहारा ले रहे हैं. इसी क्रम में गाजे-बाजे के साथ मेंढक-मेंढकी की शादी ग्रामीणों ने करायी.
एक तरफ मेंढक वर बना तो दूसरी ओर मेंढकी को दुल्हन की तरह ही सजाया गया. वर पक्ष विधि-विधान के साथ बारात लेकर आया, तो दूसरी ओर मेंढकी के पक्ष की ओर से शादी की सारी रस्में पूरी की गईं.
बताया जा रहा है कि मसलिया में लगातार दूसरे साल ऐसा विवाह रचाया गया. दरअसल, क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने से चिंतित हैं. बारिश के लिए प्रकृति पूजा की परंपरा रही है और इसको लेकर आदिवासी समाज विभिन्न तरह के टोटकों का सहारा ले रहे हैं.
इसी क्रम में गाजे-बाजे के साथ मेंढक-मेंढकी की शादी ग्रामीणों ने करायी. एक तरफ मेंढक वर बना तो दूसरी ओर मेंढकी को दुल्हन की तरह ही सजाया गया. वर पक्ष विधि-विधान के साथ बारात लेकर आया, तो दूसरी ओर मेंढकी के पक्ष की ओर से शादी की सारी रस्में पूरी की गईं.
ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के नेतृत्व में गोलपुर में एक विवाह का आयोजन किया गया. वर पक्ष गोलपुर के पुड़वाद टोला निवासी राम मुर्मू ने गाजे-बाजे के साथ तथा सगे-संबंधियों के साथ कन्या पक्ष गोलपुर गांव के तालटोला निवासी ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के घर पहुंचे.
बारातियों के आगमन पर कन्या पक्ष की ओर से भव्य स्वागत किया गया.
ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के नेतृत्व में गोलपुर में एक विवाह का आयोजन किया गया. वर पक्ष गोलपुर के पुड़वाद टोला निवासी राम मुर्मू ने गाजे-बाजे के साथ तथा सगे-संबंधियों के साथ कन्या पक्ष गोलपुर गांव के तालटोला निवासी ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के घर पहुंचे. बारातियों के आगमन पर कन्या पक्ष की ओर से भव्य स्वागत किया गया.
आदिवासी समाज में किये जाने वाले सभी विधि-विधान को पूरा कराया गया. जिसके बाद माझी थान स्थित मंडप में नायकी राम मुर्मू, जगमजी बाबूधन हेम्ब्रम ने आदिवासी रीति-रिवाज से मेंढक संग मेंढ़की का विवाह संपन्न कराया.
मेंढक के विवाह को देखने पंचायत के धोबनाहरिणबहाल, रानीघाघर, कुंजवोन, हथियापाथर, सापचाला, सुगापहाड़ी, हाडोरायडीह, नायडीह, खूटोजोरी सहित कई गांवों के लोग पहुंचे थे.ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम ने कहा कि मेंढ़क का विवाह हमने इसलिए कराया क्योंकि इस विवाह के हो जाने पर बारिश होने की पूरी संभावना होती है.
श्रावण माह के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में बारिश नहीं होने से खेती शुरू नहीं हुई है. आदिवासी समाज में मान्यता है कि मेंढ़क की शादी कराने से बारिश होती है. पिछले साल भी मेंढक के विवाह के बाद बारिश हुई थी. निश्चित रूप से इस विवाह के बाद बारिश होगी.
कैश कांड में निलंबित तीनों विधायकों का निलंबन वापस, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की घोषणा
कोलकाता में कैश कांड में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायको डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप का निलंबन वापस ले लिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी जानकारी विधानसभा में दी।
राजेश ठाकुर ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खड़गे ने तीनों विधायकों को निलंबन मुक्त करने की सहमति प्रदान की है। तत्काल प्रभाव से तीनों का निलंबन वापस लिया जा रहा है। झारखंड हाई कोर्ट ने कैश कांड में FIR को किया निरस्त, विधायकों ने कहा हमें फंसाने की थी साजिश। दिल्ली में केंद्रीय टीम ने पूरे मामले की समीक्षा की और प्रदेश कांग्रेस इकाई को निलंबन खत्म करने का पत्र भेजा था।
गौरतलब है कि कांग्रेस के तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद ही कांग्रेस ने डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को निलंबित कर दिया था।
रांची:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट अगले 3 दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी
रांची :- मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी इन दिनों बंगाल की खाड़ी में बनने वाला साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा 29 30 31 तारीख को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी बताई जा रही है।
पिछले दिनों हुए बारिश के रिकॉर्ड में बताया जा रहा है कि चाईबासा सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है एवं अधिकतम तापमान गुड्डा जिला 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है मेघ गर्जन के साथ बात होने की भी संभावना विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र: बीजेपी ने सदन के बाहर कानून व्यवस्था को लेकर किया हंगामा
सदन की कार्यवाही से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया। बीजेपी ने विधायक हाथो में तख्ती ले कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, विधायकों का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। बीजेपी विधायक अमर बावरी ने कहाकि झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। जिस तरह सुभाष मुंडा की हत्या कर दी गई सरिया की महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया उसे रात भर पेड़ से बांधकर रखा गया इसे पूरा झारखंड संसार है इसलिए हेमंत सोरेन सरकार को इस्तीफा देकर जनता से माफी मांग लेनी चाहिए।
वही दूसरी तरफ सदन के अंदर शोक प्रस्ताव पेश किया गया। शोक प्रस्ताव के बाद बाद सदन 31 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी की तरफ से मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा। जबकि कांग्रेस की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा। वहीं, आरजेडी की तरफ से मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सदन में शोक प्रस्ताव को रखते हुए दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भी दिवंगत विभूतियों को शोक प्रस्ताव के जरिए श्रद्धांजलि दी।
Jul 29 2023, 11:46