*शतप्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता*
लखनऊ । औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने की विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक।मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग उप्र व प्रभारी मंत्री जनपद कानपुर नगर नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी जी) की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फीडिंग के लिए शेष बचे 602 कृषकों की शीघ्र फीडिंग कराते हुए उक्त योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा में अवगत कराया गया कि 588 के सापेक्ष 588 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा समस्त हैण्डओवर करा दिए गए हैं तथा समूह के द्वारा केयर टेकर कार्यरत हैं। जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि सामुदायिक शौचालय की रेण्डम जांच कराई जाए, यदि केयर टेकर द्वारा समय से सही ढंग से कार्य किया जा रहा है या नहीं, यदि सही ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए, जिससे जिस उद्देश्य के लिए निर्माण कराया गया है लोग उसका लाभ उठा सकें।
अमृत योजना (जलापूर्ति) की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि शतप्रतिशत घरों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, यदि कहीं पर छोटी-छोटी कमियों की वजह से जलापूर्ति बाधित है तो उसका शीघ्र निराकरण करा कर जलापूर्ति कराई जाए, जिससे कहीं पर भी पेयजल की समस्या ना उत्पन्न हो। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) में अवगत कराया गया कि जनपद में 6434 समूह गठित हैं, जिसके लिए निर्देश दिए गए कि समूह के गठन में और बढ़ोतरी की जाए, समूह के गठन से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और उनके द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अवगत कराया गया कि जनपद में राशन कार्डो में मुखिया के आधार फीडिंग का कार्य 98.70 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है, आधार प्रमाणीकरण से खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है, जिसके संबंध में निर्देश दिए गए राशन की रिक्त 01 दुकान का आवंटन शीघ्र कराया जाए तथा शेष बचे आधार के फीडिंग कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। पेंशन योजना की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि समस्त लाभार्थियों की आधार फीडिंग कराकर पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए, जिनकी पेंशन योजना आधार फिडिंग न होने की वजह से रुकी है तो विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर लाभार्थियों से सम्पर्क कर उनको अवगत कराया जाए तथा शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराते हुए समस्त पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा में निर्धारित लक्ष्य 1000 के सापेक्ष प्रगति 33 प्रतिशत होने पर कार्य की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए, जिससे निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। निराश्रित गोवंशों की समीक्षा में निर्देश दिए गए की जनपद में स्थापित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा कर ली जाए, कहीं पर भी क्षमता से अधिक व क्षमता से कम गोवंश तो नहीं है तथा शत-प्रतिशत निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जाए।आयुष्मान (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा में निर्देश दिए कि अभियान चलाकर शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान (गोल्डन कार्ड) बनवाया जाए, जिससे लोग उसका लाभ उठा सकें। सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की रेंडम जांच कराई जाए तथा संबंधित स्थान पर सफाई कर्मचारी का नाम, मोबाइल नम्बर, फोटोग्राफ सहित डिस्प्ले किया जाए।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में दिए गए निर्देश
अपराध के जो भी मामले हैं उनमें समय से चार्ज शीट दाखिल हो जाए।जिन प्रकरणों में विवेचना लम्बित है उनकी समीक्षा कर विवेचना समय से पूर्ण कराई जाए। गैंगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।थानेवार अपराध की समीक्षा की जाए, जहां पर अपराध अधिक हो रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।पीस कमेटी की बैठक में सभी समुदाय जाति के लोगों को बुलाया जाए, उनसे संवाद किया जाए, जिससे समाज में भाई-चारे का माहौल स्थापित हो।बैठक में मेयर प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी, मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), संयुक्त पुलिस आयुक्त एन चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी आलोक रंजन, डीएफओ दिव्या सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jul 28 2023, 18:12