*लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुशायरा एवं कवि सम्मेलन व बैंड वादन का होगा आयोजन*
लखनऊ।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 के आयोजन के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त 2023) को होने वाले समारोह को परम्परागत, भव्य एवं गरिमामय मनाने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से सम्बन्धित नोडल अधिकारी सभी तैयारियों से सम्बन्धित जानकारी 5 अगस्त तक अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को उपलब्ध करायें तथा आयोजनो की बैठक भी कर लें।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की महत्ता से सभी व्यक्ति परिचित है इस लिए हम सबका दायित्व है कि व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर बेहतर ढंग से इसका आयोजन किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की नगर निगम/LDA के द्वारा G20 के आयोजन के समय सड़को पर जो लाइटिंग/सजावट की गई थी उसको कार्यशील किया जाए। यदि लाइट्स में कोई खराबी हो गई है तो तत्काल उसे सही कराया जाए। उक्त के साथ ही जिन जिन भवनों/इमारतों पर फसाड लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी उसको भी चेक कराते हुए कार्यशील कराया जाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की मालिन बस्तियों में चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया की स्वतंत्रता दिवस के दिन हर वृद्धा आश्रम एवं बाल गृहों में जिला प्रशासन 1-1 अधिकारी अश्रितो के साथ मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस। उन्होने कहा कि मार्च पास्ट में गुणात्मक टीम का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वार्डो में आयोजित होने वाली प्रभात फेरियों में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डेन ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करायें। उन्होने ऐतिहासिक ईमारतों की साफ सफाई एवं सजावट, चौराहों एवं पार्को में सफाई एवं सजावट चैराहो में स्थापित मूर्तियों की सफाई विद्यालयों में निबन्ध, खेलकूद वाद विवाद प्रतियोगिताए आदि का आयोजन पूरी तैयारी एवं भव्यता के साथ विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता आपसी सद्भाव, एवं राष्ट्रीय विचारधारा को बढावा देने विषयक नाटक, निबन्ध, गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिताए जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने मार्चपास्ट हेतु पुलिस, पीएसी,एसएसबी, सीआरपीएफ, होमगार्ड,एनसीसी स्काउट के अधिकारियों को समुचित तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गत वर्षो से अधिक भव्य एवं उत्कृष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये ताकि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्धि हो। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक के पास गांधी भवन मे सायं 05ः00 बजे से 06ः30 बजे तक शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा 07-00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा एवं पुरस्कार/प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 के समस्त आयोजन भव्य एवं आकर्षक किये जाये और यदि किसी कार्य में कठिनाई परिलक्षित हो तो अवगत करायें।बैठक में जिलाधिकारी ने स्वाधीनता दिवस के आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः वार्डो में प्रभातफेरी, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों आदि में, 8 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके उपरान्त विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताए, निबन्ध वाद विवाद प्रतियोगिताए, मार्चपास्ट पौधारोपण निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा सायंकाल शहीद स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी जहां पर सभी धर्मो के मर्मज्ञ अपने विचार रखेगें। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की सायं मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन तुलसी सभागार रामलीला मैदान ऐशबाग में किया जायेगा।
विभिन्न परम्परागत कार्यक्रम आयोजित होगें। इसके साथ ही नगर के प्रमुख चैराहों की सजावट तथा वहां पर देशभक्ति से सम्बन्धित गीतो का प्रसारण किया जायेगा। मलिन वस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी 14 अगस्त को किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी डूडा को आपसी समन्वय करके शिविर आयोजित करने के लिए कहा।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेटसिद्धार्थ, सभी उप जिलाधिकारी, सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम, एलडीए, नागरिक सुरक्षा संगठन, शिक्षा, जल संस्थान,पुलिस, एसएसएबी, सीआरपीएफ, होमगार्डस, आदि विभागों के अधिकारी, धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
Jul 28 2023, 18:02