/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz टोटका : बारिश के लिए विधि-विधान से कराई मेंढक और मेंढकी की शादी, झूमकर नाचे बाराती, देखने वालों की लगी भीड़ Ranchi
टोटका : बारिश के लिए विधि-विधान से कराई मेंढक और मेंढकी की शादी, झूमकर नाचे बाराती, देखने वालों की लगी भीड़


रांची : क्या आपने कभी मेंढक और मेंढकी की शादी देखी है? नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी अनोखी शादी के बारे में। इसे आप अंधविश्वास कहे या कुछ और मगर दुमका जिले के मसलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित गोलबंधा पंचायत के गोलपुर गांव में आदिवासी समाज के किसानों ने बारिश होने की कामना को लेकर मेंढक और मेढकी की विधि-विधान से शादी करायी. 

इसके लिए बजाप्ता बारात निकाली गई और खूब नाच गाना भी हुआ. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. 

बताया जा रहा है कि मसलिया में लगातार दूसरे साल ऐसा विवाह रचाया गया. दरअसल, क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने से चिंतित हैं. बारिश के लिए प्रकृति पूजा की परंपरा रही है और इसको लेकर आदिवासी समाज विभिन्न तरह के टोटकों का सहारा ले रहे हैं. इसी क्रम में गाजे-बाजे के साथ मेंढक-मेंढकी की शादी ग्रामीणों ने करायी.

 एक तरफ मेंढक वर बना तो दूसरी ओर मेंढकी को दुल्हन की तरह ही सजाया गया. वर पक्ष विधि-विधान के साथ बारात लेकर आया, तो दूसरी ओर मेंढकी के पक्ष की ओर से शादी की सारी रस्में पूरी की गईं.

बताया जा रहा है कि मसलिया में लगातार दूसरे साल ऐसा विवाह रचाया गया. दरअसल, क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने से चिंतित हैं. बारिश के लिए प्रकृति पूजा की परंपरा रही है और इसको लेकर आदिवासी समाज विभिन्न तरह के टोटकों का सहारा ले रहे हैं. 

इसी क्रम में गाजे-बाजे के साथ मेंढक-मेंढकी की शादी ग्रामीणों ने करायी. एक तरफ मेंढक वर बना तो दूसरी ओर मेंढकी को दुल्हन की तरह ही सजाया गया. वर पक्ष विधि-विधान के साथ बारात लेकर आया, तो दूसरी ओर मेंढकी के पक्ष की ओर से शादी की सारी रस्में पूरी की गईं.

 ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के नेतृत्व में गोलपुर में एक विवाह का आयोजन किया गया. वर पक्ष गोलपुर के पुड़वाद टोला निवासी राम मुर्मू ने गाजे-बाजे के साथ तथा सगे-संबंधियों के साथ कन्या पक्ष गोलपुर गांव के तालटोला निवासी ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के घर पहुंचे.

 बारातियों के आगमन पर कन्या पक्ष की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के नेतृत्व में गोलपुर में एक विवाह का आयोजन किया गया. वर पक्ष गोलपुर के पुड़वाद टोला निवासी राम मुर्मू ने गाजे-बाजे के साथ तथा सगे-संबंधियों के साथ कन्या पक्ष गोलपुर गांव के तालटोला निवासी ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम के घर पहुंचे. बारातियों के आगमन पर कन्या पक्ष की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

आदिवासी समाज में किये जाने वाले सभी विधि-विधान को पूरा कराया गया. जिसके बाद माझी थान स्थित मंडप में नायकी राम मुर्मू, जगमजी बाबूधन हेम्ब्रम ने आदिवासी रीति-रिवाज से मेंढक संग मेंढ़की का विवाह संपन्न कराया.

मेंढक के विवाह को देखने पंचायत के धोबनाहरिणबहाल, रानीघाघर, कुंजवोन, हथियापाथर, सापचाला, सुगापहाड़ी, हाडोरायडीह, नायडीह, खूटोजोरी सहित कई गांवों के लोग पहुंचे थे.ग्राम प्रधान शिवधन हेम्ब्रम ने कहा कि मेंढ़क का विवाह हमने इसलिए कराया क्योंकि इस विवाह के हो जाने पर बारिश होने की पूरी संभावना होती है.

श्रावण माह के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में बारिश नहीं होने से खेती शुरू नहीं हुई है. आदिवासी समाज में मान्यता है कि मेंढ़क की शादी कराने से बारिश होती है. पिछले साल भी मेंढक के विवाह के बाद बारिश हुई थी. निश्चित रूप से इस विवाह के बाद बारिश होगी.

कैश कांड में निलंबित तीनों विधायकों का निलंबन वापस, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की घोषणा


कोलकाता में कैश कांड में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायको डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप का निलंबन वापस ले लिया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी जानकारी विधानसभा में दी।

राजेश ठाकुर ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लकार्जुन खड़गे ने तीनों विधायकों को निलंबन मुक्त करने की सहमति प्रदान की है। तत्काल प्रभाव से तीनों का निलंबन वापस लिया जा रहा है। झारखंड हाई कोर्ट ने कैश कांड में FIR को किया निरस्त, विधायकों ने कहा हमें फंसाने की थी साजिश। दिल्ली में केंद्रीय टीम ने पूरे मामले की समीक्षा की और प्रदेश कांग्रेस इकाई को निलंबन खत्म करने का पत्र भेजा था।

गौरतलब है कि कांग्रेस के तीनों विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया था। जिसके बाद ही कांग्रेस ने डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को निलंबित कर दिया था।

रांची:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट अगले 3 दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

रांची :- मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी इन दिनों बंगाल की खाड़ी में बनने वाला साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा 29 30 31 तारीख को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी बताई जा रही है।

पिछले दिनों हुए बारिश के रिकॉर्ड में बताया जा रहा है कि चाईबासा सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है एवं अधिकतम तापमान गुड्डा जिला 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है मेघ गर्जन के साथ बात होने की भी संभावना विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र: बीजेपी ने सदन के बाहर कानून व्यवस्था को लेकर किया हंगामा


सदन की कार्यवाही से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया। बीजेपी ने विधायक हाथो में तख्ती ले कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, विधायकों का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। झारखंड में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। बीजेपी विधायक अमर बावरी ने कहाकि झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। जिस तरह सुभाष मुंडा की हत्या कर दी गई सरिया की महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया उसे रात भर पेड़ से बांधकर रखा गया इसे पूरा झारखंड संसार है इसलिए हेमंत सोरेन सरकार को इस्तीफा देकर जनता से माफी मांग लेनी चाहिए।

वही दूसरी तरफ सदन के अंदर शोक प्रस्ताव पेश किया गया। शोक प्रस्ताव के बाद बाद सदन 31 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी की तरफ से मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा। जबकि कांग्रेस की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम ने सदन में शोक प्रस्ताव रखा। वहीं, आरजेडी की तरफ से मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सदन में शोक प्रस्ताव को रखते हुए दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भी दिवंगत विभूतियों को शोक प्रस्ताव के जरिए श्रद्धांजलि दी।

गिरीडीह: गांवा में एक ऑटो ने बाउंड्री वॉल में मारी टक्कर, छज्जा गिरने से वहां खेल रही एक बच्ची की हो गयी मौत


गिरीडीह (डेस्क): गावां. गावां थाना क्षेत्र के सेरूआ मुसहरी टोला में सिमेंट छड़ लेकर जा रहा एक ऑटो ने घर के सामने बाउंड्री वॉल में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाउंड्री का छज्जा सड़क के किनारे खेल रही एक चार वर्षीय बच्ची अन्नु कुमारी पिता गंगाधर मुसहर पर गिर गया.

 बच्ची को आनन-फानन में गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां जांच के बाद डॉ. काजीम खान ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ऑटो चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया है. घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने गावां तिसरी मुख्य मार्ग को थाना मोड़ के पास जाम कर दिया है. वंही घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

राँची: मानसून सत्र को देखते हुए विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में आज से 144 धारा लागू


रांची : आज से शुरू हो रहा है मानसून सत्र जो 28 जुलाई से चार अगस्त तक चलेगा. इसे देखते हुए विधानसभा परिसर के 750 मीटर के दायरे में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि नहीं किया जा सकेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधानसभा सत्र के लिए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने धारा-144 के के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड विधानसभा (नया विधानसभा) परिसर के 750 मीटर के दायरे में कई प्रकार की निषेधाज्ञा लागू की है. 

इस क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं. वहीं, किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना यात चलना मना है. साथ ही किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा. तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना, किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन और किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने की मनाही है. 

इसमें सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छूट दी गयी है. यह निषेधाज्ञा 28 जुलाई की सुबह छह बजे से चार अगस्त की रात 11.30 बजे तक रहेगी.

राँची: आज मेन रोड राँची में मुहर्रम को लेकर सुबह 10 बजे से यात्री व सामान्य वाहनों पर रहेगी रोक


रांची. मुहर्रम को लेकर 29 जुलाई को विभिन्न अखाड़ा से जुलूस निकाला जायेगा, जो मेन रोड से गुजरेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नयी व्यवस्था की है. इस दिन मेन रोड में सुबह 10 बजे से जुलूस समाप्ति तक यात्री व सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. 

वहीं, किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर चौक होकर शहीद चौक और शहीद चौक व सुभाष चौक से अपर बाजार, महावीर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. कचहरी चौक, चडरी, प्लाजा चौक और पुरुलिया रोड से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

 एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली व राधेश्याम गली, चर्च रोड से मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा. इधर ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि शहर के अन्य मार्गों में आवश्यकतानुसार रूट डायवर्ट किया जायेगा.

जमशेदपुर के अपराधी अमरनाथ सिंह की दुमका में हो गयी हत्या



जमशेदपुर के अपराधी अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि देर रात अमरनाथ सिंह की गोली दुमका के जरमुंडी में मारी गयी है.

टुंडी में जंगली हाथी का झुंड ने मचाया आतंक, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त


टुंडी में एक पखवारा बाद फिर से दर्जनों हाथी के झुंड का पुनरागमण हो गया है. हाथी झुंड ने आते ही बांधडीह में भारी नुकसान पहुंचाया है.

 गुरुवार की देर रात हरी राय के घर को पीछे से धक्का मार कर तोड़ दिया और सूंड के सहारे घर के अंदर रखे चावल, गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री चट कर गए. हाथी द्वारा घर तोड़ने के क्रम में घर वाले घर छोड़ कर भाग गए. बाद में हो हल्ला सुन ग्रामीण जुटे और हाथी झुंड को वहां से भगाया. हाथी आराम से टुंडी पहाड़ पर चढ़ गए. हाथी झुंड के आने से एक बार फिर पहाड़ के तलहटी में बसे ग्रामीणों में दहशत है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईआईटी, खड़गपुर में इंजीनियरिंग के लिए चयनित छात्र प्रवीण उरांव को एक लाख पचास हज़ार की आर्थिक मदद की

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मदद से एक अत्यंत गरीब परिवार के प्रतिभावान छात्र प्रवीण उरांव का आईआईटी, खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने का सपना साकार होगा। मुख्यमंत्री ने आज रांची जिले के बेड़ो प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव के रहने वाले प्रवीण उरांव को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख पचास हज़ार रुपए का चेक सौंपा।

वे प्रवीण के आर्थिक तंगी के बीच पढ़ाई करने के जज्बे तथा संघर्ष को देखकर अत्यंत भावुक हुए और गौरवान्वित भी महसूस किया। उन्होंने प्रवीण को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ उच्च शिक्षा के लिए भी आर्थिक मदद करेंगे

मुख्यमंत्री ने प्रवीण से कहा कि उसकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ अगर उच्च शिक्षा भी लेना चाहे तो उसके लिए आर्थिक मदद की जाएगी मुख्यमंत्री ने प्रवीण से यह भी कहा कि अगर उसके दोनों भाइयों की पढ़ाई और रोजगार अथवा स्वरोजगार उपलब्ध कराने कराने की दिशा में सरकार पूरा सहयोग करेगी। इस मौके पर प्रवीण की चाची श्रीमती प्रिया मणि जी भी मौजूद थीं।

प्रवीण की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि प्रवीण उरांव नाम के एक ऐसे बच्चे से मिलने का मौका मिला, जिसने गरीबी से संघर्ष करते हुए पढ़ाई जारी रखा और आईआईटी जेईई जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की । प्रवीण की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए निश्चित तौर पर प्रेरणा का काम करेगी।

गरीबी के कारण किसी बच्चे की पढ़ाई बाधित नहीं होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे के अभाव में किसी भी बच्चे बच्ची की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इसका सरकार ने संकल्प ले रखा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर उसके करियर निर्माण तक के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। युवक-युवतियों को कौशल विकास का भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, उनके रोजगार की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। जो स्वरोजगार करने के इच्छुक है, उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है।

प्रवीण के संघर्ष की यह है दास्तां

प्रवीण उरांव रांची जिले के बेड़ो प्रखंड स्थित एक सुदूरवर्ती गांव का प्रतिभावान छात्र है। उसके पिता मनमोहन उरांव जी का देहांत हो चुका है, जबकि माता श्रीमती सुमित्रा उरांव जी की तबीयत अच्छी नहीं रहती है। प्रवीण की पढ़ाई- लिखाई का जिम्मा उनकी चाची प्रिया मणि जी कर रही हैं, जो स्वयं काफी गरीब है। प्रवीण ने रांची जिले के नरकोपी स्थित सरकारी विद्यालय से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई की। इसके बाद कक्षा छठी से बारहवीं तक उसने जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा से पढ़ाई पूरी की। प्रवीण ने 10 वीं बोर्ड एग्जाम में 89 प्रतिशत अंक हासिल किए थे, जबकि 12वीं में 85 प्रतिशत अंक आए थे । इसके बाद उसका चयन पुणे में आईआईटी जेईई का नि:शुल्क कोचिंग कराने वाले एक संस्थान के लिए हुआ। यहां उसने एक वर्ष तक पढ़ाई की । इसके बाद उसने अपने पहले ही प्रयास में आईआईटी जेईई को क्रैक किया। उसका चयन आईआईटी खड़गपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए हुआ है।