/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *ग्राम गोनवा में डीएम ने लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं* Gonda
*ग्राम गोनवा में डीएम ने लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं*

कर्नलगंज, गोंडा। विकास खण्ड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत गोनवा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चौपाल लगाकर शासन की नीतियों की जानकारी लोगों को दी वहीं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज मंगलवार को हलधरमऊ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोनवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर शासन की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान राकेश मिश्रा ने अपने ग्राम पंचायत की समस्या से डीएम को अवगत कराया तथा जनहित से जुड़े चार कामों को कराये जाने का एक प्रस्ताव डीएम को दिया ।

जिस पर गौर करते हुए उन्होंने अपनी स्वीकृति दी साथ ही उपस्थित लोगों को भी प्रधान की उक्त मांग से अवगत कराते हुए उसे पूरा कराने का आश्वासन भी दिया। इसी के साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी डीएम ने बड़ी गंभीरता से सुनी और उसके निस्तारण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

*एसडीएम पर मनमानी को लेकर दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे*

सकरनैलगंज(गोंडा)। एसडीएम पर मनमानी को लेकर दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने बताया की एक सप्ताह तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है।

यदि एसडीएम की कार्य शैली में सुधार नहीं हुआ तो वृहद पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने बताया की एसडीएम की मनमानी को लेकर क्षेत्र में कई जगह गरीबों की भूमि कब्जा करके जबरन निर्माण हो रहा है। अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी ने बताया की की एसडीएम की मनमानी से भूमाफिया क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं।

यदि ऐसा ही रहा तो कुछ ही दिन में भूमाफिया गरीबों की सम्पूर्ण भूमि कब्जा करके उन्हें भगा देंगे। एसडीएम विशाल कुमार ने बताया की आरोप निराधार है। नियम के अनुसार व न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही सम्पूर्ण कार्य हो रहा है। नियम के विपरीत कोई कार्य नहीं किया जाएगा।

*करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र भटपुरवा टेंगनहा में वृक्षारोपण किया गया*

करनैलगंज(गोंडा)। नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के नेतृत्व में क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र भटपुरवा टेंगनहा में वृक्षारोपण किया गया।

जिसमें मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी ने कहा कि अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को बचाना है, तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा और इसके लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करना होगा।

इस अवसर पर सभी के सामने वन और जल को बचाने की चुनौती है। आने वाली पीढ़ियों को बचाना है, तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा। कार्यक्रम में राजेश मिश्रा प्रधान ने लोगों से पौधों की रक्षा करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि लोग अपने घर के सदस्यों के नाम पर भी एक-एक पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।

उपस्थित कमलनयन मिश्रा जिलाध्यक्ष, रामानुज मिश्रा जिला संगठन मंत्री, राजकुमार पाठक जिला मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा, रामनाथ विधानसभा मंत्री हरशरन, निखिल आदि लोग उपस्थित रहे।

*गांव में चौपाल लगाकर डीएम ने जानी गांव की समस्याएं*

गोण्डा । गांव - गांव पहुंचकर सीधे जनता की समस्याओं को सुनने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा हलधरमऊ विकासखंड के 6 ग्राम पंचायतों छिटनापुर, हड़ियागाड़ा, सोनहरा, सिकरी, गोनवा तथा बरांव में पहुंची, जहां उन्होंने जनचौपाल लगाकर ग्राम वासियों से सीधे बात की और उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना।

मौके पर मौजूद अधिकारियों से समस्याओं का समाधान कराया। जन चौपाल के माध्यम से जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सरकारी योजना एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों से उनके अच्छादान के बारे में गहनता से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करें।

जनचौपाल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी विभागों में चल रही योजनाओं की जन चौपाल के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए ग्राम सभा की जमीन को सुरक्षित रखा जाए।

सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याएं आई जिनमें बिजली, पानी, सड़क, चकरोड, तालाब, पट्टा, चकबंदी, चारागाह, साफ-सफाई, जलभराव, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा, पंचायत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याएं चौपाल में आईं।

इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि यदि विभागीय समन्वय ना होने की वजह से लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला तो संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बरांव के 2 मजरों का सितंबर तक सर्वे कराकर सौभाग्य योजना से विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए।

ग्रामवासी भी समझे अपना कर्तव्य - डीएम

डीएम ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन एवं ग्राम वासियों की मदद से ही गांव व जनपद का विकास संभव है। अतः सभी अधिकारी व ग्रामवासी अपने अपने कर्तव्य को भलीभांति समझें जहां एक और अधिकारियों का काम राजस्व वसूली करना है तो बकायेदारों का काम है कि वह अपना बकाया समय से चुकायें।

बिजली बिल का भुगतान समय से करें, जिससे कि विभागों को योजनाओं का लाभ अन्य लोगों तक पहुंचाने में परेशानी ना हो। जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को ग्राम में साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। खुले में कचरा ना फेंके साथ ही गीले कचरे का उपयोग खाद बनाने में करें। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का यूज़ बिल्कुल भी ना करें।

गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को दी जाए जानकारी

जिलाधिकारी डीएम ने बिजली विभाग, समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों को निर्देश दिए कि वह गांव में कैंप लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को जानकारी दें और उन्हें योजना का लाभ दें। कैम्प लगाने से पहले ग्राम प्रधान को सूचित अवश्य करें।

ग्राम छिटनापुर में ग्राम चौपाल के दौरान डीएम नेहा शर्मा ने 20 लोगों को घरौनी का प्रमाण पत्र एवं 10 लोगों को अविवादित खतौनी का प्रमाण पत्र वितरित किये।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत सोनहरा में राजस्व मामले कि अधिक शिकायत मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित गांव के लेखपाल को कड़ी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बरांव में ग्राम पंचायत सचिवालय का शुभारंभ किया। वहीं ग्राम चौपाल के अंत में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी गांवों के जर्जर तारों को तत्काल सही कराएं साथ ही जिन गांवों में ट्रांसफार्मर व बिजली बिल संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन्हें ससमय निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, एक्सईएएन जल निगम गनेश प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत हलधरमऊ सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*मणिपुर की घटना को लेकर चार सूत्रीय सौंपा ज्ञापन*

गोंडा।सीआईटीयू , खेत मजदूर यूनियन व अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ हुई हिंसा का अखिल भारतीय संगठन द्वारा अखिल भारतीय 25 जुलाई प्रतिरोध दिवस मनाया गया । जिसमें राष्ट्रपति को चार सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया गया। जिसमें मणिपुर मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, संबंधित जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और संबंधित पुलिस अधिकारियों को तुरन्त बर्खास्त किया जाए, पीड़ित परिवारों को एक एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए और समस्त पीड़ित परिवारों को पुनर्वास किया जाय और पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरियां दी जाए।

सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि मणिपुर में की गई हिंसा ने भारत के संविधान और कानून के राज को धराशाई कर दिया है तथा इस घटना ने भारत की छवि को देश विदेशों में धूमिल कर दिया है, हम सब ऐसी घटनाओं की घोर निन्दा करते हैं। खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक मोहर्रम अली ने कहा कि सरकार संवेदनहीन है और कोई निर्णायक कदम नहीं उठा पा रही है। किसानu सभा से अमित शुक्ला, रेलवे ठेका मज़दूर से सीमा, बंटी, दिनेश कुमार, यूपीएमएएसआरए से रविन्द्र सिंह , संतोष शुक्ला, रॉबी गांगुली, विनीत तिवारी , जिले की प्रख्यात साहित्यकार डॉक्टर उमा सिंह, महिला संगठन से सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।

*एसडीएम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया*

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज में एसडीएम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। उसके बाद संघ भवन में बैठक कर एक सप्ताह न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी ने बताया की न्यायिक कार्य सहित अन्य कार्यों में एसडीएम करनैलगंज मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं। अपने कक्ष में रखी सारी कुर्सियां उन्होंने अलग रखवा दिया। किसी कार्य से यदि अधिवक्ता उनके कक्ष में जाता है तो उसे फरियादियों की तरह खड़े रहना होगा।

किसी की भूमि यदि जबरन कब्जा की जा रही है तो उसमे भी कोई प्रभावी कार्यवाही नही कर रहे हैं। स्थगन आदेश देने के लिए उन्होंने खुले मंच से मना कर दिया है। इस तरह एसडीएम द्वारा की जा रही मनमानी से क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। उन्होंने बताया उसके बाद संघ भवन में आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें एसडीएम की मनमानी को लेकर एक सप्ताह न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। यदि उनके कार्य शैली में सुधार नहीं हुआ तो वृहद पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। एसडीएम विशाल कुमार ने बताया की आरोप निराधार है। सारे कार्य नियम के अनुसार व न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही हो रहे हैं।

*सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कर्मियों को किया गया निलंबित*

गोण्डा । इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में बाबू ईश्वर चरण चिकित्सालय के क्षेत्रीय निदान केन्द्र के रेडियोलॉजी विभाग में तैनात एक्स रे टेक्नीशियनों द्वारा मरीजों से जाँच के नाम पर धनउगाही करने का वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये मंडलायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के उपरान्त धनउगाही में संलिप्त कर्मियों प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुये अशोक कुमार सिंह, एक्स-रे टेक्नीशियन एवं अमित पाण्डेय, एक्स-रे टेक्नीशियन को निलम्बित कर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये है। पूरे मामले की जांच हेतु तीन वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों की जाँच कमेटी गठित कर दी गयी है।

*वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए सही आंकड़ों की है जरूरत : मंडलायुक्त*

गोण्डा । सोमवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में साँख्यिकी आँकड़ों के संग्रहण के लिये कार्यशाला का आयोजन आयुक्त सभागार में हुआ। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार एवं उद्योग बन्धुओं तथा उन क्षेत्रों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रमुख उददेश्य सांख्यिकीय आँकड़ों का संग्रहण एवं उच्च स्तरों को ससमय उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में उद्योगपतियों एवं उन क्षेत्रों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जागरूक किया गया।

_इस मौके पर मण्डलायुक्त ने कहा कि आकड़ों की नीति निर्माण और कार्यक्रमों केे मूल्यांकन में महत्पूर्ण भूमिका होती है। गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यम, रोजगार, ग्रामीण विकास और आर्थिक विकास के लिए आंकड़े बहुत मूल्यवान होते है। सर्वे में आंकड़े सही तभी होंगे जब सभी लोग जागरूक होकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। भारत की आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री के एक भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने की संकल्पना के लिए विकास के अलग अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं. जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले आँकड़ों में भी होना परम आवश्यक है।

कार्यशाला में स्टॉक होल्डर अर्थात परिवार कारखाने, दुकानें, छोटे व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों, क्लब, शिक्षा संस्थान, कानूनी और परिवहन संगठन आदि को आश्वस्त करने की आवश्यकता है कि उनके द्वारा साझा की गई जानकारी का उपयोग उनकी व्यक्तिगत पहचान उजागर किए बिना केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।इस क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिगणों से अनुरोधय किया है कि जनपद में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर कराये जा रहे सर्वेक्षणों में आपके स्तर से अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण में एकत्रित होने वाली प्रमुख सूचनाऐं उद्यमों की बुनियादी और परिचालन संबंधी जानकारी, उद्यमों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी, उद्यमों के परिचालन खर्चों की जानकारी, उद्यमों के प्राप्तियों की जानकारी, व्यक्तियों के रोजगार और उद्यमों के श्रमिकों को प्राप्त होने वाली धनराशि के बारे में जानकारी, उद्यमों के स्वामित्व और किराये पर ली गई भूमि एवं अचल संपत्तियों की जानकारी, उद्यमों के बकाया ऋण की जानकारी तथा उद्यमों द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग की जानकारी है। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारीउ उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, सदर एसडीएम सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*चोरी करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 10 सोलर पैनल बरामद*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरा/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज थाना को0 करनैलगंज पुलिस ने चोरी करने के वांछित अभियुक्त विकास मौर्या को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से चोरी के 10 अदद सोलर पैनल बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने 20/21.07.2023 को अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर एल0टी0 ko कम्पनी कोचा कासिमपुर स्टोर यार्ड से सोलर पैनल चोरी किए थे। जिसके सम्बन्ध में कम्पनी के सुपरवाइजर सौरभ शुक्ला द्वारा थाना करनैलगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*बिजली समस्या को लेकर उपकेंद्र का करेंगे घेराव*

बभनजोत (गोंडा)। रविवार को कैंप कार्यालय भोपतपुर में भारतीय किसान यूनियन की बैठक जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन कर रहे जिला महासचिव लवकुश कुमार ने सदस्यता अभियान पर जोर दिया । बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 3 दिन के भीतर सरकार अपने वादे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली नहीं देती तो समय निर्धारित करके 15 दिनों के भीतर तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र मसकनवा का घेराव किया जाएगा। सहित जिले के कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि दूसरी बार सत्ता में आने से पहले सरकार ने वादा किया था की इस बार सरकार बनते गई सभी मवेशियों को गौशालाओं के कर दिया जाएगा जिससे किसानों को इन मवेशियों से दिक्कत नही होगी। साथ ही सरकार ने कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली की घोषणा की थी जो की अब तक किसानों को नही मिला जिसको लेकर जल्दी ही यूनिया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। बैठक में अखिलेश यादव, विनोद वर्मा, शिव कुमार वर्मा, दिलीप यादव, रवि पटेल, रोहित वर्मा, रक्षा राम, भोला पांडे , कैलाश यादव, संदीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, दिनेश यादव, कप्तान चौधरी, लव कुश, राजेश चौधरी, शुभम वर्मा, अरविंद कुमार, अर्जुन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।