*खेत में अचेत अवस्था में मिला अधेड़,इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शव रखकर कर रहे प्रदर्शन*
रायबरेली। रविवार की देर शाम एक अधेड़ संदिग्ध अवस्था में मिला।जिसे पहले गौरा सी एच सी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।अक्रोशित परिजनों ने सोमवार की रात तक शव को दफन नही किया था। सभी लोग आरोपित पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
गदागंज थाना क्षेत्र के गौरा स्थित बलिकरन सिंह इंटरमीडिएट कालेज के पास रविवार की रात खेत में अचेत अवस्था में मिला। एक अधेड़ जिसकी इलाज के दौरान हुई मौत झाड़ियों में मरणासन्न अवस्था में अधेड़ मिला।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सुबह सोमवार को जब ग्रामीण उधर से निकले तो देखा की घास फूस की झाड़ी में एक अधेड़ मरणासन्न अवस्था में पड़ा हुआ है।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस पहुंची अधेड़ व्यक्ति को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीनशाह गौरा ले जाया गया। अवस्था नाज़ुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में अधेड़ को देखते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया वहीं इस दुखद घटना से दुखी परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक की हत्या की गई है। मृतक अधेड़ की पहचान रामलोटन पासी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम भुईयां रानी मजरे सांई थाना जगतपुर के रूप में की गई है।
परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की बात कही गई है। उधर जगतपुर थाना प्रभारी जगदीश यादव से इस संबंध में बात की गई उन्होंने बताने में टालमटोल कर असमर्थता व्यक्त की।क्षेत्राधिकारी डलमऊ इंद्रपाल ने कुछ खास जानकारी नही दी। उपजिलाधिकारी भी देर तक समझाते रहे पर कोई हल नहीं निकला। मौके पर जगतपुर, गदागंज, डलमऊ,ऊंचाहार आदि थानों की पुलिस डटी रही। सारा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
कुछ दिन पहले हुआ हुआ था विवाद
दरअसल परिजनों का कहना है की कुछ दिन श्रीराम व राम लोटन में विवाद हुआ था जिसमे लोग अभी दस दिन पहले ही जमानत कराए थे। परिजनों के मुताबिक मृतक ने मरने के पहले हत्यारे का नाम लिया था ।उसके बावजूद पुलिस कुछ नही कर रही है। मामले की तहरीर दे दी गई है।
Jul 24 2023, 21:35