*साइबर सेल ने पीड़ित की लौटवाई 1 लाख 52 हजार से अधिक की राशि*
![]()
अंकित मिश्रा
बाराबंकी। साइबर फ्राड कर आवेदक के क्रेडिट कार्ड से निकाले गये लाखों रूपयों को साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में वापस कराया। जितेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी जंहागीराबाद ने बताया कि, बीती 12 जुलाई को अज्ञात मोबाइल नम्बर से उनके फोन पर कॉल आई।
जिसके द्वारा अपने को आरबीएल बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा गया कि, आप आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हो तो भेजे गये लिंक पर क्लिक करो। जितेन्द्र द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही रिमोट शेयरिंग एप मोबाइल पर इंस्टाल हो गया। जिससे जितेन्द्र के रुपये विभिन्न मर्चेट में चले गये।
सन्दर्भित प्रकरण में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर तकनीकी का प्रयोग करते हुए जितेंद्र के साथ साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी करके क्रेडिट कार्ड से निकाल गये कुल 1 लाख 52 हजार 980 रुपये को संबंधित मर्चेंट से पत्राचार कर आवेदक की संपूर्ण राशि आवेदक को वापस करायी गयी।एएसपी साउथ डॉ.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि जहांगीराबाद के निवासी जितेंद्र नामक व्यक्ति को बीती 12 जुलाई को एक फोन कॉल आई जिसमे कहा गया कि आपका क्रेडिट कार्ड बंद किया जा रहा है ।
इसपर घबराकर जितेंद्र ने ऑनलाइन फ्राड करने वालो के झांसे मे आकर बिना जाने समझे पीड़ित जितेंद्र ने बताये गए लिंक पर क्लिक कर दिया और उनके खाते से तुरंत ही 1 लाख 52 हजार 980 रूपये कट गए जिसके बाद पीड़ित की हालत खराब हो गयी तत्काल पीड़ित जितेंद्र ने पुलिस मे अपने साथ हुई ठगी के बारे मे लिखित शिकायत की और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर साइबर सेल मे मामले को भेज दिया।
जिसके बाद साइबर सेल के प्रभारी विजय सिंह सिरोही व उनकी टीम के अथक प्रयासो से पीड़ित जितेंद्र के खाते से गयी रकम वापस लौटवाई जिसके बाद पीड़ित जितेंद्र ने साइबर सेल व पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करने से नही चूका और कहा की पुलिस के अथक प्रयासों से मेरा रुपया वापस मिल गया जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी।







Jul 21 2023, 07:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k