/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम,गृह मंत्री व मणिपुर सीएम का पुतला Giridih
गिरिडीह:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम,गृह मंत्री व मणिपुर सीएम का पुतला

मणिपुर में हिंसा व महिलाओं के प्रति शर्मनाक घटना को लेकर जताया विरोध

गिरिडीह:मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं और आदिवासी महिलाओं के साथ की गई शर्मनाक घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गुरूवार को टावर चौक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेन सिंह का पुतला दहन किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में यह पुतला दहन किए गए। मौके पर सतीश केडिया ने बताया कि जिस तरह से लगातार मणिपुर मणिपुर में हिंसा की घटनाएं हो रही है और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना जो आदिवासी महिलाओं के साथ की गई।कहा, इसके लिए केंद्र सरकार की चुप्पी रहस्यमय है।

उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि अविलंब मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करें और दोषी लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि दुनिया के पटल पर देश को शर्मसार करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि यह सरकार लगातार अल्पसंख्यकों दलित और आदिवासियों के खिलाफ काम कर रही है, चाहे वह मध्यप्रदेश की घटना हो या मणिपुर की, इस पर सरकार की खामोशी शर्मनाक है। प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिन्हा ने बताया कि इस सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। मणिपुर में हो रही घटनाएं शर्मनाक है,आज पूरा देश एक खतरनाक हालत पर खड़ा है ऐसे हालात चिंतनीय हैं।

मौके पर समीर चौधरी, परेश नाथ मिश्रा,आसिम जफर, मोहम्मद निजामुद्दीन, सद्दाम हुसैन,बलराम यादव, सरफराज अंसारी,मोहम्मद ताजुद्दीन,मोहम्मद कैश, ऋषिकेश मिश्रा, बिलाल अंसारी, शाहनवाज अंसारी, राजेश तूरी,शान इमाम, वरुण सिंह,चंद्रशेखर सिंह, आलमगीर आलम, महमूद अली खान,संतोष राय, विकास शर्मा, राजा अंसारी, रामानंद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गिरिडीह:पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर में चिपकाया इश्तेहार,लंबे समय से फरार रहने के कारण हुई कार्रवाई

गिरिडीह:रांची सदर थाना कांड संख्या 335/2016 के अभियुक्त जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार निवासी सुबोध कुमार (पिता रघुनाथ वर्णवाल) और उनकी पत्नी उषा कुमारी (पति सुबोध कुमार) के फरार रहने की स्थिति में माननीय न्यायालय डीएन शुक्ला जेएम प्रथम श्रेणी 28 रांची के द्वारा निर्गत इश्तेहार को रांची सदर पुलिस ने निमियाघाट पुलिस के सहयोग से गुरूवार को उपरोक्त फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपका कर विधिवत तामिला किया गया।

इसके साथ ही थाना क्षेत्र के इसरी बाजार चौक स्थित सार्वजनिक स्थानो पर भी इश्तेहार चिपकाया गया।इस दौरान रांची सदर थाना के एसआई बिनोद पासवान एवं निमियाघाट पुलिस उपस्थित थे।

गिरिडीह: सीएम के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु लगे पोस्टर फाड़ने के मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

गिरिडीह:जिले के डुमरी के केबी ग्राउंड में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आयोजित कार्यक्रम था,जिसे लेकर प्रचार प्रसार हेतु क्षेत्र में जगह जगह पोस्टर लगाए गए थे।जिनमे से डुमरी बेरमो मार्ग पर असामाजिक तत्वों ने सीएम के आगमन से पहले पोस्टर फाड़ दिया था।जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने इस मामले की इसकी पुष्टि की है।वहीं गिरफ्तार आरोपियों में डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी निवासी गजेंद्र कुमार महतो, पंकज भाई पटेल, दिलीप कुमार महतो और बोकारो जिले का सेक्टर 9 निवासी राजेश कुमार और विजय कुमार शामिल थे।

इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार पांचों युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इन सभी के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़ी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।आरोपियों का किस राजनीतिक दल से संबंध रहा है इसकी जांच की जा रही है।

ज्ञात हो कि डुमरी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे क्षेत्र को सजाया गया था।सड़क के किनारे जगह-जगह सीएम की तस्वीर के साथ पोस्टर लगाए गए थे।कार्यक्रम से लगभग 12 घंटा पहले डुमरी बेरमो पथ पर लगे कई पोस्टर को फाड़ दिया गया था। साथ उसी दिन क्षेत्र के कसमा कुरहा ग्राम में झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के नेता जयराम महतो का भी कार्यक्रम था।उधर पोस्टर फाड़े जाने की सूचना मिलते ही गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर एसडीओ प्रेमलता मुर्मू,एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार ने मामले की जांच शुरू की।

वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

गिरिडीह: वन विभाग ने अवैध डिपो से किया अबरख लोड 12 ट्रैक्टर जब्त

गिरिडीह: जिले के तिसरी में वन विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध माइका कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने आज तिसरी पुलिस के सहयोग से तिसरी डीपू रोड में छापेमारी कर जमा किए गए 12 ट्रैक्टर माइका को जब्त किया।यह अवैध माइका डीपू रोड स्थित एयरटेल टावर के समीप के क्षेत्र में झाड़ियों में डंप किया गया था।

प्रभारी वनपाल अभिमित राज ने बताया कि आसपास के जंगलों से लाकर यहां माइका जमा करने की गुप्त सूचना मिली थी. उसी आधार पर विशेष टीम गठित कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर डंप किए गए अवैध माइका को जब्त किया गया।

 इसमें संलिप्त कारोबारियों की पहचान कर सभी के विरुद्ध वनवाद दायर किया जायेगा. जब्त माइका को जेसीबी मशीन के सहयोग से ट्रैक्टरों से तिसरी बीट कार्यालय ले जाया गया।. वन विभाग फ़िलहाल दोषियों को चिन्हित करने में जुट गई।

गिरिडीह में वन विभाग ने लकड़ी लदा 1 ट्रक पकड़ा


गिरिडीह: डुमरी में वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को वनपाल डुमरी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे एक ट्रक को जब्त करने में सफलता पायी है।

बताया जाता है कि विभाग को सूचना मिली थी ट्रक संख्या (आरजे 19 जीएफ (6225) पर आम प्रजाति का लकड़ी बिना परिवहन अनुज्ञा पत्र का परिवहन किया जा रहा है।सूचना पर

निमियाघाट चेक नाका के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक ने गाड़ी भगाते हुए डुमरी ओवरब्रिज के पास गाड़ी रोक कर फरार हो गया।गाड़ी को जब्त कर वाहन मालिक पर वनवाद दर्ज किया गया है।

टीम में वनपाल मनीष राय वनपाल सुमित सिंह वन उप परिसर पदाधिकारी शशि कुमार, बीरेंद्र कुमार शिवनारायण महतो,सुरेश महतो शामिल थे।

गिरिडीह: मुख्यमंत्री ने किया 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का किया वितरण


गिरिडीह:सीएम हेमंत सोरेन ने आज गिरिडीह के डुमरी में 800 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण किया।

जिले में डुमरी अनुमंडल अंतर्गत डुमरी प्रखंड के केबी ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, महिला समूह,आंगन बाड़ी आदि की महिलाओं सहित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों,झामुमो कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भारी भीड़ रही।मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में पहुंचे।जबकि डुमरी विधानसभा के पूर्व विधायक दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही।

वहीं अन्य अतिथियों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी,गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद,बगोदर विधायक विनोद सिंह,योगेंद्र महतो, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा,डीडीसी शशि भूषण मेहरा, एसपी अमित रेनू,एसडीएम डुमरी प्रेमलता मुर्मू,बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि कुल 800 करोड़ रुपए की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है।कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने कोरोना काल में अपने झारखंडी भाईयों को जो कई महानगरों और विदेशों में फंसे थे,उन्हे ढो ढो कर

लाने का कार्य किया है।

मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री हफीजुल हसन, बेबी देवी, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद सिंह के साथ सचिव विनय चोबे ने परिसंपति वितरण सह योजनाओं का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। 

साथ ही मुख्यमंत्री ने कई लाभुको को कृषि उपकरण और अन्य विभाग के उपकरण वितरण कर परिसंपति वितरण सह उद्घाटन समारोह का औपचारिक शुरुवात की।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व जगरनाथ महतो के लिए वीर अमर स्व जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगाए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व जगरनाथ महतो के लिए वीर अमर स्व जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगवाते हुए कहा कि स्व जगरनाथ महतो इलाके के वीर नेता थे, उनके निधन से न सिर्फ पार्टी को क्षति हुई बल्कि डुमरी विधानसभा के लिए भी भारी क्षति हुई।

महामहिम राष्ट्रपति ने राज्य के 9 जिलो में से एक गिरिडीह जिले को भूमि सम्मान अवार्ड से किया सम्मानित,डीसी ने दी बधाई


गिरिडीह:भूमि संसाधन विभाग,भारत सरकार के तत्वाधान पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के सभागार में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मु के द्वारा देश के 75 जिलों को भूमि सम्मान (प्लेटिनम ग्रेड सर्टिफिकेटल) एवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस दौरान डिजिटल इंडिया लैंड रिफॉर्म्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम योजना अन्तर्गत विभिन्न घटको में 99 प्रतिशत से अधिक कार्य पुर्ण करने वाले झारखण्ड राज्य के 9 जिलो में से एक गिरिडीह जिला को भूमि सम्मान (प्लेटिनम ग्रेड सर्टिफिकेट) एवार्ड से सम्मानित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में गिरिडीह जिला के लिए गिरिडीह के अपर समाहर्त्ता श्री विलसन भेगरा ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में भूमि सम्मान प्लेटिनम ग्रेड सर्टिफिकेट एवार्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर गिरिडीह अंचल अधिकारी भी साथ थे।

जिले को सम्मानित किए जाने के पश्चात उपायुक्त, गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने उक्त कार्य में योगदान देने वाले जिले के सभी राजस्व पदाधिकारी, जिला पीएमयू एवं कर्मियों को बधाई दिया है।

गिरिडीह:6 नाबालिग बच्चों को जालंधर ले जा रहे तस्कर को चाइल्ड लाइन टीम ने दबोचा,किया पुलिस के हवाले


गिरिडीह:- पुलिस और चाइल्डलाइन की सख्ती के बावजूद बाल तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से 6 बच्चों को जालंधर ले जा रहे एक बाल तस्कर को तिसरी चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों के साथ दबोचकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

इस प्रकार जिले के तिसरी में फिर एक बार फिर मानव तस्करी का मामला सामने आया है। आरोपित बाल तस्कर तिसरी थाना क्षेत्र के चन्दौरी गांव का रहने वाला बताया जाता है। 

मिली जानकारी के अनुसार चन्दौरी निवासी युवक सुजीत द्वारा 6 नाबालिग बच्चों को पंजाब के जालंधर में चॉकलेट फैक्ट्री में काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा था। 

इस मामले की सूचना चाइल्ड लाइन की टीम को मिलते ही वह सक्रिय हो गई और टीम द्वारा तिसरी से उक्त सभी बच्चों का रेस्क्यू कर लिया। जिसमें से सभी बच्चें नाबालिग बताए जा रहे हैं।

वहीं डुप्लीकेट प्रमाणपत्र में इन बच्चों की उम्र को बढ़ाकर ले जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिसिया तहकीकात में ये सारी चीजें साफ हो पाएगी।

बताया जाता है कि तस्कर द्वारा इन बच्चों के अभिभावकों से काम के एवज में प्रति बच्चा चंद हजार रुपए प्रति माह देने की बात की गई थी। 

चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि इन बच्चों के साथ पता नहीं क्या होता, शुक्र है कि समय रहते बच्चों को बाल श्रम के दलदल में फंसने से पहले ही रेस्क्यू कर लिया गया। 

इधर तिसरी पुलिस चाइल्ड लाइन के लिखित आवेदन पर बाल तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई थी।साथ ही छहों नाबालिग बच्चों के संबंध में आगे की कारवाई की जा रही थी।

मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने केबी ग्राउंड डुमरी में कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

गिरीडीह:जिले में डुमरी के केबी उच्च विद्यालय के मैदान में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों

का जायजा लेने सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

जहां कार्यक्रम को लेकर बनाये जा रहे भव्य वृहद पंडाल व मंच तथा अन्य तैयारियों जैसे साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,स्वास्थ्य व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश अधिकारियों को दिया।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हमारी तैयारी हर स्तर से सुदृढ़ तरीके से की जा रही है।

इस दौरान डीडीसी शशिभूषण मेहरा, एसडीएम प्रेमलता मुर्म, एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार, डीटीओ रोहित सिन्हा, खनन पदाधिकारी सतीश नायक, डीपीआरओ

रश्मि सिन्हा, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार आदि सदलबल उपस्थित थे।

मुख्य मंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने केबी ग्राउंड डुमरी में कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

गिरीडीह:जिले में डुमरी के केबी उच्च विद्यालय के मैदान में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।जहां कार्यक्रम को लेकर बनाये जा रहे भव्य वृहद पंडाल व मंच तथा अन्य तैयारियों जैसे साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,स्वास्थ्य व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश अधिकारियों को दिया।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हमारी तैयारी हर स्तर से सुदृढ़ तरीके से की जा रही है।

इस दौरान डीडीसी शशिभूषण मेहरा, एसडीएम प्रेमलता मुर्म, एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार, डीटीओ रोहित सिन्हा, खनन पदाधिकारी सतीश नायक, डीपीआरओ

रश्मि सिन्हा, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ धनंजय गुप्ता, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार आदि सदलबल उपस्थित थे।