/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़ : दुर्वाषा धाम में जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का पल्थी बाजार में किया स्वागत एवं कराया गया जलपान* Azamgarh
*आजमगढ़ : दुर्वाषा धाम में जलाभिषेक करने वाले कांवरियों का पल्थी बाजार में किया स्वागत एवं कराया गया जलपान*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आज़मगढ़ ।सावन के पवित्र माह में देवों के देव महादेव के पूजन अर्चन एवं जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। भक्त नंगे पैर पदयात्रा कर प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए रविवार की शाम में निकलना शुरू कर देते हैं। क्षेत्र के पल्थी बाजार में कांवरियो के स्वागत, प्रसाद वितरण, जलपान एवं उनके विश्राम करने की व्यवस्था बाबा बैजनाथ काँवरिया संघ पल्थी के शिव भक्तों द्वारा किया गया । पल्थी के युवकों ने बाजार से जा रहे , हर कांवरिया का जलपान कराकर स्वागत किया।

कावरियों का जत्था गेरुआ वस्त्र में हर हर बम बम के नारे लगाते हुए पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा धाम जलाभिषेक किया । इस बीच कांवरियों में बाबा भोले नाथ के प्रति गजब का उत्साह एवम आस्था दिखने में मिला । पल्थी में विश्राम करने के बाद सोमवार को सुबह तमसा और मंजूसा नदियों के संगम स्थल दुर्वाषा धाम से कलश में पावन जल ले कर कांवारियों का जत्था मार्टीनगंज के प्रसिद्ध एवं प्राचीन शिव मन्दिर चितारा में स्थापित शिवलिंग पर जल चढ़ा कर पुजन अर्चन किया ।

कावरियों का स्वागत तथा जलपान कराने वालो में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, सुभाष गुप्ता, राकेश गुप्ता, अजय गुप्ता, घनश्याम यादव, शशांक जायसवाल, चंदू गुप्ता, धर्मेन्द्र जायसवाल, काली चरन, राजू , कल्लू बरनवाल, सेवा प्रजापति ,अभिषेक , लालू गुप्ता, नीरज चौहान, दीपक गुप्ता , राज कमल गुप्ता, रोहित गुप्ता, आलोक आदि सैकड़ो लोग रहे।

*आजमगढ़ : माहुल में पीस कमेटी की हुई बैठक , शांति और सुरक्षा की हुई अपील*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल पंचायत नगर की पुलिस चौकी पर रविवार को मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित किया ।

इस दौरान नवागत थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने नागरिकों को त्योहार पर शांति और सुरक्षा की बनाये रखने की अपील किया ।

पीस कमेटी की बैठक में सम्भ्रांत नागरिकों से थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने कहा कि सावन का पवित्र माह में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है और इसी बीच मोहर्रम का त्योहार भी शुरू हो रहा। दोनो ही त्योहार ईश्वर के प्रति त्याग और समर्पण को दर्शाता है ,ऐसी अवस्था मे लोग शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी आस्था के अनुसार पूजा और इबादत करें ।

थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि पूजा पाठ या इबादत में कोई भी व्यवधान अगर किसी भी उपद्रवी के द्वारा किया जाता है , तो पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। शांति और सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसमे किसी ढंग का व्यधान बर्दास्त नही किया जाएगा । शांति और सुरक्षा में खलल डालने वाला बख्सा नही जाएगा ,उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि सभी लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें ,जिससे नगर और आस पास के गांवों में शांति बनी रहे । कोई भी दिक्कतों तत्काल प्रशासनिक अमला को तत्काल सूचना दे ,भ्रामक अफवाहों से बचे । जिससे शांति और सुरक्षा बनी रहे ।

इस मौके पर चेयरमैन माहुल लियाकत अली, नसीम अहमद, अरशद जागापुर, विजय शंकर पाण्डेय,राघवेंद्र यादव, राजन गुप्ता, नजरे आलम,सुजीत जायसवाल आंसू आदि रहे।

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ततहसील बार एसोसिएशन भवन में गुरु दक्षिणा का हुआ आयोजन*


उपेंद्र कुमार पाण्डेय

आजमगढ़ । लालगंज तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार व माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा भगवा ध्वज गुरु को प्रणाम करके गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम राजनाथ के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

बौद्धिक गोरक्ष प्रांत के प्रांत कार्यवाह सुरेश ने कहा कि देश में नागरिकों को प्रबुद्ध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना काल 1925 से करते आ रहे हैं संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जीन गुणों को उतारना चाहती है उसमें यह धरती हमारी मां है इस पर बसने वाले जितने भी लोग है सभी हमारे भाई बंधु हैं प्रजातंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिक के कंधों पर होती है। हम लोगो द्वारा समाज के लिए रोटी, कपड़ा, मकान ,स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था की जाती है।

शिक्षा के लिए हमें दूर जाना पड़ता था .अब हमें आजमगढ़, बलिया ,गोरखपुर में ही उत्तम शिक्षा मिल रही है हमें स्वास्थ्य के लिए गोरखपुर में एम्स की स्थापना की गई है आजमगढ़ के चक्रपानपुर में पीजीआई की व्यवस्था की गई है हर वर्गों को सम्मान मिल रहा है अब हमें जाति वर्ग का भेदभाव नहीं करना है आज हमारा भारत आर्थिक व सामाजिक तथा परम वैभव के तरफ बढ़ रहा है राष्ट्रवादी सोच की सरकार बन रही है।

इस अवसर पर नगर प्रचारक सूर्य प्रभात, जिला विद्यार्थी प्रमुख उत्कर्ष , नागेंद्र, प्रसिद्धि नारायण ,अंकुर ,राजेंद्र, विजय हरि ,कृष्ण कुमार ,सुंदर ,राजेश, अजय ,सुभाष ,राजेंद्र लाल, संतोष, भोला ,प्रीतम ,पंकज, धर्मराज ,सुधांशु ,रामबचन ,दिनेश, दयाशंकर ,कुंज बिहारी ,जय राम ,सत्य प्रकाश ,सुनील, अरविंद, रामस्वरूप, अरुण, धीरेंद्र, शिव प्रकाश, सतीश सहित आदि लोगों ने गुरु दक्षिणा किया ।

*आजमगढ़ : महाशिवपुराण पर चल रही कथा , शिव स्वरूप में ही होता है वैराग्य का दर्शन : शशिकांत व्यास*


उपेन्द्र कुमार पाण्डेय

आजमगढ़: लालगंज तहसील के कृपा शंकर सिंह के तत्वाधान में पांचवे दिन कथा का शुभारंभ परम पूज्य शशिकांत व्यास जी महाराज ने गांव वासियों को एक साथ आरती - पूजन किये ।परम पूज्य शशिकांत व्यास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को महाशिवपुराण कथा सुनाते हुए कहा कि भगवान शंकर की कथा जीवन के वैराग्य को दर्शन कराती है ।

भगवान शंकर के गले में सर्प है , सर्प काल है । भगवान शंकर कहना चाहते है , हे मानव तू यह मत भूल की काल तेरे पास है । काल आपको कब गाल मे भज ले यह कहा नही जा सकता । चिता भस्म लपेटकर भगवान शंकर कहना चाहते हैं इस शरीर को कितना भी सजा ले , सवर ले एक दिन शरीर को जलकर चिता भस्म होना है ।

भगवान शंकर अपनी जटाओं को बांधकर के संसार को यह शिक्षा प्रदान किया कि यह जटाए हमारे मन की विचार है , मन के विचार दिन - रात घूमते रहते है, बिखरते रहते है । जो इस जटाओं को मन के विचारों को एकत्रित कर लेता है । उसे आत्म शान्ति मिलती है। महाशिवपुराण कथा श्रवण करने से विचार बदलते है । जीवन प्रकाश मय हो जाता है। राम भक्त व शिव भक्त मे अन्तर नही है । भगवान शंकर बैराग के स्वरूप है , विश्वास के स्वरूप है । जब शिव यानी विश्वास , पार्वती यानी श्रद्धा का मिलन होता है तो मंगल कर्ता गणेश का जन्म होता है । महाशिवपुराण कार्यक्रम देर रात तक चला । आरती के उपरान्त कथा समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । महाशिवपुराण कथा सुनने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है ।

इस अवसर पर राममिलन , रविकांत महाराज , अभिनंदन पांडे , आशुतोष दुबे , कृपा शंकर सिंह , वंशराज सिंह , सत्यप्रिय सिंह , रामकृष्ण सिंह , मोनू सिंह , विनय सिंह , शैलेश सिंह , राजन सिंह , सतोष सिंह , श्रीकृष्ण सिंह , सुनील सिह , मिथिलेश सिंह , झक्कड सिंह , शोभनाथ सिह , अरविन्द सिह , रवीन्द्र सिह , योगश , रमाशंकर , राधेश्याम यादव , अजीत , डा0 केदार यादव , रुदल मौर्या , भरत मौर्या , हृदय यादव सुषमा सिंह , ज्ञान्ती सिंह , मीरा , सिया सिंह , कामिनी सिह , विमला सिंह , शर्मिला सिंह , निर्मला सिंह सहित ग्रामीण श्राध्दालु महिलाए व पुरुष महाशिवपुराणकथा मे उपस्थित रहे ।

*आजमगढ़ : युवक का पोखरी में उतराया मिला शव,बड़े पिता ने दिया नामजद तहरीर*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

(आज़मगढ़) । दीदारगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के राजभर बस्ती के 100मीटर दूर स्थित पोखरी में बगल के गांव मीरअहमदपुर शहजादा निवासी विजय जैसवार पुत्र रामसिंगार का उतराया हुआ शव रविवार को सुबह ग्रामीणों ने देखा । शव को देखते ही पूरे गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन तथा दीदारगंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए।  पुलिस ने शव को पोखरी से बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। 

  मृतक विजय जैसवार पुत्र राम सिंगार अपने  परिवार के साथ मुम्बई रहता था। 10 जुलाई सोमवार को अपनी माता मालती देवी के साथ घर आया था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को विजय अपने घर के बगल के साथी विनय के साथ अमृतगंज बाजार गया हुआ था। मृतक का एक मकान अमृतगंज बाजार में भी है। वहीं बिजली  का तार काटने को लेकर दोनों में मारपीट  हो गयी। परिजनों का कहना है कि तभी से मृतक गायब था।परिजन खोज बीन में लगे थे,और विनय से पता करने उसके घर गये तो विनय अपने परिजनो के साथ घर छोड़कर फरार था।

मृतक दो भाई और चार बहनों में सबसे छोटा था , मृतक अभी अविवाहित था। घटना की जानकारी होते ही माता मालती देवी दहाड़े मार मार कर रोने बिलखने लगी।

मृतक के बड़े पिता  लालमन पुत्र श्रीपत ने दीदारगंज थाने में नामजद तहरीर देकर  कार्यवाही करने की मांग किया है।

 दीदारगंज थानाध्यक्ष  नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि नामजद तहरीर मिली है । पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।

*आजमगढ़ : त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक, SPRA ने कहा कि शान्ति में खलल डालने वालों होगी सख्त कार्यवाही*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ - त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक फूलपुर कोतवाली परिसर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मोहर्रम ,कावड़ यात्रा के मद्देनजर शांति बनाए रखने के तहत सम्भ्रांत लोगों से विचार विमर्श किया गया। इसमें क्षेत्र के तजियादार, ग्राम प्रधान व नगर के गणमान्य लोग रहे। उन्होंने सभी लोगों से पर्वों पर शांति बनाए रखने की अपील किया । शांति में खलल डालने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि पूर्व में निर्धारित रास्ते से ही ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। किसी के आस्था पर टीका टिप्पणी कदापि न करे। जिन गावो में ताजिया निकाला जाता है वहा के ताजियादार ताजिया को इमाम चौक पर रखने और उसे करबला तक ले जाने और मजलिसो की समय सारणी लिखित थाने में उपलब्ध करा दें। जिससे की उसकी सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पुलिस द्वारा की जा सके। करबला तक ताजिया ले जाने से पूर्व रास्ते में कोई दिक्कत हो तो उसे भी पुलिस को अवगत कराए। जिससे समय रहते समस्या का निस्तारण किया जा सके। कावड़ यात्रा में सभी लोग कवरियो का ध्यान रखे। किसी भी धर्म पर टीका टिप्पणी न करें। किसी भी पर्व में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर पूर्व प्रधान हसन इमाम, गुलाम अब्बास , नवाब आलम, अजय जायसवाल, जोखू, राज़ीउल हसन, मोहम्मद अली, सैय्यद शमीम काजिम, मिसम आदि लोग थे

*उपजिलाधिकारी अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोज , 26 में 2 शिकायतों हुआ निस्तारण*


आजमगढ़ - लालगंज तहसील में समाधान दिवस के उपलक्ष में 26 प्रार्थना पत्र आया।जिसमें राजस्व 14, पुलिस 6,विकास खंड 2 ,विद्युत विभाग 2 नगर पंचायत 1, जल निगम 1 का प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा आवेदन किया गया। कुल 26 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया अन्य प्रार्थना पत्र विभागीय वार कार्यवाही के लिए दे दिया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा ,नायब तहसीलदार पंकज शाही, खाद सप्लाई इंस्पेक्टर मिथिलेश सिंह, यस आई महबूब अली, कानूनगो विजेंद्र सिंह, लालता प्रसाद वर्मा, चौकी प्रभारी लालगंज देवेंद्र नाथ दुबे, सफाई नायक चंद्रमणि यादव सहित अन्य विभाग के लोग उपस्थित रहे।

*मण्डलायुक्त एवं आईजी ने तहसील सदर में किया सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण,89 में 9 का हुआ निस्तारण*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ - आजमगढ़ मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थित आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारीद्वय जिस समय तहसील पहुंचे तो वहॉं पर उपजिलाधिकारी, सदर ध्यान चन्द्र गुप्ता तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा आम जन से उनकी समस्याओं की सुनवाई की जा रही थी।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने गत सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं उसके निस्तारण की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आमजन से उनकी समस्याओं को सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष कुल 89 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें राजस्व के 68, विकास के 3, पुलिस के 15 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 3 मामले सम्मिलित थे। मौके पर अधिकारियों द्वारा 9 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित अधिकारियों को समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से निस्तारित किये जाने हेतु सन्दर्भित किया।

उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतें गुणत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह शासन की प्राथमिकता से सम्बन्धित कार्यक्रम है, इसलिए इसके प्रति शिथिलता और लापरवाही किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया जिन प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्वकर्मियों को मौके पर भेजा जाना है उसमें तुरन्त तिथि का निर्धारण करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते समय ही शिकायतकर्ता को अवगत करा दिया जाय। निस्तारित सभी प्ररकण राजस्व विभाग के थे। आईजी अखिलेश कुमार ने उपस्थित थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने गत सम्पूर्ण समाधान दिवसों में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का भी अवलोकन किया ।

*आजमगढ़:दबंगो ने पत्थर नसब का उखाड़ा पत्थर, पुलिस दिखी असहाय*


सुबास सिंह

आजमगढ़ - पवई थाना के कछरा में राजस्व टीम और पुलिस टीम की मौजूदगी में 22 अप्रैल को हुई पत्थर नसब को दबंगो ने उखाड़ कर फेंक दिया और पवई थाना क्षेत्र के कछरा गांव में 14 जुलाई शुक्रवार को कुछ दबंगो द्वारा अपने पड़ोसी के खेत मे जबरन धान की रोपाई कर ली गयी पीड़ितों द्वारा पवई थाना में शिकायत करने के बाद भी पवई पुलिस दबंगो के सामने असहाय बनी हुई है।

पीड़ित रघुवंश सिंह द्वारा पवई थाने में तहरीर दी गई , लेकिन पुलिस दबंगो के सामने असहाय बनी हुई है। पीड़ित ने तहरीर में पड़ोसी नन्हकू सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह और उनके लड़के निवासी ग्राम कछरा हमारे खेत को जबरन जोत रहे है ,और पत्थर नसब में जो पत्थर राजस्व निरीक्षक पवई के द्वारा चारो तरफ गड़वाया गया था। उसको भी उखाड़ कर फेंक दिए है और जबरन धान की रोपाई करना वाले है मना करने पर दबंगो द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहे है।

पीड़ित पक्ष ने प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार को दिया उनके द्वारा उस प्रार्थना पत्र को हल्का दरोगा जय प्रकाश को आदेशित किया गया। नायब दरोगा मौके पर गए तो वे लोग खेत मे मजदूर लेकर धान की रोपाई करने जा रहे थे। उनको मना करके एक आदमी को उसमे से थाने ले आये और पहले पीड़ित पक्ष को ही सुलह करने धमकाने लगे। यह देख प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार खुद संज्ञान में लेते हुए थाना में लाये गए आरोपी को बैठा लिया और कहा कि तुम पत्थर क्यो उखाड़ा।

उधर नायब दरोगा के मना करने के बावजूद मनबढ़ों खेत मे जबरन धान की रोपाई कर लिए पुलिस असहाय बनी रही और आज बैठाये गए कि शांति भंग में चालान कर दिया।पीड़ित पक्ष का कहना है की आरोपी दबंग किस्म के है और उस हमारी जमीन को जबरन बैनामा कराने का दबाव बना रहे है। पीड़ित पक्ष उस पर तैयार नहीं है, तो जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। यह जमीन पवई थाना से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर है और बाजार के करीब होने के कारण कीमती है। पीड़ित पक्ष का घर वहाँ से तीन किलोमीटर अलीनगर मरहट में है और दबंग उसी कछरा गांव के है। इसी कारण दबंगई कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दोनों लोगो का चक का दो नंबर है 639 और 641 है । उसके बावजूद यह हो रहा है कि किसी तरह से जमीन हमारे नाम कर दे।

नायब दरोगा जय प्रकाश से पूछने पर बताया गया मै ने उसकी चालान कर दिया हैं , कब्जा हम नही खाली करा सकते । पीड़ित पक्ष नायब दरोगा के व्यवहार से सदमे में है । पीड़ित पक्ष में दो विधवा बुजुर्ग औरत हैं।पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए न्याय की मांग की है।

*टेण्डर लेने के बाद कार्य न करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड : मण्डलायुक्त*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सभी कार्यदायी विभागों को निर्देश दिया है कि किसी भी परियोजना हेतु टेण्डर लेने के उपरान्त यदि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जाता है तो ऐसे ठेकेदारों को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करें। वह वृहस्पतिवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में मण्डल के जनपदों में 50 लाख से अधिक एवं 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं में हुई अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा में प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा आज़मगढ़ के कतिपय थानों में कराये जा रहे विवेचना कक्ष एवं बैरक निर्माण में कुछ कार्य पूर्णता के स्तर पर कुछ कार्य टेण्डर प्रक्रिया के अधीन पाये जाने पर समबन्धित अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ कार्यो में टेण्डर लेने के बाद ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है।

जिससे टेण्डर की कार्यवाही दुबारा की जा रही है। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने इस सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि किसी परियोजना हेतु टेण्डर लेने के बाद यदि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है तो ऐसे ठेकेदारों को तुरन्त ब्लैक लिस्टेड किया जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने एडी बेसिक, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, अपर निदेशक, स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि इस माह में पूर्ण हो जाने वाली अपने अपने विभाग से सम्बन्धित निर्माणाधीन परियोजनाओं का दो दिन के अन्दर निरीक्षण कर लें और वस्तुस्थिति से अवगत करायें। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर अपने विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति गुणवत्ता को देखें।

यदि गुणवत्ता के प्रति सन्देह हो तो टीएसी से गुणवत्ता की जॉंच करायें। समीक्षा बैठक में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड) आज़मगढ़ के अधिशासी अभियन्ता के अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति भेजने का निर्देश दिया। समीक्षा में पाया गया कि इस कार्यदायी संस्था द्वारा पुराने कार्य के लिए पुनः टेण्डर कराया जा रहा है।

उन्होंने इसकी जॉंच कराने हेतु कमेटी गठित करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने पैकफेड के चार कार्यों होम्योपैथिक कालेज चण्डेश्वर, आश्रम पद्धति विद्यलय मेंहनगर, राजकीय पालिटेक्निक भिलिहली एवं एडीआर सेन्टर (लोक अदालत) को चेक कराने का भी निर्देश दिया। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु सड़क निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही हो चुकी है, टेण्डर की कार्यवाही की जा रही है, सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ करा दिया जायेगा।

बैठक में यूपी प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, यूपी सिडको, सी एण्ड डीएस, लैकफेड सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गयी।बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज, अपर आयुक्त (न्यायिक) केके अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि डीके सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम रामविहारी अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग रियाज़ अहमद सिद्दीकी, उप निदेशक, समाज कल्याण आरके चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।