/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz *युवा राठौर छत्रिय महासभा द्वारा वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह* Kanpur
*युवा राठौर छत्रिय महासभा द्वारा वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह*


कानपुर। अखिल भारतीय राठौर छत्रिय महासभा के तत्वाधान मे 

युवा राठौर छत्रीय महासभा कानपुर नगर ने वरिष्ठजनो का सम्मान समारोह होटल श्याम घंटाघर मे संपन्न हुआ।

 राठौर समाज के वरिष्ठ सम्मानित जनो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं कानपुर नगर की युवा टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।

विभिन्न कार्यक्रमों मे साथ खड़े रहकर योगदान देने की बात कही कार्यक्रम मे जिन लोगों का सम्मान हुआ उनमें से किशन सिंह राठौर,सुधीर राठौर, लल्ली पहलवान,विजय राठौर, सूर्यभान सिंह राठौर, हरिशंकर राठौर,दिनेश राठौर ,रमेश सिंह राठौर,मोती  राठौर पहलवान,परमानंद राठौर,सतीश राठौर दाल मिल, राजू राठौर राहुल, वीरेंद्र राठौर, श्री राम किशन राठौर, शेखर राठोर, आलोक राठौर, एडवोकेट रमन राठौर, संतोष राठौर, संजय राठौर, संदीप राठौर आदि वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।

 राठौर क्षत्रिय युवा कानपुर महानगर के 

अध्यक्ष विनीत रमेश राठौर, महामंत्री सुभान्श् राठौर, कोषाध्यक्ष सत्यम राठौर, उपाध्यक्ष आदित्य राठौर (मन्नू भैया) उपाध्यक्ष नितेश सिंह राठौर( राज ठाकुर) उपाध्यक्ष आनंद कुमार राठौर (आबकारी)

मोहित राठौर  प्रचार मंत्री

रवि राठौर सोशल मीडिया प्रभारी

विकास राठौर संगठन मंत्री अभिषेक राठौर प्रचार मंत्री अंकित राठौर मंत्री,अभिजीत राठौर, सर्वेश राठौर, अनुराग राठौर, वैभव राठौर, गौतम राठौर, आयुष राठौर, संदीप राठौर, राहुल राठौर, एवं कार्यकारणी सदस्यों का सभी वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

*सपा की बैठक में लोकसभा 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान*


कानपुर- समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक नवीन मार्केट कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला ने विधानसभा अध्यक्षों, फ्रंटल अध्यक्षों, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पदाधिकारियों से कहा कि आज संगठन में मजबूती लाने की आवश्यकता है। आम जनमानस भीषण महंगाई से त्रस्त है। जनता की खानें की थाली से टमाटर,दाल, मिर्च गायब हो गए हैं। जनता ख़ून के आंसु बहा रही है। बेरोज़गारी चरम सीमा पर है। स्वास्थ्य सेवा बिगड़ी हुई है। बच्चों की किताबें बहुत महंगी हो गई है इस पर सरकार विफल है। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी।

मासिक बैठक का संचालन जिला महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया। बैठक में योगेंद्र कुशवाहा, अर्चना रावल, सुरेश गुप्ता,नसीम रजा, राजीव अवस्थी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक से मांगा समर्थन*


कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पूर्व शिक्षा मंत्री व भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ कानपुर बुन्देलखण्ड के संयोजक से दिव्यांगजनो का आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिये सहयोग मांगा है|

जनसेवक ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि पहले हम दिव्यांग है उसके बाद नेता, दिव्यांगजनो की मांगे जायज है और मांगो को पुरा करवाने के लिये मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री से बात करूंगा| हम भरोसा देते हैं कि दिव्यांगजनो को मांगो के लिये आन्दोलन की जरूरत नहीं पडेगी और अगर आन्दोलन की जरूरत पडी तो हम दिव्यांगजनो के साथ है| पार्टी ने मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग कि है|

अमरजीत सिंह जनसेवक लम्बे समय से बीमार होने के कारण बेड रेस्ट पर है| इसके बावजूद उन्होंने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उन्होंने आस्वस्त किया|

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की जनसेवक हमारे वरिष्ठ नेता है और दिव्यांगजनो के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते है| वर्तमान में उनकी सरकार है और वो भजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रभारी है |

इस नाते उनकी जिम्मेदारी बडी है| हमने उनसे दिव्यांगजनो की मांगो को पुरा कराने की अपेक्षा की है|वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांगजनो की मांगो के समर्थन मे सत्ता पक्ष व विपक्ष के जन प्रतिनिधियों के माध्यम से मांगो को पुरा करवाने की पहल कि है|

आज ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार,आनन्द तिवारी,अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, दिलीप कुमार, गौरव कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, कमलेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, बंगाली शर्मा, पुष्पेन्द सिंह, प्रेम कुमार तिवारी, अवतंस सिंह आदि शामिल थे|

*छत्रपति शाहूजी महाराज के कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार मलेशिया में करेंगे निर्णायक की भूमिका*


कानपुर। 23 जुलाई तक मलेशिया के मरका में 19वीं सीनियर एशियन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन एशियन कराटे फेडरेशन द्वारा मलेशिया में किया जा रहा है जिसमें छत्रपति शाहूजी महाराज के कराटे प्रशिक्षक विजय कुमार भारतीय दल की तरफ से निर्णय की भूमिका अदा करेंगे।

विजय कुमार का चयन कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की मेंटर शिहान भरत शर्मा जी द्वारा किया गया इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी ने विजय को बधाई दी और कहा विश्वविद्यालय में हर संभव खेल को बढ़ाने का प्रयास लगातार करते रहेंगे |

डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स के सचिव डॉ आशीष कटियार एवं विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सरवन तथा कोचो को ने विजय कुमार को बधाई दी विजय कुमार 18 जुलाई को कानपुर से मलेशिया के लिए रवाना होंगे , उत्तर प्रदेश कराटे संघ के महासचिव जसपाल जी और कानपुर कराटे संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने उनको बधाई दी कानपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ रजत दीक्षित ने शुभकामनाएं दी|

*बिल्हौर घाटमपुर के पत्रावलियों की नगर वापसी को अधिवक्ताओं का धरना*


कानपुर।अधिवक्ताओं ने शताब्दी गेट पर धरना दे दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी गजट का क्रियान्वन करा पत्रावलियों की माती से नगर वापसी की मांग की।अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन पंडित रवीन्द्र शर्मा संयोजक बिल्हौर घाटमपुर संघर्स समिति के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने मूसलाधार बारिश के मध्य उपस्थित हो धरना दिया।

धरने में बोलते हुए ने रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि बिल्हौर घाटमपुर के न्याय क्षेत्र वापसी के वर्ष 2013 से चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल ने गजट 14 जून 2019 जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया था किंतु गजट का क्रियान्वयन नही हुआ।

हमारे गजट के क्रियान्वयन के प्रतिवेदनो पर राज्यपाल के निर्देश पर पहले उप सचिव न्याय विभाग के अरुण कुमार राय फिर विशेष सचिव शासन संजय कुमार वर्मा ने गजट क्रियान्वन हेतु महानिबंधक उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजें गए किंतु अभी तक क्रियान्वन नही हुआ है।

प्रमुख रूप से पी के चतुर्वेदी अश्वनी आनंद मो कादिर राम शंकर मिश्र अशोक श्रीवास्तव संजीव कपूर कांत मिश्र मो तौहीद श्याम श्रीवास्तव रामेंद्र कटियार प्रमोद द्विवेदी राम जी दुबे देवेंद्र शर्मा पवन तिवारी सुशील सिंह रतन अग्रवाल राकेश सिद्धार्थ विवेक हिंदू शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा प्रतीक शुक्ला अंकुर गोयल ओ पी दुबे आदि रहे।

*पुलिस आयुक्त से 107/116 सीआरपीसी आदि के मुकदमों की सुनवाई पुलिस लाइन में करने की मांग*


कानपुर।अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने पुलिस आयुक्त से 107/116 सीआरपीसी आदि के मुकदमों की सुनवाई पुलिस लाइन में करने की मांग की।

आज अधिवक्तागण पुलिस कमिश्नरेट के मुकदमो की सुनवाई पुलिस लाइन में किए जाने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर बोलते हुए लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद 107/116/151 cr p c आदि के मुकदमों की सुनवाई पुलिस लाइन में होती थी न्यायालय परिसर बगल में होने से वादकारियों को सारे प्रपत्र और अधिवक्ताओ की सुलभता थी फिर जोनवार सुनवाई की जाने लगी।

जहां आवश्यक कागजात तक नहीं मिलते है कागजात लेने वादकारियों को कचहरी आना पड़ता है और अधिवक्ताओं को लाने ले जाने में बहुत अधिक व्यय करना पड़ रहा है। जो वादकारी का हित सर्वोच्च सिद्धांत के विपरीत है और जोनवार अधिवक्ताओं को भी आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

एक तरफ प्रदेश सरकार सस्ते और सुलभ न्याय के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। वही जोनवार सुनवाई होने से वादकारियों का पहले से अधिक खर्च हो रहा है।

संघर्ष समित सचिव राघव नारायण तिवारी ने ज्ञापन देते हुए पुलिस आयुक्त से आग्रह किया कि वह अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर सस्ते और सुलभ न्याय के लिए 107/116 /145 cr p c आदि के मुकदमों की सुनवाई पूर्व की तरह पुलिस लाइन में किए जाने का आदेश कर वादकारियों और अधिवक्ताओं को दिन प्रतिदिन होने वाले कष्ट से छुटकारा दिलाएं।

पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि हम वादकारियों और अधिवक्ताओं के हित को ध्यान मे रखते हुए आदेश करेंगे।

प्रमुख रूप से अश्वनी आनंद मनोज त्रिपाठी संजीव कपूर पुनीत शर्मा सुशील सिंह मो तौहीद नमन गुप्ता रजनीश भट्ट ईशान अवस्थी जय मिश्रा राकेश सिद्धार्थ संदीप सोनकर कन्हैया द्विवेदी यश दीप पांडे इंद्रेश मिश्रा आदि रहे।

*12 सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा*


कानपुर। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा कानपुर मंडल के संयोजक अरविंद कुरील की अध्यक्षता व रमाकांत मिश्र मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु लगभग सभी विभागो के संगठनों के पदाधिकारियों ने सैकड़ों की संख्या में हैलट अस्पताल कानपुर से बस स्टेशन चुन्नीगंज कानपुर तक मोटर साइकिल रैली निकाल कर सरकार का ध्यानाकृष्ट किया।

अरविंद कुरील रमाकांत मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी 12 सूत्रीय मांगों पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश से हुई वार्ता में बनी सहमति के बावजूद अभी तक शासनादेश निर्गत नहीं किये गये जिन मांगों पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ना है। उनका भी निराकरण अभी तक नहीं किया पुरानी पेंशन ,रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने के बजाय रिक्त समाप्त किये जा रहे हैं ।

तदर्थ प्राथमिक,माध्यमिक शिक्षकों का विनयमितीकरण , संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के बजाय कई विभागो में जेम पोर्टल के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा लागू की जा रही है। स्थानांतरण नीति में श्रमिक प्रतिनिधियों को छूटों समाप्त कर दी गई है जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

 इसके बावजूद यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में किसी बड़े आन्दोलन पर विचार किया जाएगा। रैली समापन के दौरान जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरविंद कुरील, रमाकांत मिश्र, शैलेन्द्र द्विवेदी, राहुल मिश्र, सुरेन्द्र सिंह सेंगर, मोहम्मद शाकिर खान, नीरज दीक्षित,आर बी गौतम, अखिलेश मिश्र,के पी सिंह गुर्जर, मोतीलाल यादव,इन्तेखाब आलम खान,संजय बौद्ध, मंशा सिंह आदि तमाम नेताओ ने अपने विचार व्यक्त किये।

*मोबाइल चोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार*


कानपुर। पुलिस आयुक्त व पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कानपुर नगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक कलक्टरगंज के कुशल परिवेक्षण में थाना कलक्टरगंज की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौ.फैन पुत्र फरदीन निवासी मीरपुर कमेला 35 सैय्यद बाला की मजार के पास धाना रेलबाजार कानपुर नगर उम्र लगभग 22 वर्ष को दौराने चैकिंग 11.07.2023 को समय करीब 20.05 बजे सीपीसी मालगोदाम गेट नं0 4 के सामने रेलवे रोड नयागंज थाना कलक्टरगंज से गिरफ्तार किया गया।

तीन टच स्क्रीन फोन बंद हालत में बरामद किये गये। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।नाम पता अभियुक्त-गिरफ्तार करने वाली टीम- प्र0नि0 रामजनम सिंह गौतम थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर,अनि गौरव अत्री थाना कलक्टरंगज कानपुर नगर उ0नि0 अरुण कुमार थाना कलक्टरंगज कानपुर नगर हे0का0957 फिरोज आलम थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर का) 435 विनय मलिक थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर का) 799 रोहित अहिरवार धाना कलक्टरगंज कानपुर नगर उपस्थित रहे।

*यूनिवर्सल ग्रांड 7 जिम का शुभारंभ*


कानपुर।अफीम कोठी चौराहा स्थित यूनिवर्सल ग्रांड 7 जिम के भव्य उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद (निरंजनी अखाडा) के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री/प्रवक्ता डॉ.रोहित सक्सेना एवं कॉरपरेट स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर विशिष्ट अतिथि और अंतराष्ट्रीय मशहूर बॉडी बिल्डर दीपक नन्दा एवं उनकी पत्नी रूपल नन्दा बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट मौजूद रहे।

ज़िम का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काट कर किया,साथ ही युवाओं को संदेश के रुप मे डॉ.रोहित सक्सेना ने कहा कि खिलाडियो को सलाह है कि वो जल्दी बॉड़ी बनाने के चक्कर मे मिलावटी समानो और गलत दवाओं के झांसे मे ना आये,इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं और युवाओं पर इसका गलत असर पड रहा है।

सरकार की निगाह ऐसे लोगों पर है जो युवाओं मे गलत आदतें और मिलावटी प्रोडक्ट की सप्लाई कर रहे हैं उनके खिलाफ बडी मुहीम चलाई जायेगी।साथ ही जिम के मालिक साहिबे आलम और कानपुर के सलमान राइस आलम को अभूतपूर्व काम और नए ज़िम की शुभकामनाए दी।विजय कपूर ने कहा कि वो सभी खिलडियो के साथ हैं और जरूरत पडने पर सभी की किसी भी स्तर पर जा कर मदद करने को हमेशा साथ हैं,बस खिलाडी शहर और देश का नाम रौशन करें।

दीपक नन्दा और रूपल नन्दा ने कानपुर मे मिले प्यार की बहुत सरहना की और वादा किया की वो लगातार कानपुर आकार यहा के खिलडियो को प्रेरित और शिक्षित करने का काम करते रहेगे और बार-बार कानपुर आते रहेंगे।जिम के मालिक सहिबे आलम,राइस आलम , कोच इमरान,सकिब ने सभी अतिथियो को आने के लिए धन्यवाद दिया और सम्मानित किया।

सहिबे ने कहा के शहर और प्रदेश के लोगो को फिट करने के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे।

*तहसील कर्मियों के आगे भगवान भी मजबूर, जानिए क्या है पूरा मामला*


फतेहपुर। तहसील कर्मियों के खेल के चलते हनुमंत लाल जी महाराज मंदिर की मूर्तियां चबूतरे पर पड़ी गर्मी बरसात एवं सर्दी झेलने को मजबूर हैं यही नहीं कब्जेदारों ने मंदिर में आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है।

मंदिर का प्रबंध तंत्र अवैध कब्जा हटवाने एवं मंदिर निर्माण अपने पास की जमीन पर करवाने हेतु मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, कमिश्नरी तक में गुहार लगा चुका है लेकिन तहसील कर्मियों के खेल के आगे सभी फेल हैं और कलयुग में भगवान भी ऐसे लोगों के सामने खुले में रहने को मजबूर हैं।

सूत्रों के अनुसार ग्राम औंग तहसील बिंदकी जनपद फतेहपुर में पैतृक मकान जीटी रोड के किनारे श्री हनुमंत लाल जी महाराज मंदिर लगभग 65 वर्ष पूर्व से बना हुआ था जो जीटी रोड के चौड़ीकरण की परिधि में आने पर मंदिर में स्थापित भगवान श्री हनुमंत लाल जी मंदिर के मूर्तियों को ओम के स्वयं की आराजी संख्या 360 की लगभग 13 बिस्वा के आंशिक भाग पर चबूतरा बनाकर रख दिया गया और 15 दिसंबर 21 को मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया जो उप जिला अधिकारी बिंदकी के आदेश बताकर प्रभारी अधिकारी थाना औग ने रुकवा दिया था।

जिला अधिकारी फतेहपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में मंदिर के सर्व राह कार्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बहादुर शर्मा ने बताया कि तब भगवान की मूर्तियां खुले आसमान के नीचे ही रखी हुई हैं सीमांकन कर कब्जा दिलाए जाने की मांग को लेकर मंदिर के प्रबंध तंत्र ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में प्रार्थना पत्र देकर लाया तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिए गए लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की की धारा 24 के अंतर्गत वाद दाखिल करने को निर्देशित किया गया न्यायालय के निर्देश पर कच्ची नाव का सीमांकन न्यायालय के माध्यम से कराया गया जिसे आरोपियों कब्जेदारों ने सीमांकन रेखाओं को पुनः नष्ट कर दिया।

आरोपियों ने अतिरिक्त जिलाधिकारी फतेहपुर को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि आराजी संख्या 307 से उन्हें कोई लेना देना नहीं है इसके बावजूद भी आराजी संख्या 307 का सीमांकन नहीं कराया गया और न ही कब्जे वापस दिलाए गए।