/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz चाणक्य आईएएस एकेडमी ने सफलता पूर्वक तय की 20 वर्षों का सफर Ranchi
चाणक्य आईएएस एकेडमी ने सफलता पूर्वक तय की 20 वर्षों का सफर


राँची: आईएएस की तैयारी के लिए रांची में एक ऐसी संस्था है जिसका नाम है चाणक्य आईएएस एकेडमी। अपने जीवन के कैरियर को एक बेहतर मुकाम तक पहुंचाना है तो सबसे पहले उपलब्ध अवसरों की जानकारी के लिए खुद की रूचि को जानना, व्यक्तित्व को समझना और उसके अनुसार कैरियर का चुनाव करना आवश्यक होता है।

 रांची में पिछले 20 वर्षों से यहां संचालित चाणक्य आईएएस अकैडमी एक ऐसी संस्था है जो छात्र-छात्राओं को यूपीएससी की संपूर्ण तैयारी करवाती है। 10+2 के छात्र-छात्राएं जो अपने जीवन और व्यक्तित्व के हिसाब से कैरियर चुनाव को लेकर उत्सुक है और मिलना चाहते हैं तो चाणक्य आईएएस एकेडमी के शाखा रांची में मिल सकते हैं मिलने वाले छात्र छात्राओं को उनके जीवन के बेहतर कैरियर की दिशा बताई जाएगी। 

आज चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता कर सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि हर छात्र का प्रतिभा क्षमता अलग अलग होता है वह अपने अनुसार अपने कैरियर का चुनाव करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए 10+2 के बाद अपने कैरियर का चुनाव करना बहुत ही महत्वपूर्ण है यही वह समय होता है जब वह अपने पूरे जीवन काल को निर्धारित कर लेता हैं कि वह अपने जीवन को किस ऊंचाइयों तक ले जाना चाहेंगा।

इरबा स्थित हाजी एहसान अंसारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा होगा आज


राँची: मैट्रिक व इंटरमीडिएट पास छात्र-छात्राओं के लिए इरबा स्थित हाजी एहसान अंसारी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से 16 जुलाई 2023 दिन रविवार को प्रातः नौ बजे से फाॅर्मेसी व पैरामेडिकल के बीएमएलटी, डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट, क्रिटिकल केयर, रेडियो इमेजिंस, एनेस्थीसिया, इसीजी टेक्नीशियन, ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट, ड्रेसर व डी फाॅर्मा जैसे कई कोर्स के लिए छात्रवृत्ति की परीक्षा का आयोजन फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ फाॅर्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज इरबा में आयोजित की गयी है. 

कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि छात्रवृत्ति की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा कॉलेज फीस में छूट दी जायेगी. साथ ही कोरोना काल में जिन छात्रों के माता-पिता का निधन हो गया हो वैसे पांच बच्चों को संस्थान उनकी पूरी पढ़ाई की जिम्मेदारी लेगा.

लायंस क्लब ऑफ रांची का 64 वां पदस्थापना समारोह आज,कार्यक्रम रांची क्लब स्थित लायंस क्लब हॉल में आयोजित होगा


रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची का 64 वां पदस्थापना समारोह रविवार को दिन के 10:30 बजे रांची क्लब स्थित लायंस क्लब हॉल में मनाया जायेगा . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष मदन मोहन बरियार उपस्थित रहेंगे. उदघाटन जिला पाल कमल जैन व परिचय पूर्व जिला पाल कमल जैन करेंगे. 

क्लब के मीडिया प्रभारी लायन श्याम सुंदर शर्मा ने सभी लायन सदस्यों से आग्रह किया है कि वह कार्यक्रम में शामिल हो.

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रिया कानगो तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव शनिवार को धनबाद पहुंचेंगी


सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्रा के साथ बदसलूकी और आत्महत्या का समीक्षा करेगी

धनबाद . राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रिया कानगो तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव शनिवार को धनबाद पहुंचेंगी. 

दोनों ही टीमें 15 जुलाई को संत जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी में पिछले दिनों उषा कुमारी नामक छात्रा के आत्महत्या मामले की जांच करेंगी. स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा बिंदी लगाये जाने पर फटकार के कारण उषा ने आत्महत्या कर ली थी. 

बाल संरक्षण आयोग की टीम कल यहां वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी. राज्य आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार शाम को ही धनबाद पहुंची. जबकि आयोग के सदस्य सुनील वर्मा यहां से देवघर गये. शनिवार को देवघर में राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिसीव कर धनबाद ले कर आयेंगे.

खलारी: आजसू पार्टी शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय हल्ला बोल व धरना प्रदर्शन करेगी


खलारी. खलारी आजसू पार्टी शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय हल्ला बोल व धरना प्रदर्शन करेगी. 

पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की विफलता, व्याप्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के विरोध में आजसू ने एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन व हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के वरीय पदाधिकारी सहित प्रखंड व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, आजसू पार्टी के सदस्य आदि शमिल होंगे.

आज राज्य के टेट सफल पारा शिक्षक सीएम आवास का घेराव करेंगे


रांची. राज्य के टेट सफल पारा शिक्षक शनिवार को सीएम आवास का घेराव करेंगे. टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के महासचिव मोहन मंडल ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. टेट सफल पारा शिक्षक वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं. शिक्षक मोरहाबादी मैदान में जमा होंगे और फिर वहां से जुलूस की शक्ल में सीएम आवास के घेराव के लिए जायेंगे.

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का लिया आज पदभार

राँची: बिजेपी आलाकमान ने 2024 के चुनाव को देखते हुए जहां झारखंड में अपनी स्थिति मज़बूत बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमो के जरिये तैयारी शुरू कर दी है वहीं भाजपा ने झारखंड समेत कुछ राज्यों के प्रदेश की कमान भी मज़बूत हाथों में देना शुरू कर दी है।भाजपा के इसी नीति के तहत झारखंड भाजपा की बागडोर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को सौंपा है।

आज बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद का प्रभार ग्रहण किया. वे सबसे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यालय में पूजा की. उसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष।की जिम्मेवारी ली।

रांची गैलेक्सिया मॉल के समीप संजय सिंह हत्याकांड का खुलासा : अपराधियों ने बतायी पूरी कहानी, जेल से ही रची थी साजिश


रांची:- सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के गैलेक्सिया मॉल के समीप कमल भूषण के अकाउंटेंट संजस सिंह हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है। इस मामले में महिला समेत पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। कमल भूषण हत्याकांड के आरोपी रांची के बिरसा कारागार में बंद डब्ल्यू कुजूर और राहुल कुजूर निकला।

संजय सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 5 जुलाई 2023 को देवी मंडप रोड स्थित संध्या करीब 4:15 बजे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी। इसके बाद सिटी एसपी के नियंत्रण में एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए, सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा। इसके बाद इनसे पूछताछ की गई। इसी पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

 यह हत्याकांड कमल भूषण हत्याकांड में होटवार जेल में बंद डब्लू कुजुर और राहुल कुजूर के द्वारा कराई गई है। इस घटना को अंजाम देने में डब्लू कुजूर की पत्नी सुशीला कुजुर के द्वारा साहिल बाड़ा के माध्यम से दोनों शूटरों को पैसा दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शूटरों ने हथियार को छुपाने के लिए विवेक कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू को दिया था। पुलिस ने इस हथियार को भी बरामद कर लिया है।

 

रांची पुलिस ने इस मामले में मधुकम निवासी संदीप कुमार प्रसाद पिता सहदेव प्रसाद, शास्त्री चौक मधुबन निवासी आकाश कुमार वर्मा उर्फ शिवा पिता दीपक वर्मा, चूना भट्ठा निवासी विवेक कुमार शर्मा, उर्फ गुड्डू पिता स्व0 जगनरायण शर्मा, सुखदेव नगर के देवी मंडप रोड निवासी सुशीला कुजुर पति डब्ल्यू कुजूर और सदर थाना क्षेत्र के खोराटोली निवासी साहिल बाड़ा पिता वैभव बाड़ा को गिरफ्तार किया।

एसटी-एससी और पिछड़े वर्ग के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा आज हो जायेगी समाप्त


रांची; कल्याण विभाग द्वारा एसटी-एससी और पिछड़ा वर्ग के बच्चों को आवासीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले घंटी आधारित शिक्षकों की सेवा अवधि 14 जुलाई को खत्म हो रही है. राज्यभर में इन वर्गों के लिए विशेष तौर पर संचालित उच्च विद्यालय, प्लस टू विद्यालय, एकलव्य और आश्रम विद्यालय में करीब 358 घंटी आधारित शिक्षक कार्यरत हैं. 

पिछले वर्ष 15 जुलाई को इन शिक्षकों को एक वर्ष का अवधि विस्तार दिया गया था. इन शिक्षकों के वेतन मद में राज्य सरकार को करीब नौ करोड़ का वार्षिक व्यय आता है. 

इधर, पिछले 27 जुलाई को विभागीय अधिकारियों के साथ सचिव की हुई बैठक में इन शिक्षकों को सेवा विस्तार दिये जाने का मामला सामने आया था.

 विभागीय सचिव ने कहा था कि उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अवधि विस्तार का निर्णय लिया जायेगा. विभिन्न जिलों में अवस्थित विद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षकों का चयन भी उपायुक्त द्वारा गठित समिति ने ही किया है.

 फिलहाल शिक्षकों को अवधि विस्तार देने का आदेश नहीं मिला है. इससे शिक्षकों में संशय की स्थिति बनी हुई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 14 जुलाई से विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे

रांची. .मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 जुलाई से विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे यह बैठक 26 जुलाई तक चलेगी. सीएम 14 जुलाई को स्कूली शिवक्षा एवं साक्षरता विभाग, 20 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग, 21 जुलाई को ग्रामीण विकास विभाग, 24 जुलाई को कृषि विभाग एवं 26 जुलाई को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की समीक्षा करेंगे. सभी बैठक प्रोजेक्ट भवन में दिन के एक बजे से निर्धारित तिथि को होगी.