/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537789821678485.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537789821678485.png StreetBuzz जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन Kishanganj
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया|

जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन श्रीमती फरजाना बेगम तथा श्रीमती रचना कुमारी के द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला संबंधी कानून, महिला एवं संविधान, परिवार लॉ, दीवानी एवं फौजदारी लॉ, श्रम अधिनियम, पी०एन०डी०टी० आदि तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दीये जाने वाले मुफ्त विधिक सेवा के संबंध में बताया गया| 

जागरूकता कार्यक्रम में जीविका दीदी, आँगनबाड़ी सेविका तथा अन्य महिलाओं ने भाग लिया | इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुरगंज प्रखंड के पारा विधिक स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ|

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

तीसरा राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने किशनगंज के खिलाड़ी रवाना

औरंगाबाद : प्रदेश के गोपालगंज जिले में आयोजित तीसरा राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किशनगंज के 18 खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी खिलाड़ी आज शुक्रवार को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोपालगंज के लिए रवाना हुए। 

कोच अनवारूल हक के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी रवाना हुए। अच्छे प्रदर्शन करने वाले

खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए इस चैंपियनशिप में रवाना किया गया है।

चैंपियनशिप गोपालगंज के अम्बेडकर भवन में 15 और 16 जुलाई तक खेला जाएगा। जिसमें बिहार के हर जिले से खिलाड़ी भाग लेंगे। 

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के अध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन, कोषाध्यक्ष मो. तस्लीम, संयुक्त सचिव मो. अंजर आलम, उपाध्यक्ष धनशयम कुमार, मो. नसीम अख्तर और दयानन्द कुमार ने तमामखिलाड़ियों को रवाना करते हुए पदक जितने की शुभकामनाएं दी। साथ ही किशनगंज के खिलाडियो के बारे में कहा आप अपना बेस्ट दे और किशनगंज का नाम भी ताइक्वांडो क्षेत्र में राष्ट्रीय, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाएं।

टीम में शामिल खिलाड़ी

बालक वर्ग : अभय कुमार, मो. रिजवान, विक्की तिवारी विकरम, कुनाल भाटी, हरदीप शर्मा, अयुष राज ,कृष , कारण, फरहद आलम, अयान अंसारी, आनन्द प्रकाश, यक्षित। 

बालिका वर्ग : भारती कुमारी, श्वेता कुमारी, कशिश, पायल कुमारी।

कोच सह सचिव: अनवारूल हक।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

सदर अस्पताल परिसर, किशनगंज में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा सदर अस्पताल परिसर, किशनगंज में महिलाओं के जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

विधिक जागरूकता शिविर में श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने महिला से संबंधित कई कानूनों पर चर्चा किए साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने मुफ्त विधिक सेवा के संबंध में भी महिलाओं को जानकारी दिए |

    

जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन श्रीमती फरजाना बेगम तथा श्रीमती रचना कुमारी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून, महिला एवं संविधान, परिवार लॉ, दीवानी एवं फौजदारी लॉ, श्रम अधिनियम, पी०एन०डी०टी० एक्ट आदि पर जानकारी दिए।

उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डॉ अनवर हुसैन , डॉ मंजर आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रकीब आलम आदि ने ने भी महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया।

जागरूकता कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आँगनबाड़ी सेविका तथा ए०एन०एम० छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।

ज्ञात हो की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा दिनांक 12.07.2023 से दिनांक 31.07.2023 के बीच किशनगंज जिला में महिलाओं को जागरुक करने हेतु 03 विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

इसी कड़ी में दूसरा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक – 14.07.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में किया जाएगा एवं तीसरा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 30.07.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे रचना भवन, किशनगंज में किया जाएगा।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नशामुक्ति को लेकर जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन, दी गई कई अहम जानकारी

किशनगंज : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के द्वारा रविवार को बहादुरगंज प्रखंड के निशंद्रा पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया| 

इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता श्री राज कुमार साह तथा पारा विधिक स्वयं सेवक श्री सलमान खुर्शीद के द्वारा आम लोगों को नालसा की नशा उन्मूलन योजना 2015, मध्यस्था से निपटाए जाने वाले मामले, जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने की विधि, राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ-साथ अन्य कानूनी जानकारियां दी गई | 

किशनगंज जिला में दिनांक 4 जुलाई से 6 जुलाई तक आने वाले मोबाइल लोक अदालत के संदर्भ में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई | पैनल अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि दिनांक 4 जुलाई 2023 को कोचाधामन प्रखंड कार्यालय परिसर में, दिनांक 5 जुलाई 2023 को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में एवं दिनांक 6 जुलाई 2023 को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में मोबाइल लोक अदालत का आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के सुलहनीय वादों/ मामलों का निपटारा आपसी समझौता से किया जाएगा l 

जागरूकता शिविर को सफल बनाने में निशंद्रा पंचायत भवन के मुखिया नासिर आलम, उप मुखिया अबसार, समिति मुनाजिर अंसारी तथा सदस्य गुलशेड, मोजीब एवं ग्रामीणों की अहम भूमिका रही | 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से आज एक अभ्यास मैच में रायगंज 3 विकेट से विजयी

मुजफ्फरपुर: उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से आज एक अभ्यास मैच उत्तर दिनाजपुर डिस्टिक क्रिकेट केम्प बनाम टारगेट क्रिकेट एकेडमी किशनगंज के बीच टर्फ विकेट पर रायगंज स्टेडियम में 40/40 ओवरों का खेला गया टारगेट क्रिकेट एकेडमी किशनगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन बनाए जिसमें पंचम कुमार ने 34 इनाम जमील ने 31 अहान प्रथम ने 17 एवं सॉरीया कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया।

वही उत्तर दिनाजपुर डिस्टिक क्रिकेट केम्प की ओर से गेंदबाजी करते हुए मानव मजूमदार ने चार विकेट समृद्धा ने 3 विकेट जैनेंद्र ने दो विकेट एवं आदित्य ने 1 विकेट हासिल किया 123 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर दिनाजपुर डिस्ट्रिक्ट कैंप 25.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें सुजीत दास ने 34 जैनेंद्र ने 24 एवं जॉय साह ने 21 रनों का योगदान दिया।

वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी किशनगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए इनाम जमील ने दो विकेट सौर्य कुमार ने 2 विकेट प्रियांशु कुमार ने दो विकेट एवं रोहन जोगी ने एक विकेट हासिल किया 4 विकेट लेने वाले मानव मजूमदार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 मैन ऑफ द मैच मानव मजूमदार को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के मैच के अंपायर थे रिदम सरकार एवं सजल हालदार। मौके पर रायगंज क्रिकेट एसोसिएशन के कोच संजीव दत्ता किशनगंज के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश साह मौजूद थे।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

जनसंख्या नियंत्रण के उपायों की मजबूती को ले संचालित होगा विशेष अभियान

किशनगंज , 23 जून । बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 27 जून से 31 जुलाई के बीच जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता, परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न सेवाओं की जानकारी व योग्य दंपतियों को इच्छानुसार संबंधित सेवाएं उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम की सफलता को लेकर संबंधित अन्य विभागों से जरूरी मदद ली जायेगी। आम जनों को परिवार नियोजन सेवाओं के इस्तेमाल के लिये प्रेरित करने में संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी व विकास मित्रों का सहयोग लिया जायेगा। 

सामूहिक प्रयास से होगा कार्यक्रम सफल -

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर 24 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा व 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान परिवार नियोजन के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं जैसे कापर टी, गर्भ निरोधक सुई, बंध्याकरण व नसबंदी के साथ गर्भ निरोधक गोलियों व अन्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित कराने में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्था सहित संबंधित सरकारी विभागों से अपेक्षित सहयोग लिया जायेगा।  

59.7 प्रतिशत महिलाओं ने चुना आधुनिक तरीका:  

सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया परिवार नियोजन की तस्वीर बदलने में जिले की महिलाएं आगे हैं। जिला में 15 से 49 वर्ष की विवाहित महिलाओं में परिवार नियोजन के आधुनिक साधनों का इस्तेमाल पूर्व की तुलना में बढ़ा है। वर्ष 2019-20 की राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे रिपोर्ट-5 के मुताबिक वर्तमान में 59.7 प्रतिशत महिलाएं परिवार नियोजन के आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। जबकि एनएफएचएस-4 में यह महज 34 प्रतिशत था। वहीं 44 प्रतिशत महिलाओं ने बंध्याकरण चुना जो पूर्व में 32 प्रतिशत था। पुरुषों में कंडोम का इस्तेमाल बढ़ा है।

नई रिपोर्ट में सौ में से लगभग सात लोग गर्भनिरोध के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। जबकि पूर्व में यह 1 प्रतिशत ही था।पिछले पाँच साल में ऐसे परिवारों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। फिलहाल 46 फीसदी योग्य महिलाएं परिवार नियोजन संबंधी उपाय अपना रही हैं। लगभग 36 फीसदी लोग परिवार नियोजन के लिये अस्थायी विकल्प अपनाते हैं। जबकि परिवार नियोजन संबंधी अस्थायी उपायों के प्रति लोगों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के उपाय जैसे पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण, गर्भनिरोधक गोलियां, इंजेक्शन, निरोध सहित अन्य उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आशाकर्मियों की मदद से योग्य दंपतियों को चिह्नित किया जा रहा है। इच्छुक दंपतियों को 11 से 31 जुलाई के बीच संचालित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत जरूरी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

परिवार नियोजन उपाय अपनाने पर लाभुक व उत्प्रेरक को दी जाती है प्रोत्साहन राशि -

जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी संसाधन से जुड़ी सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध है। इतना ही नहीं, इन उपायों को अपनाने पर लाभुक को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी के लिये लाभुक को 3000 रुपये व उत्प्रेरक को 400 रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वहीं महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को 2000 व उत्प्रेरक को 300 रुपये देने का प्रावधान है। इसी तरह प्रसव के उपरांत बंध्याकरण के लाभार्थी को 3000 रुपये, उत्प्रेरक को 400 रुपये दिये जाते हैं। प्रसव उपरांत कॉपर-टी लगाने के लिये लाभार्थी को 300 व उत्प्रेरक को 150, गर्भपात के उपरांत कॉपर-टी लगाने के लिये लाभार्थी को 300 व उत्प्रेरक को 150 रुपये व गर्भनिरोधक सुई लगाने पर लाभार्थी को 100 रुपये व उत्प्रेरक को 100 रुपये बतौर सहायता राशि दी जाती है।

छोटा परिवार के महत्व से कराया जायेगा अवगत -

डीडीए सुमन सिन्हा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य हम दो हमारे दो के लक्ष्य को हासिल करना है। इस दौरान आम लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण की जरूरत, सही उम्र में शादी का महत्व, दो बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर, छोटे परिवार का लाभ, मां व शिशु स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये गर्भनिरोधक उपाय अपनाने को लेकर जरूरी परामर्श के प्रति जागरूक किया जाना है। साथ ही सुलभता पूर्वक लोगों को इससे जुड़ी सेवाएं उपलब्ध करानी है। किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

शानदार गेंदबाजी की बदौलत टारगेट क्रिकेट एकैडमी जूनियर 48 रनों से विजयी

किशनगंज - एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ठाकुरगंज बनाम टारगेट क्रिकेट अकैडमी जूनियर के बीच आज ठाकुरगंज क्लब मैदान में 30/30 ओवरों का एक अभ्यास मैच ठाकुरगंज क्लब के सौजन्य से आयोजित किया गया। 

एकलव्य क्रिकेट एकेडमी के कप्तान रवि कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने सभी विकेट खोकर 25.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाए। जिसमें सौर्य कुमार ने 27 रन आरिज ने 12 रन एवं नैरित ने 8 रनों का योगदान दिया। 

वही एकलव्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 4 विकेट रवि कुमार ने 2 विकेट एवं उदय अविनाश युवराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

111 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकलव्य क्रिकेट एकेडमी टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन ही बना सकी। जिसमें मानव ने 16 किशन ने 16 एवं रवि ने 10 रनों का योगदान दिया। 

वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नैरित दास ने 6 विकेट सौर्य कुमार ने 2 विकेट एवं प्रियांशु ने 2 विकेट हासिल किया। शानदार गेंदबाजी 5.5ओवर 11 रन खर्च कर 6 विकेट लेने वाले टारगेट क्रिकेट एकेडमी जूनियर के नेरित दास को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच नैरित को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।  

इस मौके पर टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर ने बताया किशनगंज जिले में प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नहीं है। बच्चे मेहनत कर रहे हैं दिन पर दिन बच्चों का मेहनत भी नजर आ रहा है। हमारी कोशिश है कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास के साथ मैच भी खेलाया जाए।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर खेल भवन-सह- व्यायामशाला में योग कार्यक्रम का किया गया आयोजन, डीएम ने लोगों से कही यह बात

किशनगंज : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को खेल भवन - सह - व्यायामशाला किशनगंज में डीएम श्रीकांत शास्त्री की उपस्थिति में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन और जिला गंगा समिति के साथ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग प्राप्त हुआ। 

  

जिलाधिकारी ने सबको अपने स्वस्थ्य जीवन हेतु योग अपनाने की बात कही। करें योग रहे निरोग की तर्ज पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी समेत आम जन सभी ने खेल भवन में आयोजित योग में भाग लिया।

  

कार्यक्रम में स्पर्श गुप्ता उप विकास आयुक्त,अनुज कुमार अपर जिला दंडाधिकारी,संदीप कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अमिताभ कुमार गुप्ता अनुमंडलाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, आभाष कुमार (मिक्की साहा)सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,स्थानीय स्पोर्ट्स पर्सन,आम नागरिक काफी संख्या में उपस्थित रहे।          

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

नालंदा में क्षेत्रीय स्तरीय पर आयोजित हो रहे योगा फेस्ट कार्यक्रम मे बतौर प्रतिभागी शामिल होने के लिए किशनगंज की टीम हुई रवाना

किशनगंज : राज्य मुख्यालय पटना के पत्र के आलोक मे किशनगंज जिले से आठ सदस्यीय स्काउट एवं गाइड की टीम को जिला सचिव अबू रेहान ने हरि झंडी दिखाकर पांच दिवसीय योगा फेस्ट शिविर नालंदा मे भाग लेने हेतु रवाना किया.

जानकारी देते हुए जिला सचिव अबू रेहान ने बताया की उक्त शिविर दिनांक 19/06/23से 23/06/23 तक नालंदा मे आयोजित की गई है. जहाँ इस शिविर मे कई राज्य के प्रतिभागी के सम्मलित होने की संभावना है.

इस टीम मे टीम लीडर के रूप मे जिला संगठन आयुक्त किशनगंज सुशील कुमार गुप्ता, जिला स्काउट प्रदीप कुमार साह, देवाशीष चटर्जी, मनीष रंजन, अभिजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, जिला गाइड सीमा कुमारी मौजूद रहे. 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

12 वी वाहिनी एसएसबी किशनगंज के प्रांगण में मनाया गया विश्व रक्त दान दिवस, बल के सदस्यों ने बढ़-चढकर लिया हिस्सा

किशनगंज : आज 14 जून को 12 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज के प्रांगण में विश्व रक्त दान दिवस मनाया गया जिसमें बल के सदस्यों ने बढ चढ कर हिसा लिया और वाहिनी के 40 बल सदस्यों ने रक्त दान किया।  

इस रक्त दान महोत्सव में 12 वीं वाहिनी के अधिकारी श्री काईखो अतिखो, कार्यवाहक कमांडेंट, डॉक्टर आर आर अंसारी, कमांडेंट चिकित्सा , श्री पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट संचार, श्री सतपाल शर्मा, सहयक कमांडेंटऔर अन्य बलकर्मी शामिल रहे।  

साथ में सदर हॉस्पिटल किशनगंज से डॉक्टर सुरेश प्रसाद एसी एम ओ और डॉक्टर मंजर आलम और उनकी टीम तथा रेडक्रॉस संस्था से श्री मिकी शाह और उनकी टीम इस रक्त दान अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट